Sad Shayari Status in Hindi सैड शायरी स्टेटस हिन्दी
Sad Shayari Status in Hindi सैड शायरी स्टेटस हिन्दी के इस Best Shayari के Collection में आपका स्वागत है दोस्तों …
कितनी आसानी से कह दिया तुमने…
कि बस तुम अब मुझे भूल जाओ…
साफ-साफ लफ्जों में कह दिया होता…
कि बहुत जी लिए हो अब तुम मर जाओ…
कसम से तुझे पाने की ख्वाहिश तो बहुत थी मगर…
मुझे तुझसे दुर करने की दुआ करने वाले ज्यादा निकले…
हमारे चले जाने के बाद ये समुंदर भी पूछेगा तुमसे…
कहाँ चला गया वो शख्स जो तन्हाई मे आकर…
रो रो कर बस तुम्हारा ही नाम लिखा करता था…
वक़्त के मोड़ पर ये कैसा समय आया है…
जख्म दिल का जुबान पर आया है…
न रोते थे कभी काँटों की चुभन से…
आज न जाने क्यों फूलों को रोना आया है…
रोने की सजा ना ही रुलाने की सजा है…
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सजा है…
हंसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू…
ये उस शख्स से दिल लगाने की सजा है…
ना जाने आखिर इतना दर्द क्यों देती है मोहब्बत…
हंसता हुआ इंसान भी दुआओं में मौत को मांगता है…
चंद खुशियाँ ही बची थी मेरे हाथों की लकीरों में…
वो भी तेरे आँसूओं को पोछते हुए मिट गई हैं…
वो मेरी कब्र पर आकर कुछ इस कदर रोने लगा था शायद…
उसको भी अहसास अब मेरी वफा का होने लगा था…
सुना है मेरी मौत के लिए रोजे रखे हैं उन्होंने…
कोई कह दो उनसे कि आज ईद मना ले…
तुझे लगा होगा कि कभी ना कभी तो तुझे भुला देंगे…
हम तुम्हें शायरी में इतना लिखेंगे कि जमाने को रुला देंगे…
ऐ इश्क तेरा वकील बनकर बुरा किया मैंने…
यहाँ तो हर आशिक तेरे खिलाफ सबूत लिए बैठा है…
याद आयेगी हर रोज मगर तुझे आवाज न दूँगा…
लिखूँगा तेरे ही लिए हर लब्ज मगर तेरा नाम न लूँगा…
एक दिल मेरे दिल को जख्म दे गया…
जिन्दगी भर जीने की कसम दे गया…
लाख फूलों में से एक गुलाब चुना हमने…
जो काँटों से भी गहरी चुभन दे गया…
इन आँखों में तेरे इंतजार के सिवा कुछ बाकी नहीं…
जान बाकी है मगर जीने की तमन्ना बाकी नहीं…
उनसे ही सीखा है नजर अन्दाजगी का हुनर…
आजमाया उन पर ही तो बुरा मान गए…
कोई न था दिल में मेरे उसके सिवा…
फिर भी मेरे दिल को तोड़कर देखा उसने…
इसे भी पढ़ें Romantic Shayari in Hindi
मरने की बात पर जो रखते थे उंगलियां मेरे होठों पर…
आगे चलकर वही मेरा कातिल निकला यारों…
शिकवा नहीं कि मेरे हाल पर दुनिया हंसी…
शिकवा तो इस बात का है कि पहली हंसी तुम्हारी थी…
यारों मैं उस शख्स को मैं कैसे रुला सकता हूँ…
जिसे मैंने रो रो कर खुदा से माँगा है…
ऐ आईने मुझे भी दे जरा सा इल्म चेहरे बदलने का…
आ जाए मुझमें भी हुनर बेवफाओं के साथ चलने का…
तजुर्बा मोहब्बत का भी जरूरी है जिंदगी के लिए…
वरना दर्द में भी मुस्कुराने का हुनर कहाँ से आएगा…
सौ फूल कम हैं एक दुल्हन को सजाने के लिए…
एक फूल काफी है कब्र पे लगाने के लिए वैसे तो…
हजारों खुशियाँ कम पड़ जाती हैं एक गम को भूलाने के लिए…
लेकिन एक गम ही काफी है सारी उम्र रूलाने के लिए…
क्या पता क्या खूबी है उनमें और क्या कमी है हममें…
वो हमें अपना नहीं सकते और हम उन्हें भुला नहीं सकते…
बड़ी ही शायराना मौत मिली है मेरे इश्क को…
उसे पाने से ज्यादा उसे लिखा है मैंने…
दर्द देकर इश्क ने हमें रुला दिया…
जिस पर मरते थे उसने ही हमें भुला दिया…
हम तो उनकी यादों में ही जी लेते थे…
मगर उन्होंने तो यादों में ही जहर मिला दिया…
इश्क में हमने ऐसे भी दिलदार को देखा है यारों…
किसी और के लिए बदलते अपने यार को देखा है…
इसे भी पढ़ें Romantic Shayari Hindi for Girlfriend
तेरी ख्वाहिश कर ली तो कौन सा गुनाह किया…
लोग तो इबादत में रो रोकर सारी कायनात मांगते हैं खुदा से…
मुस्कुराने वाले को खुशनसीब मत समझो…
क्योंकि कुछ लोग मुस्कुराते है सिर्फ गम छुपाने के लिए…
जलते हुए दिल को और मत जलाना…
रोती हुई आँखों को और मत रुलाना…
आपकी जुदाई में हम पहले से मर चुके हैं…
मरे हुए इंसान को और मत मारना…
तरसती जिंदगी के तरसते कुछ अफसाने हैं…
दर्द मिला इतना कि अब तो हम दर्द के भी दीवाने हैं…
मत किया कीजिए दिन के उजालों की ख्वाहिशें…
जनाब ये जो आशिकों की बस्तियाँ हैं ना…
यहाँ चाँद के निकलने से दिन निकलता है…
तन्हा रहना तो मोहब्ब्त की एक रस्म है अगर…
ऐसा ना होता तो फूल जनाजे पर ना सजाए जाते…
तेरी दुनिया का यह दस्तूर भी अजीब है ऐ खुदा…
मोहब्बत उनको मिलती है जिन्हें करनी नहीं आती…
सवाल करने वाले तो बहुत मिलते हैं लेकिन…
बिना सवाल किये खयाल रखने वाले नसीब से मिलते हैं…
कल उसकी याद पूरी रात आती रही…
हम जागे पर पूरी दुनिया सोती रही…
आसमान में बिजली पूरी रात चमकती रही…
बस एक बारिश थी जो मेरे साथ रोती रही…
इसे भी पढ़ें Sad Whatsapp Status
मत करो मोहब्बत किसी से ये दुनिया तुम पर खफा होगी…
ना जी पाओगे ना मर पाओगे ऐसी तुम्हारी सजा होगी…
आज बनते हो मजनू इश्क ऐ जुनून का…
दामन थामकर कल रोओगे जनाब जब लैला बेवफा होगी…
लगता है इस बार मुझे मोहब्बत होकर ही रहेगी…
कल रात ख्वाबों में मैंने खुद को बर्बाद होते देखा…
जरूरी नहीं कि हर रिश्ता बेवफाई से ही खत्म हो…
कुछ रिश्ते किसी की खुशी के लिए भी खत्म करने पड़ते हैं…
आँखों में आ जाते हैं आँसू फिर भी लबों पर…
मुस्कराहट रखनी पड़ती है ये मोहब्बत भी क्या…
चीज है यारों जिससे करते हैं उसी से छुपानी पड़ती है…
आसान नहीं है हमसे यूँ ही शायरियों में जीत पाना…
हमने हर एक जज्बात मोहब्बत में हार कर लिखे हैं…
उसकी बेवफाई के किस्से सरेआम नहीं करते हैं हम…
शायर हैं जनाब खुद के सिवा किसी को बदनाम नहीं करते…
यादों की कीमत वो क्या जाने जो खुद यादों को…
मिटा दिया करते हैं यादों का मतलब…
उनसे पूछो जो यादों के सहारे जीया करते हैं…
पूछा जो हमने उनसे अब किसी और के होने लगे हो क्या…
वो मुस्कुरा कर बोले अच्छा पहले भी तुम्हारे थे क्या…
किसी को इश्क के दर्द ने मार डाला…
किसी को इश्क की गहराई ने मार डाला…
इश्क करके आज तक कोई ना बच सका…
जो बच गया उससे तन्हाई ने मार डाला…
इसे भी पढ़ें Breakup Shayari in Hindi
रह न पाओगे भुला कर देख लो यकीन आये तो…
आजमा कर देख लो हर जगह महसूस होगी मेरी कमी…
अपनी महफिल को कितना भी सजा कर देख लो…
मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी कोई दवा नहीं…
फिर भी खुश हूँ मुझे उससे कोई गिला नहीं…
और कितने आँसू बहाऊँ उसके लिए…
जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा ही नहीं…
ऐ खुदा किस्मत भी आपने बनाया दिल भी तुमने बनाया…
फिर किस्मत में वो क्यों नहीं आया जिसे दिल में बसाया…
जख्म जब मेरे सीने के भर जायेंगे आँसू भी मोती…
बनकर बिखर जायेंगे दुनिया वालों ये मत पूछना…
किसने दर्द दिया वरना कुछ अपनों के सर ही झुक जायेंगे…
हिसाब किताब हमसे ना पूछ अब ऐ जिन्दगी…
तूने सितम नहीं गिने तो हमने भी जख्म नहीं गिने…
कहाँ कोई मिला जिस पर दिल लुटा देते…
हर एक ने धोखा दिया किस-किस को भुलाते…
रखते हैं दिल में छुपा कर अपना दर्द…
अगर करते बयान तो महफिल को रुला दे…
हम भी मुस्कराते थे कभी बेपरवाह अन्दाज से…
देखा है आज खुद को कुछ पुरानी तस्वीरों में…
पीते थे शराब हम उसने अपनी कसम देकर छुड़ा दी…
जब हम महफिल में गए…
यारों ने ही पिला दिया उसकी कसम देकर…
यूँ तो अल्फाज नहीं हैं आज मेरे पास महफिल में सुनाने को…
खैर कोई बात नहीं आज अपने जख्मों को ही कुरेद देता हूँ…
वो मेरी कब्र पर आकर कुछ इस कदर रोने लगा था…
शायद उसको भी अहसास अब मेरी वफा का होने लगा था…
मैंने कहा जो इल्जाम बाकी रह गए उन्हें कफन पर लिख देना…
रोज था उसका नाम मेरे अफसाने में…
थी उसकी तस्वीर मेरे दिल के आशियाने में…
मांगी थी रब से दुआ जिसकी खुशी के लिए…
उन्हें खुशी मिली थी मुझे रुलाने के लिए…
उसके इंतजार में मैंने बिता दी जिन्दगी सारी…
इबादत कर नहीं पाया खुदा नाराज मत होना…
सच्ची मोहब्बत बेजुबान होती है ये तो आँखों से…
बयान होती है प्यार में दर्द मिले तो क्या…
दर्द में ही तो बफा और बेवफाओं की पहचान होती है…
वो सोचती है बड़े आराम से सो रहा हूँ मैं…
उसे क्या पता कब से कफन ओढ़ कर सोया हूँ मैं…
इसे भी पढ़ें Dard Bhari Shayari
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का दिल दिखायेंगे…
कभी आना हमारी बस्ती तुम्हें अपना घर दिखायेंगे…
कहते हैं हंसते खेलते बीत जाये ये जिंदगी…
पर खेलना बचपन में छुट गया…
और हँसना बवफाओं ने भुलवा दिया…
Sad Shayari Status in Hindi सैड शायरी स्टेटस हिन्दी
के इस अच्छे Collection में से अगर आप Shayari के किसी Photo को Download करना चाहते हैं तो बस आपको उस Photo पर Click करना है और तुरंत HD Photo Download हो जायेगा फिर आप उसे आप अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं।
Thank You … Friends