150 Best Romantic Shayari in Hindi रोमांटिक शायरी, Romantic Shayari
Romantic Shayari in Hindi रोमांटिक शायरी, Romantic Shayari, Romantic Love Shayari, Romantic Shayari for GF, Love Romantic Shayari in Hindi के इस Best Shayari के Collection में आपका स्वागत है दोस्तों …
Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये सुविचार और बहुत सारे Shayari और Status Videos आपके लिए उपलब्ध कराया जाता है।
यहाँ Click करें → Telegram Channel
मैं क्या लिखूँ तेरे आँखों के तारीफ में…
कलम की एक-एक बूँद इतराती है तुझे लिखने में…
दिल के कोरे कागज पर उनके इश्क ने हमें…
दीवाना बना दिया कि कोई चाह कर भी…
ना मिटा सकेगा नाम उनका हमारे वजुद से…
तेरा हसीन चेहरा तो गुलाबों से भी ज्यादा महकता है…
मुझे नशा शराब से कम तुझे देखने ज्यादा चढ़ता है…
कोशिश तो की थी दिल को दायरे में रखने की…
मगर ये तो इश्क है जनाब हदें कहाँ जानता है…
अगर तुम चाहो तो लिख दो इश्क मेरी तकदीर में…
तुमसे खूबसूरत स्याही तो जन्नत में भी नहीं होगी…
कौन कहता है कि प्यार में चाँद तारे तोड़ लाना जरूरी है…
दिल को छू जाए प्यार से वही दो लफ्ज ही काफी है…
उन्होंने होठों से छू कर दरिया का पानी गुलाबी कर दिया…
हमें छोड़ो… उन्होंने तो मछलियों को भी शराबी बना दिया…
गुलशन तो तू है तो बहारों का मैं क्या करूँ…
नैनों मैं बस गए हो तुम तो नजारों का मैं क्या करूँ…
Romantic Shayari in Hindi रोमांटिक शायरी
लोग आँखों में आँखें डालकर इश्क की बात करते हैं…
हमारी तो पलकें उनके नाम से ही झुक जाती है…
न जिद है न कोई गुरूर है हमें…
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमें…
अगर इश्क गुनाह है तो गलती की हमने…
तुम्हारे इश्क की सजा जो भी हो मंजूर है हमें…
इसे भी पढ़ें Pyar Wali Shayari
तुमने यूँ अपना दुपट्टा जो सरका दिया है सर से…
शायद चाँद और तारे भी शरमा गए हैं तेरे दीदार से…
औरत मोहताज नहीं किसी गुलाब की…
वो खुद बागबान है इस कायनात की…
हमनें बस इतना ही कहा था कि…
कल रातभर हमें नींद ही नहीं आई…
फिर उन्होंने अपने होठों को हमारे होठों में रखकर…
हमारी नींद ही हमेशा के लिए उड़ा दी…
काश दिल की आवाज का इतना असर हो जाए…
हम उन्हें याद करें और उन्हें भी खबर हो जाए…
तेरी आँखों की कशिश भी खिंचती है मुझे इस कदर कि…
ये दिल सिर्फ बहकता नहीं इनमें डूब जाने की जिद करता है…
मोहब्बत के लिए खूबसूरत होने की कैसी शर्त…
इश्क हो जाए तो सब कुछ खूबसूरत लगने लगता है…
रोमांटिक शायरी
हम भी मरीज हैं तेरी मोहब्बत के…
आखिर हमें भी तो प्यार की दवा दो किसी दिन…
इसे सजदा कहूँ या कहूँ इसे मोहब्बत मैं…
तेरे नाम को भी हम मुस्कुरा कर लिखते हैं…
इसे भी पढ़ें Whatsapp Status Love
उन्होंने ने कहा तुम्हारी आँखें बहुत खूबसूरत हैं…
हमने भी कह दिया आपके ख्वाब जो देखती हैं…
बख्श देना इश्क में हमारी गुस्ताखियाँ सनम…
दिल ही काबू में नहीं है तो हम क्या करे…
मेरी शायरी में जब भी कहीं उनका जिक्र आता है तो…
कलम की क्या औकात किताब का पन्ना पन्ना इतराता है…
आखिर कहाँ तक चुरा के नजर हमसे दूर जाओगे…
तुम तो हमारे तकदीर में हो तो मिल ही जाओगे…
Romantic Love Shayari
तेरी खूबसूरती ही तेरी मुस्कान है और…
तेरी मुस्कान में ही बसी है मेरी जान…
धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिए जनाब…
आप तो सारे दिल पर कब्जा किये बैठे हो…
तेरे ये प्यारे मुस्कुराहट ने मेरे दिल को बांध रखा है…
तेरी तस्वीर देखूँ तो लगे कि जमीन पर चाँद रखा है…
दिल भी तेरा हम भी तेरे एक आश जरूर लगती है…
अब बिन तेरे मेरे दिल को हर साँस आधुरी लगती है…
शायर तो हम हैं शायरी बना देंगे…
आपको शायरी में कैद कर लेंगे…
कभी सुनाओ हमें अपनी आवाज…
आपकी आवाज को हम गजल बना देंगे…
जिसकी सजा सिर्फ तुम हो…
मुझे ऐसा कोई गुनाह करना है…
इसे भी पढ़ें Breakup Shayari in Hindi
चूम लेते हैं हर बार तेरी तस्वीर को बस यही सोचकर…
शायद उन्हें भी एहसास होता होगा हमारी मोहब्बत का…
ना होगी किसी और से इतनी मोहब्बत ये मेरा वादा है…
क्योंकि इस दिल को तेरी जरुरत हद से भी ज्यादा है…
Romantic Shayari for GF
जो हाथों की लकीरों में अब तक नहीं था…
अब क्या बतायें जिन्दगी उसी से टकरा गई…
जरा सा शुक्रिया तो करने दो इन नाजुक होंठों का…
सुना है बहुत तारीफ करते हैं हमेशा मेरे बारे में…
तुम प्यार से यूँ बातें न किया करो हमसे यार…
मासूम है हमारा दिल तुम्हारी बातों से बहक जाता है…
फेरे चाहे जिसके भी साथ हो जाए इतना समझ लें कि…
जो बाँहों में महसूस वही होगा जो रुह में समाया होगा…
इजाजत तो हमनें भी नहीं दी थी मोहब्बत करने की उन्हें…
बस उनसे नजर मिलती गई और हम तबाह होते गए…
तेरी अदाओं ने सब कुछ बोल दिया है…
अब लब्जों की कोई जरुरत नहीं…
आँखे अक्षर बन गई तो जुबान की कोई जरुरत नहीं…
लाल चूड़ियाँ तेरे हाथ में लगती हैं ऐसे जैसे कि…
चाँद पर रख दिया हो किसी ने फूल गुलाब के…
ये इश्क नहीं है तो फिर क्या है…
मेरा छूना और तेरा निखर जाना…
इसे भी पढ़ें Friendship Shayari in Hindi
आज तो दिल भी हमें धमकियाँ दे रहा है…
दीदार करा दो उनका वरना धड़कना छोड़ दूँगा…
जाने क्या कशिश है उनके मदहोश आँखों में…
नजर अंदाज जितना करो नजर उस पर ही पड़ती है…
Romantic Shayari
इश्क के चाँद को अपनी पनाहों में रहने दो…
लबों को न खोलो आँखों को कुछ कहने दो…
किसी को चाँद से मोहब्बत है तो किसी को तारों से मोहब्बत है…
हमें तो उससे मोहब्बत है जिनको हमसे मोहब्बत है…
तुम्हारी एक मुस्कान से सुधर जाती है तबियत मेरी…
बताओ यार इश्क करती हो या इलाज करती हो…
वो जिंदगी ही क्या जिसमें मोहब्बत नहीं…
वो मोहब्बत ही क्या जिसमें यादें नहीं…
वो यादें क्या जिसमें तुम नहीं और…
वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नहीं…
जब तेरा हुआ जिक्र तो हम तेरे सजदे में झुक गये…
अब क्या फर्क पड़ता है…
कि हम मंदिर में झुक गये या मस्जिद में झुक गये…
हमें बताता क्यों नहीं ये राज कोई अगर दिल अपना है…
तो फिर किसी और के बस में क्यों है…
हर रात को तुम इतना याद आती हो कि…
हम अकसर भूल जाते हैं कि…
ये रातें सपनों के लिए होती है या तुम्हारी यादों के लिए…
ना डालो तुम हमारे दिल में रहने की आदत…
धड़कन ही तो है ना जाने कब रुक जाये…
Romantic Love Shayari
एक अजीब ख्वाहिश में हम खो गए हैं…
क्या तुम्हारी गोद में सर रखकर सो जायें…
तुम हम पर एक एहसान तो कर दो…
एक बार अपना दिल हमारे नाम तो कर दो…
क्या लिखूँ आपकी सूरत-ऐ-तारीफ में यार…
आपके आँखों के सामने मेरे सारे अल्फाज थम जाते हैं…
इसे भी पढ़ें Friendship Shayari in Hindi
छुपा लूँ तुझको अपनी बाँहों में इस तरह कि…
हवा भी गुजरने की इजाजत मांगे…
मदहोश हो जाऊँ तेरे प्यार में इस तरह…
कि होश भी आने की इजाजत मुझसे मांगे…
ना देख खुद को अपनी नजर से…
क्योंकि हीरा भी तुझे पत्थर लगेगा…
सब कहते हैं चाँद का टुकड़ा है तू…
तू मेरी नजर से देख चाँद भी तेरा टुकड़ा लगेगा…
तमन्ना है मेरे मन की हर पल साथ तुम्हारा हो…
जितनी भी चले सांसें मेरी हर सांस पर नाम तुम्हारा हो…
कौन सी यादें कौन सी बातें कौन सा राज हो तुम…
मेरी साँस मेरी सोच हो तुम…
आँखों के पास नहीं ना सही मगर दिल के पास हो तुम…
कौन कहता है कि इश्क में चाँद तारे तोड़ लाना जरूरी है…
दिल को छू जाए बस ऐसे प्यारे दो लफ्ज ही काफी है…
कभी-कभी रिश्तों की कीमत वो लोग समझा देते है…
जिनसे हमारा कोई रिश्ता ही नहीं होता है…
इसे भी पढ़ें True Love Shayari
तेरी आँखों में इश्क भी है और नशा भी है…
तभी तो हम संभलते कम हैं पर बहकते ज्यादा हैं…
तेरी अदाओं का मेरे पास कोई जवाब नहीं है…
अब मेरी आँखों में तेरे सिवा कोई ख्वाब नहीं है…
तुम मत पूछो कि मुझे कितनी मोहब्बत है तुमसे…
इतना ही जानो मेरी मोहब्बत का कोई हिसाब नहीं…
तुम्हारी दुनिया में हमारी चाहे कोई कीमत हो ना हो मगर…
हमने हमारी दुनिया में तुम्हे रानी का दर्जा दे रखा है…
कभी-कभी पहली नजर कुछ ऐसे रिश्ते बना लेती है…
जो आखिरी सासँ तक छुड़ाने से नहीं छूटती…
Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये सुविचार और बहुत सारे Shayari और Status Videos आपके लिए उपलब्ध कराया जाता है।
यहाँ Click करें → Telegram Channel
Romantic Shayari in Hindi रोमांटिक शायरी
के इस अच्छे Collection में से अगर आप Shayari के किसी Photo को Download करना चाहते हैं तो बस आपको उस Photo पर Click करना है और तुरंत HD Photo Download हो जायेगा फिर आप उसे आप अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं।
Thank You … Friends