October 4, 2024
Sad WhatsApp Status

Sad WhatsApp Status

150 Best Sad WhatsApp Status सैड व्हाट्सअप स्टेटस

Sad WhatsApp Status सैड व्हाट्सअप स्टेटस, Best Sad WhatsApp Status, Cool Sad WhatsApp Status, New Sad WhatsApp Status के इस Best Shayari के Collection में आपका स्वागत है दोस्तों …

Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये सुविचार और बहुत सारे Shayari और Status Videos आपके लिए उपलब्ध कराया जाता है।

यहाँ Click करें → Telegram Channel

Telegram

 

जब निकले मेरा जनाजा तो खिड़की से झांक लेना…

फूल तो बहुत महंगा पड़ेगा कम से कम पत्थर ही मार देना…

 

Sad WhatsApp Status

 

डूबते हुए को हमने बिठाया था अपनी कश्ती में यारों…

और फिर कश्ती का बोझ कहकर हमें ही उतारा गया…

 

कहाँ कोई मिला जिस पर दिल लुटा देते…

हर एक ने धोखा दिया किस-किस को भुलाते…

रखते हैं दिल में छुपा कर अपना दर्द…

अगर करते बयान तो महफिल को रुला दे…

 

Sad WhatsApp Status

 

चलो उसका नहीं तो खुदा का एहसान लेते हैं…

वो मिन्नत से ना माना तो मन्नत से मांग लेते हैं…

 

आसान नहीं है ‪हमसे‬ यूँ ‪ही शायरियों‬ में ‪जीत पाना‬…

हमने हर ‪एक जज्बात मोहब्बत‬ में ‪हार कर‬ लिखे हैं…

 

Sad WhatsApp Status

 

आँसू बहाकर मोहब्बत की कीमत अदा करनी पड़े…

तो समझ लो आपकी मोहब्बत सच्ची है…

 

मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी कोई दवा नहीं…

फिर भी खुश हूँ मुझे उससे कोई गिला नहीं…

और कितने आँसू बहाऊँ उसके लिए…

जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा ही नहीं…

 

Sad WhatsApp Status

 

उसे अपने झूठ अपनी गलतियों पर भी गुरूर था…

दफन हो गया मेरा सच जो बेकसूर था…

 

New Sad WhatsApp Status

 

तेरी आरजू मेरा ख्वाब है जिसका रास्ता बहुत…

खराब है मेरे जख्म का अंदाजा न लगा…

दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है…

 

Sad WhatsApp Status

 

रास्ते में पत्थरों की कमी नहीं है मन में टूटे सपनों की…

कमी नहीं है चाहत है उनको अपना बनाने की…

मगर उनके पास अपनों की कमी नहीं है…

 

पीते थे शराब हम उसने अपनी कसम देकर छुड़ा दी…

जब हम महफिल में गए…

यारों ने ही पिला दिया उसकी कसम देकर…

 

Sad WhatsApp Status

 

टुटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गया हूँ…

किसी को चुभ ना जाऊँ इसलिए दूर हो गया हूँ…

 

इसे भी पढ़ें Romantic Shayari in Hindi

 

वो सोचती है बड़े आराम से सो रहा हूँ मैं…

उसे क्या पता कब से कफन ओढ़ कर सोया हूँ मैं…

 

 

एक ये दिन है जब चाँद को देखे मुद्दत बित जाती है…

एक वो दिन थे जब चाँद खुद हमारी छत पे आया करता था…

 

हम तो जी रहे थे उनका नाम लेकर वो गुजरते थे…

हमारा सलाम लेकर कल वो कह गए कि…

भुला दो हमें और वो चले गए हाथों में जाम देकर…

 

 

दिल में छुपा कर रखा है मैंने उन लम्हों को…

जो अक्सर खयालों मेंं तेरे साथ जीये हैं मैंने…

 

जख्म जब मेरे सीने के भर जायेंगे आँसू भी मोती…

बनकर बिखर जायेंगे दुनिया वालों ये मत पूछना…

किसने दर्द दिया वरना कुछ अपनों के सर ही झुक जायेंगे…

 

 

बस एक आखरी रस्म चल रही है हमारे दरमियाँ…

एक दूसरे को याद तो करते हैं पर बात नहीं करते…

 

वो मेरी कब्र पर आकर कुछ इस कदर रोने लगा था…

शायद उसको भी अहसास अब मेरी वफा का होने लगा था…

मैंने कहा जो इल्जाम बाकी रह गए उन्हें कफन पर लिख देना…

 

 

दुःख नहीं लगता जब कोई जिंदगी से चला जाए…

दुःख तो तब लगता है जब कोई जज्बातों से खेल जाए…

 

इसे भी पढ़ें Sad Quotes in Hindi

 

जिनका मिलना मुकद्दर में नहीं होता है ना…

कसम से मोहब्बत भी उनसे कमाल की होती है…

 

 

खंजर वाले तो मुफ्त में ही बदनाम होते हैं…

ये हसीनों का शहर है अदाओं से कत्लेआम होते हैं…

 

मोहब्बत भी अजीब है यारों किसी को किसी की…

बेवफाई मार गई और जो बच गए उन्हें तन्हाई मार गई…

 

Sad WhatsApp Status

 

सोचूँ तो सिमट जाऊँ देखूँ तो बिखर जाऊँ…

हर लम्हा तेरी चाहत है जाऊँ तो कहाँ जाऊँ…

 

ये कभी मत कहना कि वक़्त मेरी मुट्ठी में कैद है…

मैंने बरसों की मोहब्बत को एक पल में टुटते देखा है…

 

 

करो फिर से कोई वादा कभी न बिछड़ने का…

तुम्हें क्या फर्क पड़ता है फिर से मुकर जाना…

 

इसे भी पढ़ें True Love Shayari

 

किसी को इश्क के दर्द ने मार डाला…

किसी को इश्क की गहराई ने मार डाला…

इश्क करके आज तक कोई ना बच सका…

जो बच गया उससे तन्हाई ने मार डाला…

 

 

लिख तू कुछ ऐसा ऐ दिल जिसे पढ़कर…

वो रोए भी ना और रातभर सोये भी ना…

 

यादों की कीमत वो क्या जाने जो खुद यादों को…

मिटा दिया करते हैं यादों का मतलब…

उनसे पूछो जो यादों के सहारे जीया करते हैं…

 

 

मैं इतना गिरा तो नहीं जो तेरी मोहब्बत पर शक करुँ मगर…

ये भी कैसे कह दूँ कि तूने सिर्फ मुझसे मोहब्बत की है…

 

हम अपनी रूह तो तेरे जिस्म में छोड़ आए थे…

तुझे गले से लगाना तो महज एक सपना था…

 

 

देख लेना तुम याद करोगे एक दिन इस दीवाने को…

जब हम चले जायेंगे तो फिर कभी वापस नहीं आयेंगे…

करेगा महफिल में जब भी कोई जिक्र हमारा…

तो तुम भी तन्हाई ढूंढोगे आँसू बहाने को…

 

Cool Sad WhatsApp Status

 

जो एक बार दिल में बस जाये उसे हम निकाल नहीं सकते…

जिसे दिल अपना बना ले फिर उसे कभी भुला नहीं सकते…

वो जहाँ भी रहे ऐ मेरे खुदा उसे हमेशा खुश रखना…

उनके लिए कितना प्यार है हम ये कभी जता नहीं सके…

 

 

कभी हमसे भी दो पल की मुलाकात कर लिया करो…

क्या पता आज हम तरस रहे हैं कल तुम खोजते फिरो…

 

इसे भी पढ़ें Friendship Shayari in Hindi

 

पलकों को कभी हम भिगोए ही नहीं…

और वो सोचते हैं कि हम कभी रोये ही नहीं…

पूछते हैं वो कि ख्वाबों में किसे देखते हो…

और हम हैं कि उनकी यादों में सोये ही नहीं…

 

 

इश्क में हमने वही किया जो फूल करते हैं बहारों में..​..

खामोशी से खिले, महके और फिर बिखर गए…

 

कौन सी माँग ली थी कायनात जो इतनी मुश्किल हुई ऐ खुदा…

सिसकते हुए अल्फाजों में अपने महबूब को ही तो माँगा था…

 

 

पसीना उम्रभर का उसकी मुस्कुराहट में सूख जाएगा…

हमसफर क्या चीज है ये उसे बुढ़ापे में समझ आएगा…

 

सिलसिला ऐ मोहब्बत का आज भी वो जारी है…

तेरा मुझे छोड़कर जाना हर रातों में आँखों पर भारी है…

 

 

दर्द है तो शोर ना कर अभी तो गमों की रात है…

मेरी भी मौत होगी बस कुछ समय की तो बात है…

 

चंद खुशियाँ ही बची थी मेरे हाथों की लकीरों में…

वो भी तेरे आँसूओं को पोछते पोछते मिट गए हैं…

 

 

आप हमें रुला दो हमें गम नहीं आप हमें भुला दो…

हमें कोई गम नहीं जिस दिन हमने आपको…

भुला दिया समझ लेना इस दुनिया में हम नहीं…

 

मोहब्बत की दास्तान सुनाने आये हैं…

तबाह करने के बाद वो प्यार जताने आये हैं…

हमने आँसू पोंछ ही लिए थे अपने मगर…

वो फिर से आज हमें रुलाने आये हैं…

 

 

जो कहते थे तुम्हें कभी रोने नहीं देंगे…

आँसू भरी आँख लेकर तुझे कभी सोने नहीं देंगे…

आखिर वही हमारे आँख का आँसू बन गए…

जो कहते थे तुम्हें कभी खोने नहीं देंगे…

 

इसे भी पढ़ें Sad Shayari in Hindi

 

वो सर झुकाये बैठे हैं हमारा दिल चुराये बैठे हैं…

हमने कहा हमारा दिल लौटा दो उसने कहा…

हम तो हाथों में मेहंदी लगाये बैठे हैं…

 

Sad WhatsApp Status

 

मुझसे रूठकर वो खुश है तो शिकायत ही कैसी…

अब मैं उनको खुश भी ना देखूँ तो मेरी मोहब्बत कैसी…

 

मेरी जान को हमेशा खुश रखना ऐ खुदा चाहे तो…

उसके जख्मों की कीमत मेरी जिंदगी से काट लेना…

 

 

काश कोई फिर छोड़कर चला जाए मोहब्बत करके…

मैंने सुना है कि दर्द ही दर्द को काटता है…

 

तेरी मौजूदगी का अहसास तुझे दिलाऊँ कैसे…

तु जिन्दगी है मेरी तुझे धड़कनें सुनाऊँ कैसे…

बात होती है मेरी हर रात खुदा से मगर…

तु मुकद्दर में है ही नहीं तो तुझे पाऊँ कैसे…

 

 

उड़ जाएंगे एक दिन तस्वीर से रंगों की तरह…

हम वक्त की टहनी पर बेठे हैं परिंदों की तरह…

 

तुम्हारी खामोश नजरों ने एक काम गजब का कर डाला…

पहले हम दिल से तन्हा थे अब खुद को भी तन्हा कर डाला…

 

 

जब जला ही दिया तो पूरा खाक तो हो जाने दे…

यूँ फूंक मार कर मुझे फिर से ना सुलगा…

 

इसे भी पढ़ें Very Sad Status Hindi

 

यह वक़्त का तकाजा है आज लिखूँ कुछ…

मेरे दिल का दर्द अभी बिल्कुल ताजा है…

गिर पड़ते हैं मेरे आँसू मेरे ही कागज पर…

लगता है कि कलम में स्याही का दर्द ज्यादा है…

 

 

किस्मत पर एतबार किसको है मिल जाय खुशी तो…

इनकार किसको है कुछ मेरी मजबूरियाँ हैं…

मेरी जान वरना जुदाई से प्यार किसको है…

 

किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नहीं…

किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं…

गुनाह हो यह जमाने की नजर में तो क्या…

यह जमाने वाले हैं कोई खुदा तो नहीं…

 

Best Sad WhatsApp Status

 

मोहब्बत की बारिशों से कहो जरा जोर से बरसे…

नफरतों के आईनों पर बड़ी धूल जमी है…

 

उसके इंतजार में मैंने बिता दी जिन्दगी सारी…

​​इबादत कर नहीं पाया खुदा नाराज मत होना​…

 

 

वादों से बंधी जंजीर थी जो तोड़ दी अब मैंने…

अब से जल्दी सोया करेंगे मोहब्बत छोड़ दी मैंने…

 

Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये सुविचार और बहुत सारे Shayari और Status Videos आपके लिए उपलब्ध कराया जाता है।

यहाँ Click करें → Telegram Channel

Telegram

150 Best Sad WhatsApp Status सैड व्हाट्सअप स्टेटस

के इस अच्छे Collection में से अगर आप Shayari के किसी Photo को Download करना चाहते हैं तो बस आपको उस Photo पर Click करना है और तुरंत HD Photo Download हो जायेगा फिर आप उसे आप अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं।

Thank You … Friends

Sneha Shukla

I am an admin at shayarikidiary. I like to share information and knowledge. I love expressing my thoughts through my articles. Writing is my passion. I love to write about travel, tech, health, fashion, food, education, etc. In my free time, I like to read and research. My readings and research help me to share the information through my thoughts.

View all posts by Sneha Shukla →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *