September 11, 2024
Dard Bhari Shayari

Dard Bhari Shayari

150 Best Dard Bhari Shayari दर्द भरी शायरी Gam Bhari Sahayari

Best Dard Bhari Shayari दर्द भरी शायरी Gam Bhari Shayari गम भरी शायरी, Dard Sad Shayari, Shayari on Dard के इस Best Shayari के Collection में आपका स्वागत है दोस्तों …

Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये सुविचार और बहुत सारे Shayari और Status Videos आपके लिए उपलब्ध कराया जाता है।

यहाँ Click करें → Telegram Channel

Telegram

 

सबके कर्जे चुका दूँ मरने से पहले अब ऐसी नियत है मेरी…

मौत से पहले जिन्दगी भी बिक गई सिर्फ एक दिल के लिए…

 

Dard Bhari Shayari

 

अभी तक देखी कहाँ है तूने मेरी मोहब्बत की इन्तहाँ…

सदियाँ लग जाती है खुदा को ऐसा दिल बनाने में…

 

कितनी बार बेरहमी से मरे हुए को तुम जलाओगे…

शायद मेरा दिल अभी जला नहीं क्योंकि उसमें तुम जो हो…

 

Dard Bhari Shayari

 

जान से भी जयादा उनको मोहब्बत करते थे…

याद उन्हे हर पल हर दिन किया करते थे…

अब तो उन गलियों से गुजर भी नहीं सकते…

जहाँ बैठकर उनका इंतजार किया करते थे…

 

Dard Bhari Shayari दर्द भरी शायरी

 

घायल करके मुझे उसने पूछा क्या मोहब्बत करोगे फिर मुझसे…

मेरा दिल तो लहू-लहू था मगर होठों ने कहा हाँ बेइंतहाँ…

 

Dard Bhari Shayari

 

न जाने किस हुनर को शायरी कहते हो आप…

हम तो वो लिखते हैं जो तुमसे कह नहीं पाते…

 

मेरे मरने के बाद हम तुम्हें हर तारे में नजर आया करेंगे…

मन करे तो तुम दुआ माँग लेना हम तुरंत टूट जाया करेंगे…

 

Dard Bhari Shayari

 

ऐ दोस्त जब कभी भी तू बहुत उदास होगा…

मेरा ख्याल तेरे दिल के आस-पास होगा…

दिल की गहराईयों से जब भी याद करोगे…

तुम्हें हमारे करीब होने का एहसास होगा…

 

अगर मिल जाती सबको अपनी मोहब्बत की मंजिल…

तो फिर इन रातों के अंधेरे में शायरी कौन लिखता…

 

Dard Bhari Shayari

 

हमें क्या पता था की जिन्दगी इतनी अनमोल है दोस्तों…

कफन ओढ़ के देखा तो नफरत करने वाले भी रो रहे थे…

 

उन्हें बहुत शौक था हमें नजर अंदाज करने का…

हमने भी तोहफे में कफन के साथ उन्हें उनका शौक दे दिया…

 

Dard Bhari Shayari

 

हसीन आँखों को पढ़ने का अभी तक शौक है मुझको…

मोहब्बत में उजड़ कर भी मेरी ये आदत नहीं बदली…

 

Best दर्द भरी शायरी

 

तेरी मोहब्बत में हम रुसवा हुए इस कदर…

कब्र तक भी जाना पड़ा कफन ओढ़कर…

 

Dard Bhari Shayari

 

तुमसे शिकायत भी है और खूब ज्यादा प्यार भी है…

तेरे आने की उम्मीद भी नहीं और इन्तजार भी है…

 

इसे भी पढ़ें Sad Love Status

 

तूम थे तो बारिशें भी कितनी सुहानी होती थी…

अब तो आसमान से सिर्फ आंसू ही बरसता है…

 

Dard Bhari Shayari

 

जिन्दगी की राहों में मुस्कराते रहो हमेशा…

उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं पर हमसफर नहीं…

 

चूमकर कफन में लिपटे मेरे चेहरे को उसने तड़प कर कहा…

नए कपड़े क्या पहन लिए हमें देखना भी जरुरी नहीं समझते…

 

गम भरी शायरी

 

मैं अपनी वफा का इंसाफ किस से माँगता…

वो शहर भी तेरा था वो अदालत भी तेरी थी…

 

मोहब्बत यह नहीं कि तुम तड़पो और उसे…

पता भी न चले मोहब्बत तो यह है कि…

तुम तड़पो तो उसके दिल से आँसू निकले…

 

 

यारों के बीच याराना सिख गए…

थोड़ा सुर लगाया और तराना सिख गए…

सब कुछ ठीक था अपने जिंदगी में…

गलत तो तब हुआ जब दिल लगाना सिख गए…

 

इसे भी पढ़ें WhatsApp Group Link

 

नीलाम कुछ इस कदर हुए कि बाजार ऐ वफा में हम…

आज बोली लगाने वाले भी वो ही थे…

जो कभी झोली फैलाकर हमको माँगते थे…

 

 

शायरियाँ भी बड़ी खुदगर्ज होती जा रही हैं…

खयाल में कोई भी हो पर लिखी बस तुम जाती हो…

Dard Bhari Shayari दर्द भरी शायरी

जिंदगी के सफर का सिलसिला तो देखो…

जिसे हमने माँगा था दिन रात दुआओं में…

वो बिना मांगे ही किसी और को मिल गया…

 

 

कुछ रूठे हुए लम्हें कुछ टूटे हुए रिश्ते…

हर कदम पर काँच बनकर जख्म देते हैं…

 

उसके दिल में रहना चाहते थे जिसके दिल में घर ही नहीं था…

और उसके माथे पर शिकस्त तक नहीं आई…

क्योंकि उसे मुझे खोने का डर ही नहीं था…

 

 

मुझसे मोहब्बत पर मशवरा मांगते हैं कुछ लोग…

देख तेरा इश्क ने कुछ इस तरह तजुर्बा दे रखा है मुझे…

 

ऐ दिल मत कर इतनी मोहब्बत किसी से…

इश्क में मिला दर्द तू सह नहीं पायेगा…

एक दिन टूटकर बिखर जायेगा अपनों के हाथों से…

किसने तोड़ा दिल ये किसी से कह भी नहीं पायेगा…

 

 

हमें पता था कि उसकी मोहब्बत के जाम में जहर है…

पर उसका पिलाने का अंदाज ही…

इतना प्यारा था कि हम ठुकरा भी न सके…

 

Gam Bhari Shayari

 

ऐ खुदा किस्मत भी तुमने बनाई दिल भी तुमने बनाया…

फिर किस्मत में वो क्यों नहीं आया जिसे दिल में बसाया…

 

 

मांगना ही छोड़ दिया हमने वक़्त किसी से…

क्या पता उनके पास इन्कार का भी वक़्त ना हो…

 

ऐसे ही गुजार ली जिन्दगी मैंने कभी खुदा की रजा…

समझ कर तो कभी अपने गुनाहों की सजा समझकर…

 

 

वाह रे इश्क तेरी मासुमियता का कोई जवाब नहीं…

हँसा-हँसा कर करता है बर्बाद तु मासूम लोगों को…

 

इसे भी पढ़ें Romantic Shayari in Hindi

 

दिल यूँ ना कभी उदास होता…

जो कोई अपना हमारे पास होता…

यूँ तो हमने साथ दिया अक्सर अपनों का…

पर काश किसी को हमारी तन्हाई का एहसास होता…

 

 

कोई नहीं आयेगा मेरी जिदंगी में तुम्हारे सिवा…

एक मौत ही है जिसका मैं वादा नहीं करता…

 

मैं जैसा हूँ नहीं वैसा बताया गया है…

मैं पागल था नहीं मुझे किसी ने पागल बनाया है…

 

Dard Sad Shayari

 

अब रिहा कर दो अपने खयालों से मुझे…

लोग सवाल करने लगे हैं कि कहाँ रहते हो आज कल…

 

मेरे ख्वाबों में आना आपका कसूर था…

आपसे दिल लगाना हमारा कसूर था…

आप आए थे जिन्दगी में पल दो पल के लिए…

आपको जिन्दगी समझ लेना हमारा कसूर था…

 

 

दिल को जला कर दी है हमने तुमको रोशनी…

जुगनू पकड़कर कभी उजाला नहीं किया मैंने…

 

क्या लिखूँ और कितना लिखूँ अपने दिल के एहसासों को…

जिंदगी भरी पड़ी है दर्द और कुछ अनकहे अल्फाजों से…

 

 

गजब की दीवानगी है तुम्हारी मोहब्बत में…

तुम हमारे नहीं फिर भी हम तुम्हारे हो गए…

 

तलाश कर मेरी कमी को अपने दिल में ऐ हमदम…

दर्द हो तो समझ लेना कि मोहब्बत अब भी बाकी है…

 

 

न जाने कौन सा आँसू मेरा राज खोल दे…

हम इस खयाल से नजरें झुकाए बैठे हैं…

Dard Bhari Shayari दर्द भरी शायरी

मेरे किस्मत की किताब तो खूब लिखी थी खुदा ने…

मुझसे बस वही पन्ना गुम हो गया जिसमें तेरा जिक्र होना था…

 

 

काश वो समझते इस दिल की तड़प को तो यूँ हमें…

रुसवा ना किया होता उनकी ये बेरुखी भी…

मंजूर थी हमें बस एक बार हमें समझ लिया होता…

 

इसे भी पढ़ें Sad Shayari in Hindi

 

आज रास्ते में कुछ प्यार के खत मुझे टुकड़ो में मिले…

शायद फिर किसी गरीब के मोहब्बत का तमाशा हो गया…

 

 

शायद वो वाकिफ था मेरी परेशानियों से…

वरना तोहफे में जहर कौन देता है…

 

उसकी दर्द भरी आँखों ने जिस जगह कहा था अलविदा…

आज भी वही खड़ा है दिल उसके आने के इंतजार में…

 

 

दुनिया बड़ी जालिम है हर बात छिपानी पड़ती है…

दिल में दर्द होता है फिर भी होठों पर हंसी लानी पड़ती है…

 

काश कि उसको हम बचपन में ही मांग लेते क्योंकि…

बचपन में हर चीज मिल जाती थी बस दो आँसू बहाने से…

 

 

वो खुश है पर शायद हम से नहीं…

वो नाराज है पर शायद हम से नहीं…

कौन कहता है उनके दिल में मोहब्बत नहीं…

मोहब्बत तो है पर शायद हम से नहीं…

 

उनकी ना थी खता हम ही कुछ गलत समझ बैठे यारों…

वो हंस कर बात करते थे तो हम इसे मोहब्बत समझ बैठे…

 

 

इश्क ने हमें बेनाम कर दिया…

हर खुशी से हमें अनजान बना दिया…

हमनें तो कभी नहीं चाहा कि हमें भी मोहब्बत हो…

लेकिन तुम्हारी एक नजर ने हमें नीलाम कर दिया…

Dard Bhari Shayari दर्द भरी शायरी

तुमने हसीन से हसीन चेहरों को भी उदास किया है…

ऐ इश्क तू अगर इंसान होता तो तेरा पहला कातिल मैं होता…

 

 

इस बहते दर्द को मत रोको…

ये तो सजा है किसी के इन्तजार की…

लोग इन्हे आँसू कहे या दीवानगी…

पर ये तो निशानी है किसी के प्यार की…

 

Shayari on Dard

 

अभी तो और लिखे जायेंगे मेरे बदनामी के किस्से…

अभी तो एक आखिरी मुलाकात बाकी है…

 

 

मदहोश नजरों में इश्क की चाहत उभर आई है…

मोहब्बत को छुपा लूँ दिल में आँखें तो हरजाई है…

 

बिछड़ते वक़्त उन आँखों में थी हमारी गजल…

प्यार भी वो जो किसी को कभी बताई न थी…

 

 

शक तो था कि मोहब्बत में नुकसान होगा…

यकीन तो न था कि सारा हमारा ही होगा…

 

इसे भी पढ़ें Sad Whatsapp Status Hindi

 

कभी पिघलेंगे पत्थर भी मोहब्बत की तपिश पाकर…

बस यही सोचकर हमने भी पत्थर से दिल लगा लिया…

 

 

मोहब्बत का अश्कों से कुछ तो रिश्ता जरूर है क्योंकि…

तमाम उम्र ना रोने वालों की भी इश्क में आँखें भीग जाती हैं…

Dard Bhari Shayari दर्द भरी शायरी

कब तक वो मेरा होने से इनकार करेगी…

खुद टूटकर वो मुझसे प्यार करेगी…

अपने इश्क की आग में उसे इतना जला दूँगा…

कि इजहार वो मुझसे सरे-बाजार करेगी…

 

 

इश्क फिर से हो जाने की कोशिश में है…

मेरी बर्बादी में कुछ कसर बाकी होगी…

 

Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये सुविचार और बहुत सारे Shayari और Status Videos आपके लिए उपलब्ध कराया जाता है।

यहाँ Click करें → Telegram Channel

Telegram

Dard Bhari Shayari दर्द भरी शायरी

के इस अच्छे Collection में से अगर आप Shayari के किसी Photo को Download करना चाहते हैं तो बस आपको उस Photo पर Click करना है और तुरंत HD Photo Download हो जायेगा फिर आप उसे आप अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं।

Thank You … Friends

Sneha Shukla

I am an admin at shayarikidiary. I like to share information and knowledge. I love expressing my thoughts through my articles. Writing is my passion. I love to write about travel, tech, health, fashion, food, education, etc. In my free time, I like to read and research. My readings and research help me to share the information through my thoughts.

View all posts by Sneha Shukla →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *