November 3, 2024
Romantic Love Shayari

Romantic Love Shayari

150 Best Romantic Love Shayari रोमांटिक लव शायरी

Romantic Love Shayari रोमांटिक लव शायरी, Best Romantic Shayari, Romantic Shayari for Wife, Romantic Shayari in English, Very Romantic Shayari in Hindi for Girlfriend, Romantic Shayari for Husband, Most Romantic Love Poetry in Urdu के इस Best Shayari के Collection में आपका स्वागत है दोस्तों …

Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये सुविचार और बहुत सारे Shayari और Status Videos आपके लिए उपलब्ध कराया जाता है।

यहाँ Click करें → Telegram Channel

Telegram

 

ये बेपनाह सुन्दर हुस्न है तेरा और यूँ सादगी से शर्माना…

यारों चिराग बुझा दो कहीं आग ना लग जाए महफिल में…

 

Romantic Love Shayari

 

मोहब्बत के लिए खूबसूरत होने की कैसी शर्त…

इश्क हो जाए तो सब कुछ खूबसूरत लगने लगता है…

 

चेहरे से उन्होंने जैसे नकाब हठाया…

पुरा शहर बोल उठा लो अब चाँद निकल आया…

 

Romantic Love Shayari

 

दिल भी तेरा हम भी तेरे एक आश जरूर लगती है…

अब बिन तेरे मेरे दिल को हर साँस आधुरी लगती है…

 

मैंने गले में सारे ताबीज डाल कर देखे हैं पर…

तेरी यादों को रोक सके वो कोई धागा नहीं मिला…

 

Romantic Love Shayari

 

कोशिश तो की थी दिल को दायरे में रखने की…

मगर ये तो इश्क है जनाब हदें कहाँ जानता है…

 

याद है मुझे अपने सारे अफसाने…

एक तो मैंने मोहब्बत कर ली…

और दूसरा तूमसे कर ली और तीसरा…

ये कि तुमसे मोहब्बत बेपनाह कर ली…

 

Romantic Love Shayari

 

कौन कहता है कि आपकी तस्वीर बात नहीं करती…

हर सवाल का जवाब देती है बस आवाज नहीं करती…

 

हमें कहाँ मालूम था इश्क होता क्या है बस…

एक तुम मिले और फिर जिन्दगी मोहब्बत बन गई…

 

Romantic Love Shayari

 

फेरे चाहे जिसके भी साथ हो जाए इतना समझ लें कि…

जो बाँहों में महसूस वही होगा जो रुह में समाया होगा…

 

रंग और नूर से रंगीन है कायनात सारी पर…

मेरी इस जिंदगी का रंग तो तुम्हारी एक मुस्कान से है…

 

Romantic Love Shayari

 

उदास नजरो मे भी ख्वाब मिलेंगे…

कभी काँटे तो कभी गुलाब मिलेंगे…

मेरे दिल की किताब को मेरी नजर से पढ़कर तो देखो…

कहीं आपकी यादें तो कहीं पर आप मिलेंगे…

 

आँखों से भी लिखी जाती है कुछ प्यार की दास्तानें…

हर कहानी को कलम की जरूरत नहीं होती…

 

Romantic Love Shayari

 

जरा सा शुक्रिया तो करने दो इन नाजुक होंठों का…

सुना है बहुत तारीफ करते हैं हमेशा मेरे बारे में…

 

बड़ी तबियत से पूछा उसने कि कौन हूँ मैं…

एक मुस्कान के साथ हमने भी जवाब दिया…

हर लफ्ज को तुझसे जोड़कर शायरी कर लूँ वो वजह हो तुम…

 

Romantic Love Shayari

 

एक अजीब ख्वाहिश में हम खो गए हैं…

क्या तुम्हारी गोद में सर रखकर सो जायें…

तुम हम पर एक एहसान तो कर दो…

एक बार अपना दिल हमारे नाम तो कर दो…

 

इसे भी पढ़ें True Love Shayari

 

अब समझ में आया कि…

लोग चाँद को खूबसूरत क्यों कहते हैं…

शायद मेरी तरह वो भी…

उसमें आपकी ही झलक को देखते हैं…

 

 

ना होगी किसी और से इतनी मोहब्बत ये मेरा वादा है…

क्योंकि इस दिल को तेरी जरुरत हद से भी ज्यादा है…

 

तेरी मोहब्बत से मिली है मेरे वजूद को ये शोहरत…

मेरा जिक्र ही कहाँ था तेरी दास्तान से पहले…

 

 

इश्क महसूस करना भी किसी इबादत से कम नहीं है…

जरा बताइए कि छू कर खुदा को किसने देखा है…

 

Best Romantic Shayari

 

खुदा को याद करूँ या करूँ इबादत तुम्हारी…

जर्रे जर्रे में मेरी जान है और कतरे कतरे में आप हैं…

 

 

तुम्हारी प्यारी सी नजर अगर इधर नहीं होती…

तो नशे में फिजा इस कदर चूर नहीं होती…

तुम्हारे आने के इंतजार में हमें होश रहता है…

फिर उसके बाद हमें कुछ खबर नहीं होती…

 

पहली मुलाकात में कुछ ऐसा असर हुआ कि…

वो जुल्फें सम्भालते रहे और हम अपना दिल…

 

 

प्यार कहते हैं या आशिकी कहते हैं…

कुछ लोग इसे बंदगी कहते हैं…

मगर जिसके साथ हमें मोहब्बत है…

हम उन्हें अपनी जिन्दगी कहते हैं…

 

जाने क्या कशिश है उसकी मदहोश आँखों में…

नजर अंदाज जितना करो नजर उस पर ही पड़ती है…

 

 

ये इश्क नहीं है तो फिर क्या है…

मेरा छूना और तेरा निखर जाना…

 

ना जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर…

तेरे सामने आने से ज्यादा…

तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है…

 

Romantic Shayari for Wife

 

ऐ जाम… कभी देखेंगे तुझे होठों से लगाकर…

कि मुझमें तू उतरता है कि तुझमें मैं उतरता हूँ…

 

सारी हसरतें फिर एक बार जिन्दा हो उठी जब उसने…

पलटकर, मुस्कुराकर रास्ते से जाते हुए हमें देखा…

 

 

तुम्हारी प्यारी सी नजर अगर इधर नहीं होती…

तो नशे में फिजा इस कदर चूर नहीं होती…

तुम्हारे आने के इंतजार में हमें होश रहता है…

फिर उसके बाद हमें कुछ खबर नहीं होती…

 

तुझसे नाराज होकर भी तुझसे ही बात करने का मन करे…

ये दिल का सिलसिला भी हम कभी समझ ही नहीं पाए…

 

 

जब हमने कहा नशा शराब का लाजवाब है तब…

उन्होंने अपने होठों को दिखाकर वहम तोड़ दिया…

 

ऐसी क्या हसीन कशिश है तेरे दीदार में…

हर रात जागना पड़ता है सुबह के इंतजार में…

 

 

आँखों की नजर से नहीं हम दिल की नजर से…

प्यार करते हैं आप दिखे या ना दिखे फिर भी…

हम आपका दीदार ख्वाबों में किया करते हैं…

 

बहुत खुबसूरत हैं आँखें तुम्हारी…

इन्हें बना दो किस्मत हमारी…

हमें नहीं चहिए जमाने की खुशियाँ…

अगर मिल जाए हमें मोहब्बत तुम्हारी…

 

 

किसी एक से करो प्यार इतना की…

किसी और से प्यार करने की गुंजाईश न रहे…

वो मुस्कुरा दे आपको देखकर एक बार…

तो जिंदगी से फिर कोई ख्वाहिश न रहे…

 

इसे भी पढ़ें Whatsapp Status Love

 

चूम कर मेरे होठों को वो मुस्कुरा कर बोले…

सच बता तेरे दिल में कोई और अरमान तो नहीं है…

 

 

दूरियां बहुत है पर इतना समझ लो…

पास रहकर ही कोई रिश्ता खास नहीं होता…

तुम दिल के पास इतने हो कि दुर रहकर भी…

हमे दूरियों का एहसास नहीं होता…

 

रोमांटिक लव शायरी

 

बंध जाता है जब किसी से रूह का बन्धन…

तो इजहार ऐ मोहब्बत को अल्फाजों की जरुरत नहीं होती…

 

 

तलब बुझती नहीं आँखों से तेरे दीदार की…

बड़ी मासूम सी मोहब्बत है यारों मेरे यार की…

 

प्यार से जमीन पर वो मेरा नाम लिखते हैं और मिटाते हैं…

वक्त उनका तो गुजर जाता है पर मिट्टी में हम मिल जाते हैं…

 

 

फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है…

ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवान होता है…

दिल की बातों को होठों से नहीं कहते…

यह फसाना तो निगाहों से बयान होता है…

 

शायद खुदा से मिलती है सूरत मेरे महबूब की…

अपनी तो मोहब्बत भी हो जाती है और इबादत भी…

 

 

तुम्हारा नाम लिया था कभी मोहब्बत से…

मिठास उसकी अभी तक मेरी जुबान में है…

 

लगता है तुम्हें नजरों में बसा लूँ…

औरों की नजरों से तुम्हें बचा लूँ…

कहीं कोई चूरा ना ले तुम्हें मुझसे कोई…

आ तुझे मैं अपनी धड़कनों में छुपा लूँ…

 

 

घुंघट क्या सरका है सर से अब जुल्फों से सैलाब है…

देख तेरा चेहरा छुपाने के लिए कितने पहरेदार हैं…

 

रोमांटिक लव शायरी

 

ये रात चाँदनी बनकर आँगन में आए…

ये तारे लोरी गाकर आपको सुनाए…

आपको इतने प्यारे सपने आए कि…

नींद में भी आप हल्के से मुस्कुराएं…

 

 

ये इश्क भी एक अजीब एहसास होता है…

अल्फजों से ज्यादा निगाहों से बयान होता है…

हर पल बस उसके गम और खुशी की फिक्र होती है…

इसी एहसास से तो हमको जीने का गुमान होता है…

 

इसे भी पढ़ें Pyar Bhari Shayari

 

मत पूछ कितनी मोहब्बत है तुमसे… बारिश की बूंद भी…

अगर तुम्हें छू ले तो… दिल में आग लग जाती है…

 

 

एक तुम्हारे ये कजरारे नैन और दूसरी तुम्हारी मुस्कान…

उफ्फ… कमबख्त शरारत तो दोनो में है…

 

Romantic Shayari in Hindi

 

पल कितने भी गुजार लूँ तेरी बाँहों में मेरी जान…

मगर हर सांस कहती है कि दिल अभी भरा नहीं…

 

 

प्यार में वह पल बहुत खूबसूरत होता है…

जब देखना इबादत और छूना गुनाह लगता है…

 

तुमने ना सुनी धड़कन हमारी पर…

हमने महसूस की सांसें आपकी…

इतने दूर होकर भी करीब हो आप…

शायद यही है हमारी प्यार की निशानी…

 

 

उनके सुर्ख लबों से कुछ कहना था कि…

तुम्हारी साँसों को बस एक बार छूना था…

 

तेरे आने से मुझमें शायरी का हुनर आया…

लिखा पहले भी बहुत पर असर अब आया…

 

 

हमने तो हाथ फैलाकर इश्क माँगा था…

आपने तो गाल चूमकर जान ही निकाल दी…

 

तुम्हारी पसंद हमारी चाहत बन जाये…

तुम्हारी मुस्कुराहट दिल की राहत बन जाये…

खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको…

कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये…

 

 

तुम हसीन हो गुलाब जैसी हो…

बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो…

होठों से लगाकर पी जाऊँ तुम्हें…

तुम सर से पाँव तक हो शराब जैसी…

 

Very Romantic Shayari in Hindi for Girlfriend

 

नजरों से ना देखो हमें तुम में ही हम छुप जायेंगे…

अपने दिल पर हाथ रखो तुम हम वही तुम्हें मिल जायेंगे…

 

इसे भी पढ़ें Pyar Wali Shayari

 

बहुत खुशनसीब होते हैं वो लोग जिनके पास कोई…

ऐसा इन्सान है जो बिना कहे उसकी बात समझ जाता है…

 

Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये सुविचार और बहुत सारे Shayari और Status Videos आपके लिए उपलब्ध कराया जाता है।

यहाँ Click करें → Telegram Channel

Telegram

Romantic Love Shayari रोमांटिक लव शायरी

के इस अच्छे Collection में से अगर आप Shayari के किसी Photo को Download करना चाहते हैं तो बस आपको उस Photo पर Click करना है और तुरंत HD Photo Download हो जायेगा फिर आप उसे आप अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं।

Thank You … Friends

Sneha Shukla

I am an admin at shayarikidiary. I like to share information and knowledge. I love expressing my thoughts through my articles. Writing is my passion. I love to write about travel, tech, health, fashion, food, education, etc. In my free time, I like to read and research. My readings and research help me to share the information through my thoughts.

View all posts by Sneha Shukla →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *