150 Best Pyar Wali Shayari प्यार वाली शायरी
Pyar Wali Shayari प्यार वाली शायरी Pyar Wali Shayari for Girlfriend, Pyar Wali Shayari for Boyfriend के इस Best Shayari के Collection में आपका स्वागत है दोस्तों …
Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये सुविचार और बहुत सारे Shayari और Status Videos आपके लिए उपलब्ध कराया जाता है।
यहाँ Click करें → Telegram Channel
लोग आँखों में आँखें डालकर प्यार की बात करते हैं…
हमारी तो पलकें उनके नाम से ही झुक जाती है…
मोहब्बत में वह पल बहुत खूबसूरत होते हैं…
जब देखना इबादत और छूना गुनाह लगता है…
बार-बार जाती है नजर क्यों तुम पर मेरी कलम की…
शायद अधूरी मुहब्बत हो तुम मेरे पिछले जनम की…
जनम जनम जो साथ निभाये तुम ऐसा बन्धन बन जाओ…
मैं बन जाऊँ प्यार भरा दिल तुम दिल की धड़कन बन जाओ…
तेरी मोहब्बत से भर रखी है मैंने अपने दिल की तिजोरी…
कोई कोहिनूर भी ला कर दे तो भी मैं सौदा ना करूँ…
खुदा की रहमत में अर्जियाँ नहीं चलती…
दिलों के खेल में खुदगर्जियाँ नहीं चलती…
चल ही पड़े हैं तो ये जान लिजिए जनाब…
इश्क की राह में मनमर्जियाँ नहीं चलती…
Pyar Wali Shayari in Hindi
आपके मखमली हाथों से फिसल जाती है चीजें अक्सर…
मेरा दिल भी आपके हाँथों में है फिर तो खुदा खैर करे…
तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी…
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी…
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है…
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी…
दिल करता है चुरा लूँ तुझे तकदीर से…
क्योंकि अब दिल नहीं भरता तेरी तस्वीर से…
उसने मुझे देखकर ऊँगली दबाके दाँतो में वो मुस्कुरा दिए…
बस इतनी सी बात ने यहाँ दिल मे कई तूफान उठा दिए…
इसे भी पढ़ें Romantic Shayari in Hindi
अगर तुम न होते तो गजल कौन कहता…
तुम्हारे चहरे को कमल कौन कहता ये तो करिश्मा है…
मोहब्बत का वरना पत्थर को ताजमहल कौन कहता है…
तुमने यूँ अपना दुपट्टा जो सरका दिया है सर से…
चाँद और तारे भी शरमा गए हैं तेरे दीदार से…
आईने को खड़ा करो वफा की गवाही में…
इसने देखा है उसे कभी मेरे लिए सजते हुए…
मेरे इश्क करने के तरीके बेहद जुदा हैं औरों से…
मुझे तन्हा होने पर भी इश्क करना आता है तुमसे…
वो कहती है कि हम उनकी झूठी तारीफ करते हैं…
ऐ खुदा बस एक दिन के लिए आईने को जुबान दे दो…
तेरी अदाओं का मेरे पास कोई जवाब नहीं है…
अब मेरी आँखों में तेरे सिवा कोई ख्वाब नहीं है…
तुम मत पूछो कि मुझे कितनी मोहब्बत है तुमसे…
इतना ही जानो मेरी मोहब्बत का कोई हिसाब नहीं…
Pyar Wali Shayari for Boyfriend
रिश्तों का मोल मुझे नहीं पता मेरे यारों…
बस उसकी एक मुस्कुराहट पर बिक जाता हूँ…
हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है…
तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है…
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन…
तुम्हें हमेशा के लिए अपना बनाने को जी करता है…
तेरे हुस्न को पर्दे की जरुरत नहीं…
कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद…
तुम मोहब्बत की बात करते हो…
हम तुम्हें ही मोहब्बत समझकर बात करते हैं…
हिम्मत इतनी तो नहीं मुझमें कि तुझे दुनिया से छीन लूँ…
लेकिन मेरे दिल से कोई तुझे निकाले…
इतना हक तो मैंने खुद को भी नहीं दिया…
मुझे तमासा बनना भी मंजुर है…
शर्त बस इतनी है कि गलियाँ मेरे महबूब की हो…
उनकी चाल ही काफी थी दिल के होश उड़ाने के लिए…
अब तो हद हो गई जब से वो पाँव में पायल पहनने लगे…
तुम याद नहीं करते हम तुम्हे भुला नहीं सकते…
तुम्हारा और हमारा रिश्ता इतना खूबसूरत है…
कि तुम सोच नहीं सकते हम बता नहीं सकते…
इसे भी पढ़ें Dard Bhari Shayari
मोहब्बत की लिखी जो दास्तान वो शमा हो गई…
एक झलक देखकर मेरे मेहबूब की… दुनिया शराबी हो गई…
कितना पाक हुआ करती थी पहले मोहब्बत भी…
नजर से नजर मिलते ही दुपट्टे का ख्याल होता था…
Pyar Wali Shayari for Girlfriend
मेरा झुकना और तेरा खुदा हो जाना…
क्या ये मोहब्बत हो सकती है ऐ गालिब…
सितारे सर झुका दें चाँद खुद रस्ता बदल जाए…
तुम इतनी खूबसूरत हो कोई तुम्हें देख ले तो जल जाए…
अब समझ में आया कि लोग चाँद को…
खूबसूरत क्यों कहते हैं शायद मेरी तरह वो भी…
उसमें आपकी ही झलक को देखते हैं…
कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जीया करते हैं…
हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं…
ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को…
क्योंकि हम इसे देख के ही जीया करते हैं…
धड़कनों को कुछ तो काबू में कर ऐ दिल…
अभी तो पलकें झुकाई है मुस्कुराना अभी बाकी है उनका…
तेरी खुशी से ही नहीं तेरे गम से भी रिश्ता है मेरा…
तू जिंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा…
ये मोहब्बत तुमसे सिर्फ लफ्जों की नहीं…
रूह से रूह का तुम से रिश्ता है मेरा…
मेरी यादों में तुम हो या मुझ में ही तुम हो…
मेरे खयालों में तुम हो या मेरा खयाल ही तुम हो…
दिल मेरा धड़क कर पूछे बार-बार एक ही बात…
मेरी जान में तुम हो या मेरी जान ही तुम हो…
तीन ही तो गवाह हैं मेरे इश्क के…
एक मेरा रब, एक मैं और एक तुम…
इसे भी पढ़ें Sad Quotes in Hindi
क्या खूब उसने मेरे कत्ल का तरीका इजाद किया है…
मर जाऊँ हिचकियों से कुछ इस कदर याद किया है…
हमें ये दिल हारने की बीमारी ना होती अगर…
आपकी दिल जीतने की अदा इतनी प्यारी ना होती…
Pyar Wali Shayari Hindi
कागजों पर लिखकर जाया कर दूँ मैं वो शख्स नहीं…
मैं शायर हूँ जिसे दिलों पर लिखने का हुनर आता है…
वो रख ले कहीं अपने पास हमें कैद करके…
काश कि हमसे कोई ऐसा गुनाह हो जाये…
दिल में है जो बात होंठों पे आने दे…
मुझे जज्बातों की लहरों में खो जाने दे…
आदी हो चुका हूँ मैं तेरी निगाहों का…
अपनी निगाहों के समंदर में डूब जाने दे…
कैसे बचाते हम अपने आपको शरारत तो होनी ही थी…
दिल हमको भी दिया है खुदा ने मोहब्बत तो होनी ही थी…
मीठी मीठी यादें पलकों पर सजा लेना…
एक साथ गुजारे पल को दिल में बसा लेना…
नजर ना आऊँ हकीकत में अगर…
मुस्कुरा कर मुझे अपने सपनों में बुला लेना…
हर दिन सुहाना हर रात सुहानी होती है…
जब भी मेरे होठों पर तेरी कहानी होती है…
जरूरी नहीं हर रिश्ते को मोहब्बत का नाम दिया जाए…
कुछ रिश्तों के जज्बात मोहब्बत से भी पाक होते हैं…
जो हाथ की लकीरों में नहीं थी…
बस जिन्दगी उसी से टकरा गई…
Pyar Wali Shayari प्यार वाली शायरी
सुकून मिलता है जब उनसे बात होती है…
हजार रातों में वो एक रात होती है…
निगाह उठाकर देखते हैं जब वो मेरी तरफ…
मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है…
सुनो कितना फरक है एक पागल शब्द में…
जमाना कहे तो गुस्सा और तुम कहो तो प्यार आता है…
कौन सी यादें कौन सी बातें कौन सा राज हो तुम…
मेरी साँस मेरी सोच हो तुम…
आँखों के पास नहीं ना सही मगर दिल के पास हो तुम…
तसव्वुर में तुम्हारे लोगों को गजल पढ़ते देखा…
जहाँ तुम पैर रखते हो वहाँ मैंने कमल खिलते देखा…
अंदाजा नहीं था इतनी गहरी चाहत होगी तुम्हारी…
जरा सा तुम्हारे दिल में क्या उतरे डूबते चले जा रहे हैं…
जितना प्यार है आपसे उससे और ज्यादा पाने को…
जी चाहता है जाने वो कौन सी खूबी है आप में…
कि हर रिश्ता आप से बनाने को जी चाहता है…
इसे भी पढ़ें Whatsapp Status Love
तुझे कुछ इस तरह सजायेंगे कि…
चाँद नहीं अपनी कायनात बनायेंगे…
तोड़ना टूटना ये दिल की अदा है…
तुझे हम अपनी रुह में समायेंगे…
भीगते हैं जिस तरह से तेरी यादों में डूबकर…
इस बारिश में कहाँ है वो कशिश तेरे खयालों जैसी…
Pyar Wali Shayari for Wife
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ…
जैसे कोई सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ…
जरूरत नहीं फिक्र हो तुम…
ना कर पाऊँ कहीं भी वो जिक्र हो तुम…
एक हमसफर वो होता है जो पूरी जिन्दगी साथ निभाए और…
एक हमसफर वो जो चंद लम्हों में पूरी जिन्दगी दे जाता है…
अरमान है दिल के कि तुमसे मोहब्बत बेशुमार चाहिए…
लम्हे यादगार हो ऐसे कुछ पल तुमसे उधार चाहिए…
मोहब्बत की बातों में मुस्कुराहट भी अजीब होती है…
बात कहनी भी नहीं होती है लेकिन छुपानी भी पड़ती है…
नजरों का खेल बड़ा ही अजीब था यारों…
वो हमसे चुरा ना सके और हम उनसे हटा ना सके…
तेरी नीली आँखों का मैं काजल बन जाऊँ…
तेरी आँखों में आँसू का मैं बादल बन जाऊँ…
ख्वाहिश तो मेरी हर पल है इतनी…
तेरे रास्ते के काँटों का मैं चादर बन जाऊँ…
Best Pyar Wali Shayari प्यार वाली शायरी
तेरा नाम तो ऐसे लिख चुके हैं अपने वजूद पर कि…
तेरा नाम भी कहीं सून लें तो दिल तेजी से धड़कता है…
तुम कोई जिद नहीं हो मेरी जिसे मैं पूरा करूँ…
तुम तो मेरी धड़कन हो मेरी जो जरूरी है जिन्दगी में…
Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये सुविचार और बहुत सारे Shayari और Status Videos आपके लिए उपलब्ध कराया जाता है।
यहाँ Click करें → Telegram Channel
Pyar Wali Shayari प्यार वाली शायरी
के इस अच्छे Collection में से अगर आप Shayari के किसी Photo को Download करना चाहते हैं तो बस आपको उस Photo पर Click करना है और तुरंत HD Photo Download हो जायेगा फिर आप उसे आप अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं।