September 11, 2024
Suvichar in Hindi

Suvichar in Hindi

150 Best Suvichar in Hindi सुविचार हिंदी

Suvichar in Hindi सुविचार हिंदी, Good Morning Suvichar, Status Suvichar, Suvichar in Hindi Status, Satya Vachan in Hindi, Suvichar Status, Suvichar in Hindi for Life, Anmol Achhe Vichar के इस Best Anmol Vachan के Collection में आपका स्वागत है दोस्तों …

Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये सुविचार और बहुत सारे Shayari और Status Videos आपके लिए उपलब्ध कराया जाता है।

यहाँ Click करें → Telegram Channel

Telegram

 

भूखा पेट, खाली जेब और झूठा प्रेम…

इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है…

 

Suvichar in Hindi

 

लिखें वही जिस के नीचे अपने हस्ताक्षर कर सकें…

सोचें वही जो बेझिझक बोल सकें…

बोलें वही जिसका जवाब सुन सकें…

 

कभी जिंदगी के धागे टूट जाए तो दोस्तों के पास जाना…

दोस्त हौसलों के दर्जी होते हैं मुफ्त में ही रफू कर देते हैं…

 

Suvichar in Hindi

 

इस संसार में कोई भी चीज आपको उतना परेशान…

नहीं कर सकती जितना कि आपके मन के विचार…

 

इन्सान का आधा सौंदर्य उसकी जुबान में होता है…

मगर इन्सान चेहरे की खूबसूरती में ही डूब गया है…

 

Suvichar in Hindi

 

बहाने बना के आप खुद को मूर्ख बना रहे हो…

ना कि किसी और इंसान को…

 

पानी की हर बूंद का सम्मान करें…

चाहे वो आसमान से टपके या किसी की आँखों से…

 

Suvichar in Hindi

 

उपलब्धि और आलोचना एक दूसरे के मित्र हैं…

उपलब्धियाँ बढ़ेगी तो निश्चित है…

आपकी आलोचना भी बढ़ेगी…

 

फूल तो रहते ही हैं काँटों के साथ लेकिन…

यहाँ आदमी ही आदमी को चुभता है…

 

Suvichar in Hindi

 

पीठ पीछे जो बोलते हैं उन्हें पीछे ही रहने दें…

अगर हमारे कर्म, भावना और रास्ता सही है तो…

गैरों से भी लगाव मिलता रहेगा…

 

सुविचार हिंदी

 

कुछ गैर ऐसे मिले जो अपना बना गए…

कुछ अपने ऐसे निकले जो गैर का मतलब बता गए…

दोनों का ही शुक्रिया जो जिन्दगी के तजुर्बे बढ़ा गए…

 

 

खुद के बारे में न किसी ज्ञानी से पूछो न किसी फकीर से…

बस कुछ देर आँखें बंदकर अपने जमीर से पूछो…

 

इसे भी पढ़ें God Shayari in Hindi

 

इस दुनिया में “सफल” होने का सबसे अच्छा तरीका है…

उस “सलाह” पर काम करना जो आप दूसरों को देते हैं…

 

 

जिनका इरादा हो साथ निभाने का वो…

जनाजे के पीछे भी लाईन लगा कर खड़े हो जाते हैं…

 

जीवन की वास्तविकता बस इतनी सी है कि…

बचपन में “होम वर्क” फिर…

जवानी में “होम लोन” और…

बुढ़ापे में “होम अलोन” ही रह जाता है…

 

 

जिन्दगी एक गिफ्ट है इसे कबूल करिए…

जिन्दगी एक एहसास है इसे महसूस करिए…

जिन्दगी एक दर्द है इसे बाँट लीजिए…

जिन्दगी एक प्यास है इसे प्यार दिजिए…

जिन्दगी एक मिलन है इसे मुस्करा लीजिए…

जिन्दगी एक जुदाई है इसका सब्र करिए…

जिन्दगी एक आंसू है इसे पी लीजिए…

जिन्दगी आखिर जिन्दगी है इसे जी लीजिए…

 

थोड़ा सा छुप-छुप कर खुद के लिए भी जी लिया करें…

यहाँ कोई नहीं कहेगा कि थक गए हो जरा आराम कर लो…

 

Good Morning Suvichar

 

इत्र की महक दामन में हो या ना हो…

जज्बात और अल्फाज हमेशा महकदार होने चाहिए…

 

फूल चाहे कितनी भी ऊंची टहनी पर लग जाए…

लेकिन मिट्टी से सदा जुड़ा रहता है तभी खिलता है…

ठीक वैसे ही अपने परिवार से सदा जुड़े रहें उनका ख्याल रखें…

 

 

अपनी पीड़ा तो पशु-पक्षी भी महसूस करते हैं लेकिन…

मनुष्य वही है जो दूसरों के भी दर्द में खुशी महसूस करता है…

 

प्रेम या सम्मान का भाव सिर्फ उन्हीं के प्रति रखिए…

जो आपके मन की भावनाओं को समझते हों…

कहते हैं कि जलो वहाँ पर जहाँ जरूरत हो…

उजालों में चिरागों के मायने नहीं होते…

 

 

फन कुचलने का हुनर भी सीखिए जनाब…

सांपो के डर से जंगल नहीं छोड़ा करते…

 

अगर ये तय है कि जो दिया है वो लौट कर आएगा तो…

क्यों ना सिर्फ खुशियाँ और दुआएं ही दी जाए…

 

 

जिंदगी वही है जो हम आज जी लें…

कल जो हम जीयेगें वो उम्मीद होगी…

 

किसी को धोखा देकर ये मत समझो कि मैं चालाक हूँ…

यह देखो कि उसको आप पर विश्वास कितना था…

 

Status Suvichar

 

सुलह कर लो अपनी किस्मत से…

एक यही है जो बिकती नहीं रिश्वत से…

 

इसे भी पढ़ें Nature Shayari Hindi

 

क्यों घबराता है ऐ इन्सान… दुःख और असफलता से…

इस दुनिया में जिंदगी शुरू ही होती है रोने से…

 

 

मन सभी के पास होता है…

मगर मनोबल कुछ लोगों के पास ही होता है…

 

अस्त होता हुआ सूरज भी इस बात का प्रतीक है कि…

अंत भी इतना ही खुबसूरत हो सकता है…

शुरुआत भले ही बुरा हो लेकिन अंत हमेशा अच्छा होता है…

 

 

रिश्ते निभाने के लिए बुद्धि नहीं…

दिल की शुद्धि होनी चाहिए…

 

शेरों से सीखा है खामोश रह कर शिकार करना क्योंकि…

दहाड़ मारकर तो शेर भी कभी शिकार नहीं कर सकता है…

आप अपना काम इमानदारी से करें फल की चिंता ना करें…

 

 

सत्य कहो, स्पष्ट कहो, कहो न सुन्दर झूठ…

चाहे कोई खुश रहे, चाहे जाये कोई रूठ…

 

अकेले सफर करना पड़ता है इस दुनिया में कामयाबी के लिए…

दोस्त और दुश्मन अक्सर कामयाबी के बाद ही बनते हैं…

 

 

दो पल के गूस्से से प्यार भरा रिश्ता अक्सर बिखर जाता है…

होश जब आता है तब तक रिश्ता और वक्त निकल जाता है…

 

मुश्किल ये नहीं कि मजहब का धंधा हो रहा है…

मुश्किल ये है कि पढ़ा लिखा भी अंधा हो रहा है…

 

 

अपनी जिंदगी की उत्तर पुस्तिका को खुद ही जांचिए…

लोग अपने हिसाब से जांचेंगे तो पास हीं नहीं करेंगे…

 

अगर कोई माँ के अहसान और दुआ की गिनती पूछे…

तो कह देना अगर हो सके तो बारिश की बूंदें गिन ले…

 

 

ना हथियार से मिलती है ना अधिकार से मिलती है…

दिलों में जगह अपने व्यवहार से मिलती है…

 

किसी की चंद गलतियों पर न कीजिए कोई फैसला…

बेशक उसमें कमियाँ होगी पर उनकी खूबियों पर भी गौर करें…

 

Suvichar in Hindi Status

 

रिश्तों की कदर भी पैसों की तरह ही करनी चाहिए…

क्योंकि दोनों को कमाना मुश्किल है पर गंवाना आसान है…

 

आपके सुख का लालच ही…

आपके नए दुख को जन्म देता है…

 

 

उम्मीदें तैरती रहती हैं कश्तियाँ डूब जाती है…

कुछ घर सलामत रहते हैं आँधियाँ जब भी आती है…

बचा ले जो हर तूफान से उसे “आस” कहते हैं…

बड़ा मजबूत है ये धागा जिसे “विश्वास” कहते हैं…

 

सभी को खुशी देने की क्षमता भले ही आपके हाथ में ना हो…

किन्तु किसी को दुख ना पहुँचे यह तो आपके ही हाथ में है…

 

 

बोल उठती है तस्वीर भी मन से बुलाकर देखिए…

दिल की बात जरा प्रभु को सुनाकर देखिए…

देते हैं वो सबकी बातों का जवाब…

दुःख अपने दिल का उनको बताकर देखिए…

एक रोज तुमको भी किस्मत पए अपनी नाज होगा…

चरणों में उनके सिर को झुकाकर तो देखिए…

 

हमें पता है कि “रंगोली” दूसरे ही दिन मिटने वाली है…

फिर भी वो ज्यादा से ज्यादा आकर्षक हो…

मनमोहक हो ये हमारी कोशिश रहती है…

ठीक ऐसे ही जिन्दगी को जीना सीखें…

जीवन में अगर उतार चढ़ाव नहीं आया तो…

जीवन का कोई मोल ही नहीं रह जायेगा…

 

 

मरने वाले को रोने वाले हजार मिल जायेंगे मगर…

जो जिंदा है उसे समझने वाला एक भी नहीं मिलता है…

 

सम्मान के भूखे हैं लोग यहाँ दुवाओं के नहीं…

गेट पर सैल्यूट मारने वाले को सौ रुपये…

और दुवाएँ देने वाले फकीर को चिल्लर देतें है लोग…

 

 

प्रभु सुकून उतना ही देना जितने से जिंदगी चल जाए…

औकात बस इतनी देना कि औरों का भला हो जाए…

रिश्तो में गहराई इतनी हो कि प्यार से निभा सकें…

आँखों में शर्म इतनी देना कि बुजुर्गों का मान रख पाएँ…

सांसें पिंजर में इतनी हो कि बस नेक काम कर जाएँ…

बाकी उम्र ले लेना कि औरों पर बोझ न बन जाएँ…

 

किस उम्र तक पढ़ा जाए…

किस उम्र से कमाया जाए…

ये शौक नहीं आपके हालात तय करते हैं…

 

 

गांव में रहने वाले लोगों की नजर शहर पर होती है…

शहर में रहने वाले की नजर विदेश पर होती है…

विदेश में रहने रहने वाले की नजर ग्रहों, चांद, तारों पर है…

फिर भी कोई सुखी नहीं है…

सुखी वह है जिनकी नजर अपने घर परिवार पर है…

 

तारीफ किये बिना कोई खुश होता नहीं और…

झूठ बोले बिना किसी की तारीफ होती नहीं…

 

इसे भी पढ़ें Good Morning Shayari

 

” प्रकृति के तीन अटल नियम ”

1. प्रकृति का पहला नियम

यदि खेत में बीज न डालें तो कुदरत उसे…

घास-फूस से भर देती है ठीक उसी तरह से…

दिमाग में सकारात्मक विचार ना भरे जाएँ तो…

नकारात्मक विचार अपनी जगह बना ही लेते है…

2. प्रकृति का दूसरा नियम

जिसके पास जो होता है वह वही बांटता है…

सुखी सुख बांटता है…

दुःखी दुःख बांटता है…

ज्ञानी ज्ञान बांटता है…

भ्रमित भ्रम बांटता है…

भयभीत भय बांटता है…

3. प्रकृति का तीसरा नियम

आपको जीवन में जो कुछ भी मिले उससे…

पूरी तरह से संतुष्ट रहना या पचाना सीखो क्योंकि…

भोजन न पचने पर रोग बढ़ते हैं…

पैसा न पचने पर दिखावा बढ़ता है…

बात न पचने पर चुगली बढ़ती है…

प्रशंसा न पचने पर अंहकार बढता है…

निंदा न पचने पर दुश्मनी बढ़ती है…

राज न पचने पर खतरा बढ़ता है…

दुःख न पचने पर निराशा बढ़ती है…

सुख न पचने पर पाप बढ़ता है…

 

तकदीर बदल जाती है जब जिन्दगी का कोई मकसद हो…

वरना उम्र कट जाती है तकदीर को इल्जाम देते देते…

 

सुविचार हिंदी Suvichar in Hindi 

 

जो आपके हैं वो व्यस्त नहीं हो सकते और…

जो व्यस्त हैं वो आपके नहीं हो सकते…

 

बिखरने के तो लाख बहाने मिल जायेंगे मगर जुड़ने के नहीं…

यह जरूरी नहीं कि हर शख्स हमसे मिलकर खुश हो…

मगर हमारा प्रयास यह रहे कि हमसे मिलकर कोई दुखी न हो…

 

 

हम परेशान क्यों हैं? दो ही कारण है…

पहला …

हमे तकदीर से ज्यादा चाहिये…

और दूसरा …

हमे वक़्त से पहले चाहिये…

 

जीवन में आगे बढ़ना है तो कभी कभी बहरे हो जाओ…

क्योंकि अधिकतर लोगों की बातें हमेशा ही मनोबल…

गिराने वाली होती हैं तथा जिंदगी को आसान बनाईये…

कुछ को अपने अंदाज से तो कुछ अपने नजर अंदाज से…

 

इसे भी पढ़ें Anmol Vachan in Hindi

 

जीवन को इतना शानदार बनाओ कि…

आपको याद करके किसी निराश व्यक्ति की…

आखों में भी चमक आ जाए…

 

इंसान जितना ही ऑनलाइन होता जा रहा है…

उसकी इंसानियत उतनी ही ऑफलाइन होती जा रही है…

 

 

सारी उम्र यूँ ही गुजर गई रिश्तों की तुरपाई में…

कुछ रिश्ते पक्के निकले बाकी उधड़ गए…

कच्ची सिलाई में बड़ा मुश्किल काम…

दे दिया किस्मत ने मुझको कहती है…

तुम तो सबके हो ही जाते हाे…

अब ढूंढो उनको जो तुम्हारे हैं…

 

Suvichar in Hindi

के इस अच्छे Collection में से अगर आप Suvichar के किसी Photo को Download करना चाहते हैं तो बस आपको उस Photo पर Click करना है और तुरंत HD Photo Download हो जायेगा फिर आप उसे आप अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं।

Thank You … Friends

 

Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये सुविचार और बहुत सारे Shayari और Status Videos आपके लिए उपलब्ध कराया जाता है।

यहाँ Click करें → Telegram Channel

Telegram

 

Sneha Shukla

I am an admin at shayarikidiary. I like to share information and knowledge. I love expressing my thoughts through my articles. Writing is my passion. I love to write about travel, tech, health, fashion, food, education, etc. In my free time, I like to read and research. My readings and research help me to share the information through my thoughts.

View all posts by Sneha Shukla →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *