September 11, 2024
Sad Shayari in Hindi

Sad Shayari in Hindi

150 Best Sad Shayari in Hindi सैड शायरी Sad Love Shayari

Sad Breakup Shayari, Breakup Sad Shayari, New Sad Shayari, Best Sad Shayari, Sad Shayari in Hindi Text, Emotional Sad Shayari, Sad Shayari Status, Sad Shayari on Life, Sad Shayri, Sad Love Shayari, Sad Shayari in Hindi सैड शायरी हिंदी के इस Best Shayari के Collection में आपका स्वागत है दोस्तों …

Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये सुविचार और बहुत सारे Shayari और Status Videos आपके लिए उपलब्ध कराया जाता है।

यहाँ Click करें → Telegram Channel

Telegram

 

उठाकर कफन ना दिखाना चेहरा मेरा…

उसको उसे भी तो पता चले कि…

यार का दीदार न हो तो कैसा लगता है…

 

Sad Shayari in Hindi

 

यारों के बीच याराना सिख गए…

थोड़ा सुर लगाया और तराना सिख गए…

सब कुछ ठीक था अपने जिंदगी में…

गलत तो तब हुआ जब दिल लगाना सिख गए…

 

आज फिर गुजरा था मैं उसकी गली से यारों…

कम्बख्त ने मोहब्बत के साथ साथ मोहल्ला भी बदल दिया…

 

Sad Shayari in Hindi

 

जिंदगी इतनी बुरी भी ना थी बस कुछ दिमाग वाले…

लोगों को दिल में जगह दे कर हमने गलती कर दी…

 

आज रास्ते में कुछ प्यार भरे पन्ने टुकड़ो में मिले शायद…

फिर किसी गरीब की मोहब्बत का तमाशा हो गया…

 

Sad Shayari in Hindi

 

लोग कहते हैं कि पत्थर दिल रोया नहीं करते…

तो फिर पहाड़ों से ही झरने क्यों बहा करते हैं…

 

मोहब्बत में यारों हमने क्या-क्या नहीं लूटाया…

उन्हें पसंद थी रोशनी हमने खुद को जला दिया…

 

Sad Shayari in Hindi

 

इन्तजार की घड़ियाँ अब खत्म कर ऐ खुदा…

जिसके लिए बनाया है उससे मिलवा भी दे जरा…

 

तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे खुदा भी मांगे…

ये दिल तो टाल देंगे अगर दिल ने कहा…

तुम बेवफा हो तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे…

 

Sad Shayari in Hindi

 

ना जाने क्यों खुद को अकेला सा पाया है…

हर एक रिश्ते में खुद को गँवाया है…

शायद कोई तो कमी है मेरे वजूद में…

तभी हर किसी ने हमें यूँ ही ठुकराया है…

 

उसने मुझसे न जाने क्यों ये दुरी कर ली…

बिछड़ के उसने मेरी मोहब्बत ही अधुरी कर दी…

मेरे मुक्द्दर में दर्द है तो क्या हुआ…

खुदा ने उसकी ख्वाईश तो पूरी कर दी…

 

Sad Shayari in Hindi

 

वो तो दिवानी थी मुझे तन्हा छोड़ गई…

खुद न रुकी तो अपना साया छोड़ गई…

दुख न सही गम इस बात का है कि…

आँखों से किया वादा होंठो से तोड़ गई…

 

Sad Breakup Shayari

 

बिन बात के ही रूठने की आदत है…

किसी अपने का साथ पाने की चाहत है…

आप खुश रहें मेरा क्या है…

मैं तो आइना हूँ मुझे तो टूटने की आदत है…

 

Sad Shayari in Hindi

 

प्यार किया तो उनकी महोब्बत नजर आई…

दर्द हुआ तो पलकें उनकी भर आई…

दो दिलों की धड़कन में एक बात नजर आई….

दिल तो उनका धड़का पर आवाज इस दिल से आई…

 

उसने कहा अब तो किसी और के हो जाओ उम्र हो चली है…

हमने मुस्कुराते हुऐ कहा…

अफसोस आपने छोड़ा ही कहाँ है हमें किसी और के लिये…

 

Sad Shayari in Hindi

 

बेबस बना रखा है किसी की याद ने इस कदर…

नींद तो आ रही है मगर दिल सोने नहीं देता…

 

किसी का दिल तोड़कर माफी मांगना काफी आसान है पर…

अपना दिल टूटने पर किसी को माफ करना बहुत मुश्किल है…

 

Sad Shayari in Hindi

 

इस शहर में तारीफ के काबिल भी वही था…

हाँ ये बात और है कि मेरा कातिल भी वही था…

 

इसे भी पढ़ें Dard Bhari Shayari

 

कमाल की मोहब्बत थी उसको…

अचानक ही शुरु हुई और बिना बताये खत्म भी हो गई…

 

Sad Shayari in Hindi

 

अपने दिल की बात उससे बिना कहे हम रह नहीं सकते…

ऐ खुदा ऐसी तकदीर बना कि वो खुद आकर…

हमसे कहे कि हम आपके बिना जी नहीं सकते…

 

Sad Shayari in Hindi सैड शायरी

 

एक अजब सी जंग छिड़ी है इस तन्हाई के आलम में यारों…

आँखें कहती है कि सोने दे और दिल कहता है कि रोने दे…

 

 

उसकी यादों को किसी कोने में छुपा नहीं सकता…

उसके चेहरे की मुस्कान कभी भुला नहीं सकता…

मेरा बस चलता तो उसकी हर याद को भूल जाता…

लेकिन इस टूटे दिल को मैं समझा नहीं सकता…

 

कितनी वाकिफ थी वो मेरी कमजोरी से…

वो रो देती थी और मैं हार जाता था…

 

 

लोग प्यार दिल से नहीं चेहरे से करते हैं…

वो दिल पर नहीं सुंदरता पर मरते हैं…

हम सुन्दर नहीं पर दिल के साफ हैं…

इसीलिए बहुत कम लोग हमें पसंद करते हैं…

 

Sad Shayari in Hindi सैड शायरी

 

वो रोये तो बहुत पर मुझसे मूह मोड़ कर रोये…

कोई मजबूरी होगी तो दिल तोड़ कर रोये…

मेरे सामने कर दिए मेरे तस्वीर के कई टुकड़े…

पता चला मेरे पीछे वो उन्हे जोड़ कर रोये…

 

 

गीली आँखों से उनके मैं थोड़ा सा पानी लाया हूँ…

धड़कते दिल से उनके साँसों की रवानी लाया हूँ…

कुछ एहसास उन आँखों से चुराकर और लाया हूँ…

महफिल में मोहब्बत की कहानी सुनाने लाया हूँ…

 

कई शाम गुजर गई कई रातें गुजर गई…

ना गुजरा तो सिर्फ एक लम्हा वो भी तेरे इंतजार का…

 

 

तुम तो चले गए मुस्कुरा कर उस मोड़ से मगर…

मैं आज भी छत के किनारे पर तेरा इंतजार कर रहा हूँ…

 

मोहब्बत हर इन्सान को आजमाती है किसी से रूठ जाती है…

तो किसी पर मुस्कुराती है मोहब्बत का खेल ही ऐसा है कि…

किसी का कुछ नहीं जाता तो किसी का सब कुछ लुट जाता है…

 

 

तेरे सीने का दिल भी धड़कता होगा…

मुझे देखने को तू भी तरसता होगा…

ये मानने में हर्ज ही क्या है कि…

मुझे याद कर तू भी कभी रोता होगा…

 

प्यार उनको मिलता है जिनकी तकदीर होती है…

बहुत कम ही हाँथों में ये लकीर होती है…

कभी जुदा ना हो प्यार किसी का…

कसम खुदा की बहुत तकलीफ होती है…

 

 

हम तो सोचते थे कि लफ्ज ही चोट करते हैं मगर…

कुछ खामोशियों के जख्म तो और भी गहरे निकले…

 

Sad Shayari सैड शायरी

 

लाखों की हंसी तुम्हारे नाम कर देंगे…

हर खुशी तुम पर कुर्बान कर देंगे…

जिस दिन कमी होगी मेरे प्यार में बता देना…

जिन्दगी को आखरी सलाम कह देंगे…

 

 

छुपाकर शायरी में अपनी हम दोनों को…

अक्सर हमारे बारे में सब लिखता रहता हूँ…

 

रेत पर नाम कभी लिखते नहीं रेत पर नाम कभी…

टिकते नहीं लोग कहते हैं कि हम पत्थर दिल हैं…

लेकिन पत्थरों पर लिखे नाम कभी मिटते नहीं…

 

 

तुम्हारे खफा हो जाने के बाद कोई खुशी न रही…

तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रही क्या कहें क्या गुजरी है…

इस दिल पर जिंदा तो हैं पर जिन्दगी न रही…

 

इसे भी पढ़ें Friendship Shayari in Hindi

 

तेरे बगैर किसी और को देखा नहीं मैंने…

सूख गया तेरा दिया हुआ गुलाब लेकिन…

मैनें अपने खुन देकर उसे जिन्दा रखा…

आज भी उसे मैनें कभी मुरझाने नहीं दिया…

 

 

महक अपने रिश्ते की फूलों से भी गहरी है…

इसीलिए तो अपनी मोहब्बत साँसों पे ठहरी है…

ना टूटे ये साँसों का रिश्ता जिंदगी से वरना…

लोग समझेंगे दुनिया में हर मोहब्बत अधूरी है…

 

सैड शायरी

 

हर रात गुजर रही है दर्द, यादें, रूठने और मनाने में…

कहीं मेरी साँसें थम ना जाए हमारे प्यार को बचाने में…

 

 

वो दर्द ही क्या जो आँखों से बह जाए…

वो खुशी ही क्या जो होठों पर रह जाए…

कभी तो समझो मेरी खामोशी को…

वो बात ही क्या जो लफ्ज आसानी से कह जाए…

 

इसे भी पढ़ें Romantic Shayari in Hindi

 

समेट कर ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे किस्से…

शायद अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर इनकी जरुरत पड़े…

 

 

एक तेरी हिफाजत की खातिर जनाब…

हम पूरे शहर को आबाद रहने की दुआ देते हैं…

 

किसी ने मूझसे पूछा कि वादों और यादों में क्या अंतर है…

मैंने कहा वादे इंसान को तोड़ता है…

और यादें इंसान को तोड़ती है…

 

 

कभी मौका मिला तो हम किस्मत से शिकायत जरुर करेंगे…

क्यो छोड़ जाते हैं वो लोग जिन्हे हम टुटकर चाहते हैं…

 

कभी वो मांगते थे दुआएं रब से मेरे लिए…

अब शायद उनकी आदत बदल सी गई है…

अब तबियत क्या वक़्त भी सही नहीं है मेरा…

शायद मुझे लगता है उनकी इबादत में कोई और था…

 

 

शायद इस दिल को आराम मिले अब मैं सिर्फ…

यही सोचकर आया हूँ मेरे टूटे दिल के…

टुकड़ों को मैं हाथों में उठा के लाया हूँ…

 

Sad Shayari in Hindi सैड शायरी

 

दिल की ख्वाहिश को नाम क्या दूँ…

प्यार का उसे पैगाम क्या दूँ…

इस दिल में दर्द नहीं उसकी यादें हैं…

अब यादें ही दर्द दे तो उसे क्या इल्जाम दूँ…

 

 

ये शायरी भी क्या कमाल की चीज है जनाब…

मैं जमाने से दर्द कहता हूँ और लोग वाह-वाह करते हैं…

 

जिस दिन आँखें बंद कर ली हमने कई आँखों से…

उस दिन आँसू बरसेंगे जो कहते हैं कि बहुत…

तंग करते हैं हमें वही हमारी एक शरारत को तरसेंगे…

 

 

मेरे दफन पर एक दाग रहने देना…

मेरे कब्र पर एक जाम रहने देना…

 

तू हवा है तो कर ले अपने हवाले मुझको…

इससे पहले कि कोई और बहा ले मुझको…

आइना बनकर गुजारी है जिन्दगी मैंने…

टूट जाऊँगा बिखरने से बचा ले मुझको…

 

Emotional Sad Shayari

 

लोग मोहब्बत को खुदा का नाम देते हैं…

कोई करता है तो इल्जाम देते हैं…

कहते हैं पत्थर दिल रोया नहीं करते और…

पत्थर के रोने को झरने का नाम देते हैं…

 

इसे भी पढ़ें Very Sad Status Hindi

 

सच ही कहा था दोस्तों मुझे एक फकीर ने…

तुझे मोहब्बत तो होगी पर कभी ना मिलने वाली…

 

 

क्यों हर बात में कोसते हो तुम लोग नसीब को…

क्या नसीब ने कहा था कि मोहब्बत कर लो…

 

लिख रहा हूँ आज फिर कुछ अपनी खामोश तमन्नायें…

कुछ तो महसूस करेंगे पर कुछ फिर से वाह-वाह करेंगे…

 

 

कभी हम जमाने की तलाश में थे…

फिर एक रोज हमने भी मोहब्बत कर ली…

अब जमाना हमारी तलाश में है…

 

तुम पर भी यकीन है और मौत पर भी ऐतबार है…

देखते हैं पहले कौन मिलता है मुझे दोनों का इंतजार है…

 

 

शिकायत नहीं मुझे जमाने से यारों…

मैं तो एक शख्स की मोहब्बत से शर्मिन्दा हूँ…

 

मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी कोई दवा नहीं…

फिर भी खुश हूँ मुझे उससे कोई गिला नहीं…

और कितने आँसू बहाऊँ उसके लिए…

जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा ही नहीं…

 

 

इस दिल की हर धड़कन का एहसास हो तुम…

तुम क्या जानो हमारे लिए कितने खास हो तुम…

जुदा होकर तुमने हमें मौत से भी बदतर सजा दी है फिर भी…

इस तड़पते हुए दिल ने तुम्हें खुश रहने की दुआ दी है…

 

इसे भी पढ़ें MAA Shayari in Hindi

 

कैसे करूँ मुकदमा उस पर उसकी बेवफाई का…

कमबख्त ये दिल भी उसका ही वकील निकला…

 

 

मेरे मरने के बाद हम तुम्हे हर एक तारे में…

नजर आया करेंगे मन करे तो तुम…

दुआ मांगना हम उसी वक्त टूट जाया करेंगे…

 

Emotional Sad Shayari

 

इस जमाने की तरह तू भी मुझे पत्थर ना समझ…

मैं वही मोम हूँ जो तेरे आँखों के एक बूँद से पिघल जाता हूँ…

 

 

आज रात खूद को इतना तन्हा महसूस किया…

जैसे लोग मूझे जिन्दा दफना कर छोड़ गए हैं…

 

हम शायर हैं जनाब बहुत सारे जख्म छुपाते हैं…

और पता है हम तो दर्द भी लिखकर मुस्कुराते हैं…

 

 

उन लोगों का क्या हुआ होगा जिनको मेरी तरह…

गम ने मारा होगा किनारे पर खड़े लोग क्या जाने…

डूबने वाले ने किस-किस को पुकारा होगा…

 

Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये सुविचार और बहुत सारे Shayari और Status Videos आपके लिए उपलब्ध कराया जाता है।

यहाँ Click करें → Telegram Channel

Telegram

Sad Shayari in Hindi सैड शायरी 

के इस अच्छे Collection में से अगर आप Shayari के किसी Photo को Download करना चाहते हैं तो बस आपको उस Photo पर Click करना है और तुरंत HD Photo Download हो जायेगा फिर आप उसे आप अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं।

Thank You … Friends

Sneha Shukla

I am an admin at shayarikidiary. I like to share information and knowledge. I love expressing my thoughts through my articles. Writing is my passion. I love to write about travel, tech, health, fashion, food, education, etc. In my free time, I like to read and research. My readings and research help me to share the information through my thoughts.

View all posts by Sneha Shukla →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *