Pyar Bhari Shayari प्यार भरी शायरी
Pyar Bhari Shayari प्यार भरी शायरी के इस Best Shayari के Collection में आपका स्वागत है दोस्तों …
ये तकाजा इश्क है या तेरी आँखों की मस्ती…
खोलूँ तो दीदार तुम्हारा बंद करुँ तस्सवुर तुम्हारा…
किसी को चाँद से मोहब्बत है किसी को तारों से मोहब्बत है…
हमें तो उससे मोहब्बत है जिनको हमसे मोहब्बत है…
एक चाँद का टुकड़ा मिला तो महसूस हुआ मुझे…
कि ये उम्र मोहब्बत के लिए बहुत कम है…
धड़कते रहेंगे तुम्हारे दिल की गहराइयों में हम दिन रात…
जो कभी खत्म न हो वो अहसास हैं हम…
अक्सर स्याही के लिए मैं उनकी आँखों का काजल…
चुराया करता हूँ और लोग कहते हैं कि…
महफिलों में मैं अच्छी गजल सुनाया करता हूँ…
आँखों में रहने वाले को याद नहीं करते…
दिल में रहने वाले की बात नहीं करते…
हमारी तो रुह में बस गए हो आप…
तभी तो मिलने की फरियाद नहीं करते…
बारिश की बूंदों में झलकती है उनकी तस्वीर…
आज फिर भीग बैठे तुम्हें पाने की चाहत में…
दिल बड़ा लालची होता है इसे इश्क होने भर से…
तसल्ली नहीं मिलती बार-बार इजहार भी चाहिए…
इतनी दिलकश आँखें होने का ये मतलब तो नहीं…
कि जिसे देखो उसे दिवाना कर दो…
सिर्फ छू कर बहक जाने को नहीं…
उतर कर रूह में महक जाने को प्यार कहते हैं…
इसे भी पढ़ें Romantic Shayari in Hindi
सुनो ना मेरी जिंदगी की दो ख्वाहिशें हैं…
पहली ये कि तुम्हें हमेशा के लिए पा लूँ…
और दूसरी ये कि पहली पूरी हो जाये…
शाम खामोश खड़ी है घर की दहलीज पर…
वक़्त हो चला है उसकी यादों के आने का…
थोड़ा काजल लगा लिया एक बिंदी लगा लिया…
खुद तो सज गए हुजूर पर हमें तबाह कर दिया…
किसी के लिए किसी की अहमियत खास होती है…
किसी एक के दिल की चाबी हमेशा दूसरे के पास होती है…
तुम्हारे खत को चीटियों ने घेर रखा है…
कलम होठों से लगाकर यूँ खत ना लिखा करो जान…
कुछ दूर हमारे साथ चलो हम दिल की कहानी कह देंगे…
समझे ना जिसे तुम आँखों से वो बात जुबानी कह देंगे…
पैरों में पायल पहनकर जब वो अपनी हवेली में…
टहलती है तो चाँद तारे भी देखा करते हैं…
उसे रोज-रोज खिड़कियाँ बदल-बदल कर…
ऐ दिल जरा धीरे से धड़कना कहीं चोट ना लग जाये…
उसे जो इस दिल में रहती है…
पता है तुम्हारी और हमारी मुस्कान में फर्क क्या है…
तुम खुश हो कर मुस्कुराते हो और…
हम तुम्हें खुश देखकर मुस्कुराते हैं…
Best Pyar Bhari Shayari
नैनों से नैन मिलाकर मोहब्बत का इजहार करूँ…
बनकर ओस की बुँदें तेरी जिन्दगी गुलजार करूँ…
संवर जाएगी तेरी मेरी जिन्दगी इश्क के सफर में…
थाम ले तू हाथ मेरा मैं तेरे हर वादे पर ऐतबार करूँ…
बहक जाने दे मुझे मेरे यार की मोहब्बत में…
ये ऐसा नशा है जो मेरे दिल से कभी उतरता नहीं…
जिसके लफ्जों में हमें अपना अक्स मिलता है…
बड़े नसीबों से ऐसा कोई शख्स मिलता है…
इसे भी पढ़ें Love Whatsapp Status
दिल क्यों खिंचा जाता है उसकी तरफ मेरे खुदा…
क्या उसने भी मुझे हासिल करने की दुआ मांगी है…
उसके आने की आहट सी है जिन्दगी में…
दोस्तों अब मेरी शायरियाँ खतरे में है…
तेरे प्यार में दो पल की जिंदगी बहुत है…
एक पल की हँसी और एक पल की खुशी बहुत है…
यह दुनिया मुझे जाने या ना जाने…
तेरी आँखे मुझे पहचाने यही बहुत है…
तरस रहे हैं बड़ी मुद्दतों से हम…
अपनी मोहब्बत का इजहार लिख दो…
दीवाने हो जाएं जिसे पढ़कर हम…
कुछ ऐसा तुम एक बार लिख दो…
तेरी मोहब्बत भरी एक नजर के लिए…
हमने हर बार संवरने के कई बहाने ढूंढे…
जब आपका नाम जुबान पर आता है…
पता नहीं फिर दिल क्यों मुस्कुराता है…
तसल्ली होती है हमारे दिल को कि चलो…
कोई तो है अपना जो हर वक़्त याद आता है…
बहुत वक़्त लगा हमें आप तक आने में…
बहुत फरियाद की खुदा से आपको पाने में…
कभी तुम यह दिल तोड़ कर मत जाना…
हमने उम्र लगा दी जान आपको पाने में…
नहीं मालूम मुझको फर्क मोहब्बत और जरुरत का…
सिर्फ इतना मालूम है कि तेरे बिन अधूरे हैं हम…
प्यार भरी शायरी
सुनो ना घर की चाबी खो गई है मुझसे…
आज का दिन गुजारने दो ना अपने दिल में…
चाहे मेरी जिंदगी कितनी भी रंगीन हो लेकिन…
तुम्हारे चाहत के रंग के बिना मेरी जिंदगी अधूरी है…
मेरी शायरियों को खामोशियों से पढ़ रहा है कोई…
पता नहीं कौन है पर…
गुमनाम सी मोहब्बत कर रहा है मुझसे कोई…
लफ्जों के इत्तेफाक में यूँ बदलाव करके देख…
तू देखकर ना मुस्कुरा बस मुस्कुरा के देख…
इसे भी पढ़ें Friendship Shayari in Hindi
क्या ऐसा नहीं हो सकता हम प्यार मांगे…
और तुम गले लगा कर कहो और कुछ…
मोहब्बत में शक और गुस्सा वही करता है…
जो तुम्हे खोने से डरता है जो तुम्हें जान से ज्यादा चाहे…
कोई कह दे उन्हें अपनी हिफाजत किया करे…
बेशक साँसें उनकी है पर जान तो मेरी है…
जब तक धड़केगा ये दिल जज्बात तुम मेरे बने रहोगे…
ये कलम जब भी उठेगा तो अल्फाज मेरे बने रहोगे…
तू चाँद और मैं सितारा होता आसमान में एक…
आशियाना हमारा होता… लोग तुम्हें दूर से देखते…
नजदीक से देखने का हक बस हमारा होता…
लत तेरी लगी हुई है अब नशा सरेआम होगा…
हर लम्हा मेरे इश्क का अब तेरे नाम होगा…
मैं अपनी तमन्नाओं को जिन्दा और अपनी कुछ…
आरजुओं को पूरी तो कर लूँ अगर…
तुम नजर इधर करो तो मैं कुछ गुस्ताखियाँ कर लूँ…
यकीन तो नहीं कि तुम याद करते हो…
मगर ये हिचकियाँ वहम में डाल देती हैं…
इसे भी पढ़ें Pyar Wali Shayari
तलब उठती है बार-बार तुमसे बात करने की…
ना जाने देखते-देखते कब तुम लत बन गये…
तसल्ली हो जाएगी जरा सी फकत इतना ही बता दो…
क्या तुम्हें भी हिचकियाँ आती है जब हम याद करते हैं…
अभी के लिए सो जाओ कल फिर मुलाकात होगी…
लबों से ना सही तो नजरों से बात होगी…
एक रोज हो जायेंगे हम दोनों एक दूसरे के लिए…
फिर हर रात हमारी इश्क में डूबी रात होगी…
शायरी करना तो बस एक बहाना है…
इरादा तो आपका एक लम्हा चुराना है…
आप हमें याद करो या न करो…
हमें तो बस आपके खयालो में आना है…
एक तुम हो सनम कि कुछ कहते नहीं…
एक तुम्हारी यादें है जो चुप रहती नहीं…
दिल को था आपका बेसबरी से इंतजार…
पलकें भी थी आपकी एक झलक को बेकरार…
आपके आने से आई है कुछ ऐसी बहार कि…
दिल बस मांगे आपके लिए खुशियाँ बेशुमार…
लड़खड़ाती बुढ़िया को उठाने भरे बाजार में कोई न झुका…
गोरी का झुमका क्या गिरा पूरा बाजार घुटनों पर आ गया…
जान है मुझे जिंदगीं से प्यारी…
जान के लिए कर दूँ कुर्बान यारी…
जान के लिए छोड़ दूँ यारी तुम पर…
तुमसे क्या छुपाना तुम ही तो हो जान हमारी…
हुस्न की तारीफ करने वाले और भी हैं…
लेकिन हम तारीफ नहीं तुमसे प्यार करते हैं…
बस ये तुम ही समझ नहीं पाई…
चेहरे की मुस्कुराहट जरूरी है…
चाहे उसकी वजह तुम हो या तुम्हारी यादें…
इसे भी पढ़ें Sad Shayari Hindi
ना खूबसूरत ना अमीर ना शातिर बनाया था…
मेरे रब ने तो मुझे सिर्फ तेरे खातिर बनाया था…
सुनो तुम्हारे पास छोड़ आया हूँ मैं खुद को कब से…
इस बार मिलोगी जब मैं खुद को तुमसे मांग लूँगा…
हमारी आँखों पर आपकी निगाहों ने दस्तखत क्या किए…
हमने सांसों की वसीयत भी आपके नाम कर दी…
दुख में खुशी की वजह बनती है मोहब्बत…
दर्द में यादों की वजह बनती है मोहब्बत…
जब कुछ भी अच्छा ना लगे हमें दुनिया में…
तब हमारे जीने की वजह बनती है मोहब्बत…
कितनी खूबसूरत हो जाती होगी ये जिन्दगी…
जब दोस्त, मोहब्बत और हमसफर एक ही इंसान हो…
जाने क्या कशिश है मेरे जान की मदहोश आँखों में…
नजर अंदाज जितना करो नजर उस पर ही पड़ती है…
इश्क के मामले में बहुत जालिम हो तुम…
मेरा दिल धड़का देते हो तुम अपनी शायरीयों से…
एक बार ही बहकती है नजर इश्क सौ बार नहीं होता…
यह दिल का सौदा है मेरी जान हर बार नहीं होता…
सुना है रब की कायनात में एक से बढ़कर एक चेहरे हैं मगर…
मेरी आँखों के लिए सारे जहाँ में सबसे खुबसुरत सिर्फ तुम हो…
Pyar Bhari Shayari प्यार भरी शायरी
के इस अच्छे Collection में से अगर आप Shayari के किसी Photo को Download करना चाहते हैं तो बस आपको उस Photo पर Click करना है और तुरंत HD Photo Download हो जायेगा फिर आप उसे आप अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं।
Thank You Friends …