Love Shayari in Hindi लव शायरी हिन्दी
Love Shayari in Hindi लव शायरी हिन्दी इस Best Shayari के Collection में आपका स्वागत है दोस्तों …
पहली नजर में कैसा जादू कर दिया तेरा बन बैठा है…
मेरा जिया जाने क्या होगा क्या पता…
साथ आओ इस पल को मिलकर आ जी लें जरा…
दिल से दिल का फासला कुछ यूँ तय हो जाए…
दिल मेरा धड़के और वहाँ तुझे खबर हो जाए…
तेरी आँखों में पढ़ लेते हैं लोग मेरे इश्क की आयतें…
किसी के दिल में इतना बस जाना भी अच्छा नहीं होता…
मोहब्बत ना रस्म है ना रीवाज है…
यह तो एक अनछूआ सा एहसास है…
जिससे भी हो जाए वही बस खास है…
वही धड़कन और वही विश्वास है…
मैं तुम्हें चाँद कहूँ यह मुमकिन तो है मगर…
लोग तुम्हें रात भर देखे यह मुझे मंजूर नहीं…
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है…
साँसों में छुपी ये हयात तेरी है…
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन…
धड़कनो की धड़कती हर आवाज तेरी है…
तेरे प्यार में खुद को महफूज समझते हैं…
हम दोस्तों में तुम्हें सबसे अजीज मानते हैं…
तेरे प्यार के साये में जिन्दा हैं हम तो…
तुझे खुदा का दिया हुआ ताबीज मानते हैं…
हमारी गलतियों से कहीं टूट न जाना…
हमारी शरारत से कहीं रूठ न जाना…
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी है…
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना…
इसे भी पढ़ें Romantic Shayari in Hindi
जब मैंने पुछा उससे कि आज मीठे में क्या है…
शरमा कर ऊँगली उसने अपने होठों पर रख दी…
खुशबू कैसे ना आये उसकी हर बातों से यारों…
मैंने बरसों से एक ही फूल से जो मोहब्बत की है…
हर बार जाती है नजर क्यों तुम पर मेरी कलम की…
शायद अधूरी मोहब्बत हो तुम मेरे पिछले जन्म की…
सिर्फ इशारों में होती अगर मोहब्बत तो…
इन अलफाजों को खूबसूरती कौन देता…
बस पत्थर बनकर रह जाता ताज महल…
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता…
खूबसूरत गजल जैसा है तेरा चाँद सा चेहरा…
निगाहें शेर पढ़ती हैं तो लब इरशाद करते हैं…
कुछ नया लिखने की तलब थी मुझे आज…
फिर सोचा क्या लिखूँ फिर तेरी नशीली आँखें याद आई…
तुम्हारा दीदार और वो भी आँखों में आँखें डालकर…
ये कशिश कलम से बयान करना भी मेरे बस की बात नहीं…
मेरी पसंद पर तो आसमान भी हैरान है…
मैंने चाँद नहीं उसका दाग मांगा है…
होठों ने तेरा जिक्र न किया पर मेरी आँखें तुझे…
पैगाम देती हैं हम दुनिया से तुझे छुपाएँ कैसे…
मेरी हर शायरी में तो सिर्फ तेरा ही जिक्र होता है…
लव शायरी
उसके साथ रहते रहते हमें उनसे चाहत सी हो गई…
उससे बात करते करते हमें उसकी आदत सी हो गई…
एक पल भी न मिले तो न जाने बेचैनी सी रहती है…
दोस्ती निभाते निभाते हमें तुमसे मोहब्बत हो गई है…
मेरी गजल शमायी है तेरी नशीली आँखों में…
मैनें अपने अल्फाज खो रहा हूँ तेरी बातों में आकर…
मिलने आयेंगे आपसे ख्वाबों में जरा रोशनी के…
दीए बुझा दीजिए अब और नहीं होता इंतजार आपसे…
मुलाकात का अपनी आँखों के पलकें गिरा दीजिए…
जब प्यार किसी से होता है हर दर्द दवा बन जाता है…
हर जगह मोहब्बत होती है…
जब एक शख्स खुदा बन जाता है…
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे…
हर ख्वाब में बुलाया है तुझे क्यों न करें याद तुझको…
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है…
इसे भी पढ़ें Pyar Bhari Shayari
तारीफ लिखने बैठे थे उनकेे मखमली हुस्न पर मगर…
अल्फाज ही थम गये उनकी झुकी आँखें देखकर…
तेरी अदाओं का मेरे पास कोई जवाब नहीं है…
अब मेरी आँखों में तेरे सिवा कोई ख्वाब नहीं है…
तुम मत पूछो मुझे कितनी मोहब्बत है तुमसे…
इतना जानो कि मेरी मोहब्बत का कोई हिसाब नहीं…
दुनिया वालों मेरी आखिरी वसीयत सुन लो…
मुझे मेरे महबूब की आँखों में दफन होना है…
जब से देखा है वो प्यारा चेहरा तब से हम घायल हो गये…
मोहब्बत से जब मोहब्बत मिली तब से हम शायर हो गये…
तुम्हारे मिलने के बाद से रब नाराज है मुझसे…
कहते हैं अब मैं उनसे कुछ और मांगता ही नहीं…
मेरे सारे सवाल होंठों पर ही रह जाते हैं…
और तुम सारे जवाब आँखों से दे जाते हो…
औरत मोहताज नही किसी गुलाब की…
वो खुद बागबान है इस कायनात की…
लगता है इस बार मुझे मोहब्बत होकर ही रहेगी…
आज रात ख्वाब में मैंने खुद को बरबाद होते देखा है…
ये मत पूछो कि ये इश्क मोहब्बत में क्या रखा है…
उनकी नशीली आँखों ने मेरे दिल में आग लगा रखा है…
रहने दो अपनी जुल्फों को चेहरे पर यूँ ही…
ये चाँद तारों से ज्यादा हसीन लगता है…
कौन कहता है कि खुदा दिखाई नहीं देता…
एक वो वही तो है जब कोई दिखाई नहीं देता…
तेरी आँखों की कशिश भी खींचती है इस कदर कि…
ये दिल सिर्फ बहलता नहीं बहक जाने की जिद करता है…
वो इत्र की शीशियाँ बेवजह इतराती हैं खुद पर…
मैं तो सिर्फ तेरे खयालों से ही महक जाता हूँ…
पहली मोहब्बत पुराने मुकदमे की तरह होती है…
न खत्म होती है और न इंसान को बा-इज्जत बरी करती है…
वो रख ले कहीं अपने पास हमें कैद करके…
काश कि हमसे कोई ऐसा ‘गुनाह’ हो जाये…
बहुत दिन हुए तुमने बदली नहीं तस्वीर अपनी…
मैंने तो सुना था चाँद रोज बदलता है चेहरा अपना…
डर लगता है उसके तस्वीर की तारीफ करने में…
कहीं जमाना ये ना पुछ बैठे कि ये तेरी कौन लगती है…
मन्नत के धागे की तरह मिले हो तुम मुझको…
रब करे ये गांठ जिंदगी भर ना खुल पाये…
इसे भी पढ़ें Breakup Shayari in Hindi
तबाह कर डाला तेरी नशीली आँखों की मस्ती ने…
सौ साल जी लेते अगर दीदार ना किया होता तो…
याद है मुझे मेरी हर एक गलती एक तो मोहब्बत कर ली…
दुसरी तुमसे कर ली तीसरी बेपनाह कर ली…
तुम्हें किसी और की तकदीर में मैं कैसे जाने दे सकता हूँ…
मेरा वश चले तो तुम्हें किसी के सपनों में भी ना आने दूँ…
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है…
वो हजारों रातों में वो एक रात होती है…
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ…
तब वो ही पल मेरे लिए पूरी कायनात होती है…
क्या चाहिए रब से तुम्हें पाने के बाद…
किसका करूँ इंतजार तेरे आने के बाद…
क्यों मोहब्बत में जान लुटा देते हैं लोग…
मैंने भी यह जाना तुमसे इश्क करने के बाद…
नजरों से वार करना हमें भी आता है…
बस डरते हैं कहीं निशाना दिल पर ना लग जाए…
काश तकदीर का एक शब्द लिखने की इजाजत होती…
बस लिखता तेरा नाम और वो मेरा हो जाता…
बड़े मखमली अंदाज हैं उनके…
मेरा नाम भी उनके होठों से शायरी लगता है…
काश हम भी किसी की दास्तान-ऐ-इश्क का किरदार बन जायें…
कोई नाम ले मोहब्बत का और उसे तुरंत याद हम आ जायें…
इजहार ऐ इश्क करुँ या पूछ लूँ तबीयत उनकी…
ऐ दिल कोई तो बहाना बता उनसे बात करने का…
दिल क्यों खिंचा जाता है उसकी तरफ ऐ मेरे खुदा…
क्या उसने भी मुझे हासिल करने की दुआ मांगी है…
चाँद का मिजाज भी बिलकुल तेरे जैसा है…
जब देखने की तमन्ना हो नजर नहीं आता…
इसे भी पढ़ें Friendship Shayari in Hindi
अगर इशारों में बात करनी थी तो पहले बताते…
फिर हम शायरियों को नहीं आँखों को सजाते…
तेरी चाहत और मेरी मुहब्बत में बस इतना सा फर्क है…
मैं तेरे थोड़े से हिस्से में हूँ जबकि तू मेरे कतरे-कतरे में है…
मेरी नजरों में तो तुम ही समाये हो…
हमें खुदा नजर भी आए तो कैसे…
ना जन्नत में ना खयालों में ना ही किसी जमाने में…
दिल को सुकून मिलता है जब हम तुमसे नजरें मिलाते हैं…
हसरत है सिर्फ तुम्हे पाने और चाहने की…
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दिवाने की…
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है कि क्या…
जरूरत थी तुम्हे इतना खुबसूरत बनाने की…
ये रात चाँदनी बनकर आँगन में आये…
ये तारे लोरी गाकर आपको सुनाये…
आयें आपको इतने प्यारे सपने यार कि…
नींद में भी आप हल्के से मुस्कुरायें…
तेरी मोहब्बत ने हमें यूँ ही बदनाम कर दिया…
हमने तो कभी नहीं चाहा था हमें मोहब्बत हो लेकिन…
उसकी पहली नजर ने हमें नीलाम कर दिया…
वो कहती थी कलाई ना पकड़ा करो…
कितनी बार समझाया है तुम्हें…
बात चूड़ियों की नहीं जज्बात मचल जाते हैं…
Love Shayari in Hindi लव शायरी
के इस अच्छे Collection में से अगर आप Shayari के किसी Photo को Download करना चाहते हैं तो बस आपको उस Photo पर Click करना है और तुरंत HD Photo Download हो जायेगा फिर आप उसे आप अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं।
Thank You … Friends