December 12, 2024
Love Quotes in Hindi

Love Quotes in Hindi

150 Best Love Quotes in Hindi लव कोट्स

Love Quotes in Hindi लव कोट्स Love Quotes के इस Best Shayari के Collection में आपका स्वागत है दोस्तों …

Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये सुविचार और बहुत सारे Shayari और Status Videos आपके लिए उपलब्ध कराया जाता है।

यहाँ Click करें → Telegram Channel

Telegram

 

कसूर क्या है इन धड़कनों का मोहतरमा…

चालाकियाँ तो कम्बखत आपकी इन निगाहों ने की थी…

 

Love Quotes in Hindi

 

हमें अपना इश्क समझो या इबादत समझो…

क्योंकि हम आपका साथ…

खुद की परछाई से भी ज्यादा चाहते हैं…

 

Love Quotes in Hindi

 

करनी है खुदा से इबादत कि तेरे सिवा हमें कुछ ना मिले…

तु मिले तो मिले वरना ये जिंदगी ना मिले…

 

Love Quotes in Hindi

 

इश्क के धागे से बांधा ही नहीं मैंने तुझे कभी…

रूह के हर रेशे से जुड़ा है तेरा-मेरा रिश्ता…

 

धड़कनों को कुछ तो काबू में रख ऐ दिल…

अभी तो पलकें झुकाई है मुस्कुराना अभी बाकी है…

 

Love Quotes in Hindi

 

तेरी शान में क्या नज्म कहूँ अल्फाज नहीं मिलते…

कुछ गुलाब ऐसे भी हैं जो हर शाख पर नहीं खिलते…

 

इसे भी पढ़ें Pyar Wali Shayari

 

लहराती जुल्फें, कजरारे नयन, और ये रसीले होंठ…

ऐ मेरे खुदा… बस कत्ल बाकी है औजार तो सारे हैं…

आपकी मोहब्बत में कब से गिरफ्तार हुए बैठे हैं…

 

Love Quotes in Hindi

 

आँखों पर तेरी निगाहों ने दस्तखत क्या किए…

हमने साँसों की वसीयत तुम्हारे नाम कर दी…

 

Love Quotes in Hindi

 

तेरी आँखों की कशिश खींचती है मुझे इस कदर…

ये दिल सिर्फ बहलता ही नहीं और बहक जाता है…

 

Love Quotes in Hindi

 

कभी तुम मुझे अपना तो कभी गैर कहते गये…

देखो मेरी नादानी हम सिर्फ तुम्हें अपना कहते गये…

 

अगर तुम्हें पाना ही मोहब्बत है तो…

मुझे तुमसे मोहब्बत नहीं लेकिन…

अगर तुम्हें खुश देखना मोहब्बत है…

तो हाँ मुझे तुमसे बेपनाह मोहब्बत है और हमेशा होगा…

 

Love Quotes in Hindi

 

मोहब्बत के इस जहान में कोई मकान नहीं है…

मुझे तो बस तेरे दिल में थोड़ी सी जगह चाहिए…

 

इसे भी पढ़ें WhatsApp Status Love

 

ये दिल न जाने क्या कर बैठा…

मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा…

इस जमीन पर टूटा सितारा भी नहीं गिरता…

और ये पागल चाँद से मोहब्बत कर बैठा…

 

 

कोई शायर तो कोई फकीर बन जाये…

आपको जो देखे वो खुद तस्वीर बन जाये…

ना फूलों की जरूरत ना कलियों की…

जहाँ आप पैर रख दो वहीं कश्मीर बन जाये…

 

प्यार का साज और दिल का राज दे रहा हूँ मैं तुम्हें…

ये शायरी और गजल तो सिर्फ बहाने हैं…

सच तो ये है कि तम्हें हर रोज इबादत में मांग रहा हूँ मैं…

 

 

थोड़ी सी खुशी मांगी थी रब से मैंने…

पर उन्होंने आपसे मिलाकर हमें खुशनसीब बना दिया…

 

इसे भी पढ़ें True Love Shayari

 

महफिल में बहस छिड़ी थी कि चाँद से खुबसूरत कौन…

झुंझलाकर उन्होनें खुद को बेनकाब कर दिया…

 

 

तुझे इनकार है मुझसे… मुझे इकरार है तुझसे…

तू खफा है मुझसे… मुझे चाहत है तुझसे…

तू मायूस है मुझसे… मेरी हर खुशी है तुझसे…

तुझे नफरत है मुझसे… और मुझे प्यार है तुझसे…

 

मैंने उस खुदा के सामने भी तुझे ही मांगा…

जहाँ लोग अपनी खुशियाँ मांगने जाते हैं…

 

 

नजर ऐ करम मुझ पर इतना न कर कि…

तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊँ…

मुझे इतना न पिला इश्क का जाम कि…

 

इसे भी पढ़ें WhatsApp Group Link

 

मैं तेरे इश्क के जहर का आदी हो जाऊँ…

आज बारिश में तुम्हारे संग नहाना है…

मेरा ये सपना कितना सुहाना है…

बारिश के बुँदे जब तेरे होंठों पर गिरे तो…

उन बुँदों को अपने होंठों से उठाना है…

 

 

क्या लिखूँ मेरी मोहब्बत के बारे में…

कलम भी शरमा जाती है उनकी तारीफ में…

Love Quotes in Hindi

फैसला जो कुछ भी हो मंजूर होना चाहिए…

जंग हो या इश्क हो पर भरपुर होना चाहिए…

 

 

बेफिक्र सा था अपने बालों की सफेदी को देखकर…

नींद उड़ा दी है किसी ने आप अच्छे लगते हो कह कर…

 

इसे भी पढ़ें Breakup Shayari in Hindi

 

ना छुपाओ तुम मेरी नजरों को अपनी निगाहों से…

दिल को सम्भालना मुश्किल हो जाता है तेरी इन निगाहों से…

 

 

तुझे रख लूँ दिल में छुपा कर सनम या इन पलकों पर बिठाऊँ…

मेरी खुद की नजर ना कहीं लग जाये मैं इतना तुझको चाहूँ…

 

तेरी एक मीठी मुस्कान से सुधर जाती है मेरी तबीयत…

बताओ ना यार तुम इश्क करती हो या इलाज…

 

 

अब तुम ही बता दो कैसे करुँ मैं तुमसे इजहार ऐ इश्क…

शायरी तुम समझती नहीं और अदाएँ मुझे आती नहीं…

 

कलम थी हाथ में पर लिखना सिखाया आपने…

ताकत थी हाथ में पर हौसला दिलाया आपने…

मंजिल थी सामने पर रास्ता दिखाया आपने…

हम तो सिर्फ दोस्त थे पर आशिक बनाया आपने…

 

 

एक गुलाब का फूल देना मोहब्बत नहीं है…

जिन्दगी भर उन फूलों को संभाल कर रखना मोहब्बत है…

 

इसे भी पढ़ें Romantic Shayari in Hindi

 

तेरी मोहब्बत ने हमें बेनाम कर दिया…

हमें हर खुशी से अंजान कर दिया…

हमने तो कभी नहीं चाहा था हमें भी मोहब्बत हो…

लेकिन उसकी पहली नजर ने हमें नीलाम कर दिया…

 

 

मुझे तुम्हारे साथ दो वक्त चाहिए…

एक अभी और दूसरा जिंदगी भर के लिए साथ चाहिए…

 

इजाजत तो हमनें भी नहीं दी थी मोहब्बत करने की उन्हें…

बस वो तुम्हारा शायरियों से दिल को घायल करना…

और हम तुम पर तबाह होते गए…

 

 

तुम शायरी लिखो मुझ पर सारे लफ्ज मेरे नाम कर दो…

हाँ मुझे मोहब्बत है तुमसे ये ऐलान सर-ऐ-आम कर दो…

 

किसी ने पूछा क्या है तेरी जिंदगी का खजाना…

फिर हमें अचानक याद आया वो तेरा हल्के से मुस्कुराना…

 

 

किसी को क्या बताए की कितने मजबूर हैं हम…

चाहा था सिर्फ उसे और उस से ही दूर हैं हम…

 

Love Quotes 

 

मेरी धड़कन की आवाज सुननी हो तो…

मेरे सीने पर अपना सर रख… वादा है मेरा…

जिन्दगी भर तेरे कानों में मेरी मोहब्बत गूंजेगी…

 

 

बहुत ही अच्छे निशानेबाज हो तुम…

ठीक निशाने पे तुमने तीर मारा है…

दुनिया से हर बाजी जितने वाला…

आज सिर्फ तुमसे अपना दिल हारा है…

 

मेरे नजदीक आकर देख मेरे एहसास की शिद्दत को…

मेरा दिल कितना धड़कता है सिर्फ तेरे नाम के साथ…

 

 

हसरतें तो हजारों हैं पर कौन कौन सी बताएँ…

जो तुम जरा मुस्कुरा दो तो सब हासिल हो जाए…

 

तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है मेरा…

तू जिंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा…

मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ लफ्जों की नहीं है…

तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा…

 

 

आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो…

जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो…

दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता…

आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो…

 

अपने नशीली आँखों से हमारी आँखों को यूँ ना देखा करो…

डर लगता है कि कहीं हमें तुमसे मोहब्बत ना हो जाए…

 

 

तुम मगरूर मत हो जाना मेरी मोहब्बत को देखकर…

ये तेरी इश्क का असर नहीं मेरी दिवानगी का आलम है…

 

अपने कदमों के निशान मेरे रास्ते से हटा दो…

कहीं ये ना हो कि मैं चलते चलते तेरे दिल में आ जाऊँ…

 

 

नहीं आता मुझे यूँ दूर रहकर सुकून से जी लेना…

हम हर एक पल में तुम्हें देखने की ख्वाहिश रखते हैं…

Love Quotes in Hindi

हम यही सोच कर उनकी हर बात को मानते हैं कि…

इतनी खूबसुरत आँखें झूठ कैसे कहेंगी…

 

 

यूँ बसे हैं दिल की गहराइयों में वो…

जहाँ से सिर्फ धड़कनें निकल सकती है पर वो नहीं…

 

मैं आदत हूँ उसकी वो जरूरत है मेरी…

मैं फरमाईश हूँ उसकी वो इबादत है मेरी…

इतनी आसानी से कैसे निकाल दूँ उसे अपने दिल से…

मैं ख्वाब हूँ उसका तो वो हकीकत है मेरी…

 

 

आँखें तेरी जैसी समन्दर हो शराब का…

पी के झूमता रहे कोई नशा तेरे शबाब का…

 

तुमने ना सुनी धड़कन हमारी…

पर हमने महसूस की है सांसों को तुम्हारी…

इतनी दूर होकर भी पास हो दिल के…

शायद यही है प्यारी सी मोहब्बत हमारी…

 

 

खुद-ब-खुद शामिल हो गए तुम मेरी साँसों में…

अगर हम सोचकर करते तो फिर मोहब्बत न करते…

 

इसे भी पढ़ें Sad Quotes in Hindi

 

दिवानगी में कुछ ऐसा कर जायेंगे कि…

मोहब्बत की सारी हदें पार कर जायेंगे…

वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे मेरी रूह में…

 

 

हर कोई साथ हो ये जरुरी नहीं होता…

जगह तो दिल में बनाई जाती है…

पास होकर भी मोहब्बत इतनी अटूट नहीं होती…

जितनी कि दूर रहकर निभाई जाती है…

 

मेरी आँखों ने पकड़ा है उन्हें कई बार रंगे हाथ…

वो हमसे इश्क तो करते हैं मगर इजहार से घबराते बहुत हैं…

 

 

एक खत लिखा है तेरे नाम का…

एक उम्मीद बोई है तेरे नाम का…

एक सपना देखा है तेरे नाम का…

एक शुकराना लिखा है तेरे नाम का…

 

हिचकियाँ दिलाकर ये कैसी उलझनें बढ़ा रहे हो…

आँखें बंद हैं फिर भी नजर आ रहे हो…

बस इतना बता दो हमें…

याद कर रहे हो या अपनी याद दिला रहे हो हमें…

 

 

होठ उसके चेहरे पर कुछ यूँ नजर आते हैं…

दूध में रखी हो जैसे दो पत्तियाँ गुलाब की…

 

Love Quotes in Hindi

 

चेहरे देखकर कभी दिल लगाया ही नहीं मैंने…

हाँ तेरी मुस्कराहट पर मैंने कई बार जान लुटाई…

 

 

हाथों की इन लकीरों में आ छुपा लूँ तुम्हें…

कर ना पाये फिर कोई जुदा यूँ हमें…

 

घर से बाहर वो कॉलेज जाने के लिए नकाब में निकली…

सारी गली उनके फिराक में निकली…

इनकार करते थे वो हमारी मोहबत से…

और हमारी ही तस्वीर उनकी किताबों में मिली…

 

 

लम्हों का ये इश्क नहीं सदियों की ये मोहब्बत है…

कैसे करें शिकायत तुझे हर साँस को तेरी चाहत है…

 

Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये सुविचार और बहुत सारे Shayari और Status Videos आपके लिए उपलब्ध कराया जाता है।

यहाँ Click करें → Telegram Channel

Telegram

 

Love Quotes in Hindi

के इस अच्छे Collection में से अगर आप Shayari के किसी Photo को Download करना चाहते हैं तो बस आपको उस Photo पर Click करना है और तुरंत HD Photo Download हो जायेगा फिर आप उसे आप अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं।

Thank You … Friends

Sneha Shukla

I am an admin at shayarikidiary. I like to share information and knowledge. I love expressing my thoughts through my articles. Writing is my passion. I love to write about travel, tech, health, fashion, food, education, etc. In my free time, I like to read and research. My readings and research help me to share the information through my thoughts.

View all posts by Sneha Shukla →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *