150 Best Good Night Shayari गुड नाईट शायरी
Good Night Shayari गुड नाईट शायरी, Night shayari, Good Night Shayari in Hindi, Good Night Love Shayari, GN Shayari, Good Night Hindi Status के इस Best Shayari के Collection में आपका स्वागत है दोस्तों …
Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये सुविचार और बहुत सारे Shayari और Status Videos आपके लिए उपलब्ध कराया जाता है।
यहाँ Click करें → Telegram Channel
संसार मे “बड़ा आदमी” वही कहलाता है जिससे…
“मिलने के बाद” कोई इंसान खुद को “छोटा महसूस” न करे…
“पैसा” इन्सान को “ऊपर” ले जा सकता है…
लेकिन “इन्सान” पैसा को “ऊपर” नहीं ले जा सकता…
बड़ों के द्वारा दिये गए “उपदेश” किसी चौराहे की…
“रेड लाइट” की तरह है जो बुरा मानने के लिए नहीं…
बल्कि “एक्सीडेंट यानी समस्या” रोकने के लिए होते हैं…
दुनिया के चार स्थान कभी नहीं भरते…
समुद्र, शमशान, इर्ष्या का गड्ढा और मनुष्य का मन…
अर्थात आपको जितना मिला है उसमें संतुष्ट रहें…
“सज्जन व्यक्ति” के साथ संबंध उस “गन्ने” के समान है…
जिसे आप “तोड़ो, मरोड़ो, काटो” या फिर “कुचल” दो…
फिर भी वह आपको “मीठा रस” ही देते हैं…
मंजिलों से गुमराह भी कर देते हैं कुछ लोग…
हर किसी से रास्ता पूछना अच्छा नहीं होता…
कुछ “इकठ्ठा” भी उन्हीं के पास होता है जो “बाँटना” जानते हैं …
फिर चाहे “भोजन हो या प्यार” हो या फिर “सम्मान” …
जो रिश्ता हमको “रुला” दे उससे “गहरा” कोई और रिश्ता नहीं…
जो रिश्ता हमको “रोते” हुए छोड़ दे…
उससे “कमजोर कोई और रिश्ता” नहीं…
“समय और शब्द” दोनों का उपयोग लापरवाही” से ना करें…
क्योंकि ये दोनों “ना दुबारा” आते हैं और “ना मौका” देते हैं…
इंसान को हमेशा “मौका” नहीं ढूंढना चाहिए क्योंकि…
जो आज है वही “सबसे अच्छा मौका” है इसलिए…
आपके पास जितना “ईश्वर” ने दिया है उतना में ही…
“संतुष्ट” रहिये और “जीवन का आनंद” लीजिये…
“सच्चा रिश्ता” एक अच्छा “किताब” जैसा होता है…
कितनी भी पुरानी हो जाए फिर भी “शब्द” नहीं बदलते…
विकल्प बहुत मिलेंगे “मार्ग भटकाने” के लिए लेकिन…
एक ही “संकल्प” काफी है “मंजिल” तक जाने के लिए…
सोच का प्रभाव मन पर होता है और…
मन का प्रभाव तन पर होता है और…
तन और मन दोनों का प्रभाव…
सारे जीवन पर होता है इसलिये सदा अच्छा सोचें…
इसे भी पढ़ें God Shayari in Hindi
प्रत्येक “लिखी हुई बात” को प्रत्येक पढ़ने वाला…
नहीं “समझ” सकता क्योंकि लिखने वाला…
“भावनाएं” लिखता है और लोग केवल “शब्द” पढ़ते हैं…
उलझनों का बोझ दिल से उतार दो…
बहुत छोटी है जिन्दगी हंस के गुजार दो…
“सत्य” वह दौलत है…
जिसे पहले “खर्च” करो और जिंदगी भर “आनंद” पाओ…
“झूठ” वह कर्ज है…
जिससे “क्षणिक सुख” पाओ पर जिंदगी भर “चुकाते” रहो…
जब भी देखता हूँ किसी को हँसते हुए तो यकीन आ जाता है…
कि खुशियों का ताल्लुक दौलत से नहीं होता…
जिसका मन मस्त है उसके पास सबसे बड़ी दौलत है…
“समय” एक ऐसी चीज है जो गिनते रहेंगे तो कम पड़ेगा…
उपयोग करेंगे तो इसमें वृद्धि होगी और…
संग्रह करेंगे तो हाथों से निकल जायेगा पर…
अगर संभाल लेंगे तो ये आपका हो जायेगा…
मत हुआ करो उदास जिंदगी में क्योंकि…
हर पल किसी ना किसी की दुआओं का…
हमसे जुड़ा अदृश्य साथ होता है…
इसे भी पढ़ें Nature Shayari
“इच्छा” से कुछ नहीं बदलता “निर्णय” से…
थोड़ा कुछ “बदलता” है लेकिन…
आपका “दृढ़ निश्चय” सब कुछ “बदल” सकता है…
जीवन की सबसे “महँगी” चीज है आपका “वर्तमान”…
जो एक बार “चला” जाये तो फिर…
पूरी “दुनिया की संपत्ति” से भी हम उसे “खरीद” नहीं सकते…
“ईश्वर” सिर्फ मिलाने का काम करता है बाकी “संबंधों” में…
“नजदिकियाँ या दूरियां” बढ़ाने का काम “व्यक्ति” स्वयं करता है…
स्वीकार करने की हिम्मत और सुधार करने की नीयत हो…
तो इंसान बहुत कुछ सीख सकता है अपने बीते कल से…
“करम की गठरी” लाद के जग में फिरे इंसान…
“जैसा करे वैसा भरे” विधि का यही विधान…
करम करे “किस्मत” बने जीवन का ये मर्म…
प्राणी तेरे “भाग्य” में तेरा ही अपना कर्म…
क्रोध आपका ऐसा हुनर है जिसमें फंसते भी आप हैं…
उलझते भी आप हैं पछताते भी आप हैं और पिछड़ते भी आप हैं…
“अच्छे दोस्त” सफेद रंग जैसे होते हैं जैसे सफेद रंग में…
कोई भी रंग मिला दो तो एक “नया रंग” बनता है…
मगर दुनिया के “सारे रंग” मिला दो…
तो भी “सफेद रंग” नहीं बन सकता…
जो आपको समझाये भी और समझे भी…
वो ही आपके दिल के करीब होता है…
इसे भी पढ़ें Friendship Shayari in Hindi
“शानदार रिश्ते” चाहिए तो उन्हें “गहराई” से निभाइये…
“लाजवाब मोती” कभी “किनारों” पर नहीं मिलते…
सबको “हंसाना” लेकिन कभी किसी पर “हंसना” मत…
सबके “दुख” बाँटना लेकिन किसी को दुखी मत करना…
सभी के “राह में दीप” जलाना…
लेकिन किसी का “दिल” मत जलाना…
यही “जीवन” की रीत हैं जैसा “बोओगे वैसा ही पाओगे”…
इंसान दो मामलों में बेबस है “दुख” बेच नहीं सकता…
और “सुख” खरीद नहीं सकता “मुसीबतें” रुई से भरे थैले…
की तरह होती है देखते रहेंगे तो “बहुत भारी” दिखेगी…
और उठा लेंगे तो एकदम “हल्की” हो जायेगी…
रिश्तों में झुकना कोई अजीब बात नहीं…
सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए…
जिंदगी में कुछ संबंध ऐसे होते हैं जो…
किसी पद या प्रतिष्ठा के मोहताज नहीं होते…
वे स्नेह और विश्वास की बुनियाद पर टिके होते हैं…
जिंदगी में हर किसी को “अहमियत” दें क्योंकि…
जो “अच्छे” होंगे वो “साथ” देंगे जो “बुरे” होंगे वो “सबक” देंगे…
जिंदगी जीने के लिए “सबक और साथ” का होना जरुरी है…
जो रिश्ते सच में गहरे होते हैं वो कभी अपनेपन का…
शोर नहीं मचाते… सच्चे रिश्ते शब्दों से नहीं…
दिल और आंखो से बात करते हैं…
सही मौके पर खड़े” होकर बोलना “एक साहस है” …
उसी प्रकार खामोशी से बैठकर…
“दूसरों को सुनना” सबसे बड़ा साहस” है…
भरोसा रखें “आपका जवाब” उसे “समय” देगा…
सोच का प्रभाव मन पर होता है…
मन का प्रभाव तन पर होता है…
तन और मन दोनों का प्रभाव…
सारे जीवन पर होता है इसलिए…
सदा अच्छा सोचें और खुश रहें…
हंसते मुस्कराते रहिये…
इंसान को “हर चीज” में हमेशा “मौका” नहीं ढूंढना चाहिए…
क्योंकि जो आज “आपके पास है” वही सबसे “अच्छा मौका” है…
इसलिए आपको जितना भी “ईश्वर ने दिया” है…
उतने में ही “संतुष्ट” रहें और “जीवन का आनंद” लीजिए…
हृदय से अच्छे लोग बुद्धिमान होने के बाद भी…
धोखा खा जाते हैं क्योंकि वो दूसरों को भी…
हृदय से अच्छे होने का विश्वास कर बैठते हैं…
“क्रोध और आँधी” दोनों एक समान है क्योंकि…
“शांत” होने के बाद ही पता चलता है कि…
कितना “नुकसान” हुआ इसलिए “क्रोध” करने से बचें…
यूँ ही नहीं आती खूबसूरती रंगोली में…
अलग-अलग रंगो को “एक” होना पड़ता है…
आप भी अपने परिवार से हमेशा जुड़े रहें…
“मकान” बन जाते हैं कुछ हफ्तों में ये पैसा कुछ ऐसा है…
और “घर” टूट जाते हैं “चंद पलों” में ये पैसा कुछ ऐसा है…
दुनिया की सबसे “अनमोल” चीज “अपनों की खुशी” है…
उतार चढ़ाव के बाद भी अगर कोई इंसान आपका…
साथ नहीं छोड़ता तो उसकी हमेशा कद्र करें…
“प्रार्थना और विश्वास” दोनों ही “अदृश्य” है…
परन्तु दोनों में इतनी “ताकत” है कि…
“नामुमकिन को मुमकिन” बना देते हैं…
वक्त की दौड़ में बड़े बड़े को बदलते देखा है…
इसीलिए हो सखे तो किसी को हंसी दो…
क्योंकि आँसू देते हुए हमने लाखों को देखा है…
“गुरू” और “सड़क” दोनो “एक सामान” होते हैं…
“खुद” वहीं रहते हैं पर “दूसरों” को “मंजिल” तक पहुंचा देते हैं…
मैं “फकीरों” से भी सौदा करता हूँ अक्सर जो “एक रुपये” में…
“लाख दुआएं” देता है, जीवन के कुछ “संबंध” ऐसे होते हैं…
जो किसी “पद या प्रतिष्ठा के मोहताज” नहीं होते हैं…
वे “स्नेह और विश्वास” की बुनियाद पर टिके होते हैं…
“तस्वीरें” लेना भी जरूरी है जिन्दगी में…
“आईने” गुजरा हुआ “वक्त” नहीं बताया करते हैं…
“भरोसे” की कीमत अब कुछ नहीं क्योंकि
“धोखा” हर गली और मोहल्ले में “सस्ते” दामों पर “बिक” रहा है…
“मेहनत का फल” और “समस्या का हल”
“देर” से ही सही पर मिलता जरूर है…
क्या “खूब” कहा है किसी ने कि…
” थक कर बैठा हूँ हार कर नहीं ”
सिर्फ बाजी हाथ” से निकली है “जिन्दगी” नहीं…
जिस इंसान में अच्छे विचार एवं…
अच्छे संस्कारों की पकड़ होती है उसे…
हाथ में माला पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ती…
हे ईश्वर … “मुश्किलों का सदा हल” दे थक न सके हम…
“फुर्सत” के कुछ पल दे “दुआ है दिल” से…
सबको “सुखद” आज और आज से बेहतर “कल” दे…
ऊपर वाला दोनों तरह से आजमाता है देकर भी…
और लेकर भी दोनों ही परिस्थिति में संयम रखें…
इसे भी पढ़ें God Shayari in Hindi
“कर्तव्य” ही ऐसा आदर्श है जो कभी “धोखा” नहीं दे सकता…
और “धैर्य” ही एक ऐसा “कड़वा पौधा” है…
जिस पर “फल” हमेशा “मीठे” आते हैं…
“सब्र” एक ऐसी सवारी है जो “अपने सवार” को…
कभी “गिरने” नहीं देती न किसी के “कदमों” में…
और न ही किसी के “नजरों” में…
पैसे से नहीं मन से “अमीर” बनें क्योंकि…
“मंदिरों” में “सोने के कलश” भले लगे हों लेकिन…
माथा तो “पत्थर” की सीढ़ियों पर ही “झुकाना” पड़ता है…
कभी किसी के चहरे को मत देखो बल्कि उसके…
मन को देखो क्योंकि अगर सफेद रंग में वफा होती तो…
नमक जख्मों की दवा होती, जैसे जैसे आपका…
नाम ऊंचा होता है वैसे वैसे शांत रहना सीखिए…
क्योंकि आवाज हमेशा सिक्के ही करते हैं…
लेकिन नोटों को कभी बजते नहीं देखा…
सभी को साथ रखो लेकिन साथ में कभी “स्वार्थ” मत रखो…
गलत “सोच और गलत अंदाजा” इंसान को…
हर रिश्ते से गुमराह कर “बर्बाद” कर देता है…
मेरी फितरत में नहीं है किसी से नाराज होना…
नाराज वो होते हैं जिसे खुद पर गुरुर होता है…
कुछ बयाँ कर देता हूँ कि कुछ छूपा लेता हूँ…
मैं अपनी मुस्कान से ही खुद को मना लेता हूँ…
कर्म भूमि की दुनिया में श्रम सभी को करना है…
भगवान सिर्फ लकीरें देता है रंग हमें ही भरना है…
दुनिया का सबसे खूबसूरत शब्द है… “वाह”
जब आप किसी के लिए ऐसा बोलते हैं…
तब ना सिर्फ आप अपने “अहंकार” को तोड़ते हैं…
बल्कि एक दिल भी “जीत” लेते हैं…
मित्र जन्नत है या दौलत पता नहीं पर मित्र सुकून देते हैं…
वक्त कितना भी कठिन हो वह मुस्कान की वजह बन जाते हैं…
जीवन में अन्य सब कलाओं को सीखने से पहले…
गिरकर उठने की कला को सीखें क्योंकि…
यह कला निराशा के अंधकार को मिटाकर आशा के…
सूर्योदय के साथ एक नई शुरुआत करने का बल देती है…
कभी “टूटते” हैं तो कभी “बिखरते” हैं…
“विपत्तियों” में ही “इन्सान” ज्यादा “निखरते” हैं…
Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये सुविचार और बहुत सारे Shayari और Status Videos आपके लिए उपलब्ध कराया जाता है।
यहाँ Click करें → Telegram Channel
150 Best Good Night Shayari गुड नाईट शायरी
के इस अच्छे Collection में से अगर आप Shayari के किसी Photo को Download करना चाहते हैं तो बस आपको उस Photo पर Click करना है और तुरंत HD Photo Download हो जायेगा फिर आप उसे आप अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं।
Thank You … Friends