April 24, 2024
Good Morning Shayari

Good Morning Shayari

150 Best Good Morning Shayari गुड मॉर्निंग शायरी

Good Morning Shayari गुड मॉर्निंग शायरी, Morning Shayari, Good Morning Anmol Vachan, Good Morning Images Shayari, Good Morning Love Shayari, Good Morning Romantic Shayari, Whatsapp Good Morning Shayari के इस Best Shayari के Collection में आपका स्वागत है दोस्तों …

Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये सुविचार और बहुत सारे Shayari और Status Videos आपके लिए उपलब्ध कराया जाता है।

यहाँ Click करें → Telegram Channel

Telegram

 

जिन्होंने आपका “संघर्ष” देखा है सिर्फ वही…

आपकी “कामयाबी की कीमत” जानते है अन्यथा…

दूसरों के लिए आपकी “किस्मत” बहुत “अच्छी” है…

 

Good Morning Shayari

 

परिवार से बढ़कर कोई धन कोई काम नहीं…

आपका घर परिवार ही सबसे बड़ी सम्पत्ति है…

 

“छोटी उंगली” पर पूरा गोवर्धन पर्वत उठाने वाले “श्री कृष्ण”…

एक छोटी सी “बाँसुरी” को “दोनों हाथों” से पकड़ते हैं…

बस इतना ही अंतर है “पराक्रम और प्रेम” में…

इसलिए “रिश्तो” में “पराक्रम” नहीं “प्रेम” होना चाहिए…

 

Good Morning Shayari

 

“वक्त, ख्वाहिशें और सपने” हाथ में बंधी घड़ी की…

तरह होते हैं जिसे हम उतार कर रख भी दें…

तो भी उनका चलना “रुकता” नहीं…

 

जीवन में “खुशी” का अर्थ “लड़ाईयाँ जीतना” नहीं बल्कि…

कभी कभी उनसे कुशलतापूर्वक “पीछे हटना” भी खुशी है…

अपने आप में ये भी एक “जीत” है क्योंकि…

“अभिमान” की ताकत फरिस्तों को भी “शैतान” बना देती है…

और “नम्रता” साधारण व्यक्ति को भी “फरिश्ता” बना देती है…

 

Good Morning Shayari

 

तुलना के खेल में मत उलझो क्योंकि इस खेल का…

कहीं कोई अंत नहीं जहाँ तुलना की शुरुआत होती है…

वहीं से आनंद और अपनापन खत्म होता है…

 

“परमात्मा” कभी “भाग्य” नहीं लिखते हैं…

“जीवन” के हर कदम पर हमारी सोच, हमारा व्यवहार…

एवं हमारे “कर्म” ही हमारा “भाग्य” लिखते हैं…

 

Good Morning Shayari

 

इंसानी रिश्तों में आपस में जितनी भी…

“सहनशीलता, क्षमाशीलता और समझदारी” होगी…

आपसी रिश्तों की “उम्र” उतनी ही “लंबी” होगी…

 

Good Morning Shayari

 

चुनौतियाँ ही जिंदगी को “रोमांचक” बनाती है और…

इसी से आपके जिन्दगी के महत्त्व “निर्माण” होता है…

“बुराई” का कद कितना भी ऊँचा हो पर वह…

सदैव “सत्य” से छोटा ही होता है…

 

Good Morning Shayari

 

यूँ तो जिंदगी में आवाज देने वाले ढेरों मिल जायेंगे…

लेकिन बैठिए वहीं जहाँ अपनेपन का अहसास हो…

 

“काम का आलस” और “पैसों का लालच” हमेशा…

हमें “आगे बढ़ने” से रोक देता है…

 

Good Morning Shayari

 

मित्रता एवं रिश्तेदारी “सम्मान” की नहीं…

भाव की भूखी होती है बशर्ते लगाव…

दिल से होना चाहिए “दिमाग” से नहीं…

 

“दो‬ हाथ” से हम ‎”सौ लोगों” को नहीं ‎”मार‬” सकते परन्तु…

“दो हाथ‬ जोड़कर” हम “सौ लोगों” का “दिल‬ जीत” सकते हैं…

 

Good Morning Shayari

 

जिंदगी भर सुख कमाकर दरवाजे से घर में…

लाने की कोशिश करते रहे पता ही ना चला कि…

कब खिड़कियों से उम्र निकल गई…

 

इन्सान की चाहत है कि “उड़ने” को “पंख” मिले…

और परिंदे सोचते हैं कि “रहने को घर” मिले…

 

इसे भी पढ़ें God Shayari in Hindi

 

“ऊँचाई” पर वो ही पहुँचते हैं जो…

“प्रतिशोध” के बजाय “परिवर्तन” की सोच रखते हैं…

 

“जिंदगी” को इतना “गंभीरता” से लेने की जरूरत नहीं है…

यहाँ से “जिन्दा” बचकर कोई नहीं जायेगा…

जिनके पास सिर्फ “सिक्के” थे वो मजे से भीगते” रहे बारिश में…

जिनके जेब में “नोट” थे वो “छत तलाशते” रह गए…

 

 

“सौभाग्य” उन्हीं को प्राप्त होता है जो…

अपने “कर्तव्य पथ” पर अविचल रहते हैं…

कर्तव्य कभी “आग और पानी” की परवाह नहीं करता…

कर्तव्य-पालन में ही चित्त की शांति है…

“कार्यकुशल व्यक्ति” की सभी जगह जरुरत पड़ती है…

 

इसे भी पढ़ें Suvichar in Hindi

 

तजुर्बा है मेरा… कि “मिट्टी” की पकड़ “मजबुत” होती है…

“संगमरमर” पर तो… हमने “पैर” को “फिसलते” देखे हैं…

 

Good Morning Shayari

 

“मनुष्य” को हमेशा हर जगह “मौका” नही ढूंढना चाहिए…

क्योंकि जो आज है वही सबसे “अच्छा मौका” है…

 

मन के जिस दरवाजे से “शक” अंदर प्रवेश करता है…

“प्यार और विश्वास” उसी दरवाजे से बाहर निकल जाते हैं…

 

 

पैर को लगने वाली चोट “संभलकर” चलना सिखाती है…

और मन को लगने वाली चोट समझदारी से “जीना” सिखाती है…

 

“स्वयं का दर्द” महसूस होना “जीवित” होने का प्रमाण है परंतु…

“दूसरों का दर्द” भी महसूस होना “इंसान” होने का प्रमाण है…

 

 

अहंकार की बस एक खराबी है ये कभी आपको…

महसूस ही नहीं होने देता कि आप गलत हैं…

आँख खोल कर चलें सोच समझ कर निर्णय लें…

 

“सुविचारों” को पढ़कर “बदलाव” नहीं आता है…

सुविचारों पर “दिए गए मार्ग” पर “चलकर” बदलाव आता है…

 

 

जिंदगी सड़क की तरह है यह कभी भी सीधी नहीं होती…

कुछ दूर बाद मोड़ अवश्य आता है इसलिए…

धैर्य के साथ चलते रहिए आपकी जिंदगी का भी…

सुखद मोड़ आपका इंतजार कर रहा है मंजिल तक पहुँचे…

 

कद नहीं बढ़ा करते हैं ऐड़ियां उठाने से…

उँचाईयाँ अक्सर मिलती हैं सर झुकाने से…

 

गुड मॉर्निंग शायरी

 

धन कहता मुझे जमा कर…

कैलेंडर कहता है मुझे पलट….

समय कहता हैं मुझे प्लान कर…

भविष्य कहता हैं मुझे जीत…

सुंदरता कहती हैं मुझे प्यार कर…

लेकिन भगवान साधारण शब्दों में कहते हैं…

अच्छे कर्म कर फिर मुझ पर विश्वास कर…

 

सोने में जब जड़ कर हीरा आभूषण बन जाता है…

वह आभूषण फिर सोने का नहीं हीरे का कहलाता है…

काया इंसान की सोना है और कर्म हीरा कहलाता है…

कर्मो के निखार से ही सोने का मूल्य बढ़ जाता है…

 

 

शरीर, मन और आत्मा का अपना अपना अलग…

आधार और आहार है… हम शरीर और मन को तो…

उनका भोजन देते हैं पर आत्मा को इसका भोजन नहीं देते…

जब से आत्मा, शब्द या परमात्मा से टूटी है…

यह निर्बल होती चली जा रही है…

आत्मा को इसके भोजन से वंचित रखना…

अपने आप में सबसे बड़ा अन्याय है…

“आत्मा का भोजन, भजन और सिमरन है।”

 

कभी उसे “नजर अंदाज” ना करें जो आपकी…

बहुत “परवाह” करता हो वरना…

किसी दिन आपको “एहसास” होगा कि…

“पत्थर” जमा करते-करते “हीरा” गंवा दिया…

 

गुड मॉर्निंग शायरी

 

मुश्किल वक्त का सबसे बड़ा सहारा है “उम्मीद” …

जो एक प्यारी सी मुस्कान देकर…

कानों में धीरे से कहती है “सब अच्छा होगा” …

 

इसे भी पढ़ें Good Night Shayari

 

“मुस्कान” को तभी “रोको” जब वो किसी को…

“चोट” पहुंचा रही हो वरना “खिल-खिलाकर” हंसते रहो…

 

 

गलती उसी से होती है जो काम करता है…

निकम्मों की जिंदगी तो…

दूसरो की बुराई खोजने मे ही खत्म हो जाती है…

 

“सफर का मजा” लेना हो तो “साथ में सामान” कम रखिए और…

“जिंदगी का मजा” लेना है तो “दिल में अरमान” कम रखिए…

 

 

आपकी उपस्थिति से कोई व्यक्ति स्वयं के दुःख भूल जाए…

यही आपकी उपस्थिति की सार्थकता है…

 

अब जरा “इंसानों के कर्मों” को देखिए…

“गंगा” में ही नहा कर सभी “पाप को धो कर” आया…

वहीं से “धोए पापों का पानी” अपने साथ में “भर” लाया…

 

 

बहुत कुछ बदलता है रोज मगर मेरे हौसले नहीं बदलते…

मंजिल पाने के लिए बदलता हूँ तरीके जरुर…

मगर मेरे आगे बढ़ते जाने के इरादे नहीं बदलते…

 

जिंदगी में “अपनेपन और एहसासों” का बड़ा काम होता है…

दूसरों के गमों को जो अपनाता है वही “इंसान” होता है…

न जाने कब कोई अँधेरे में चिराग बनकर “राह” दिखा दे…

क्योंकि “मुसीबत” में जो साथ होता है वही “भगवान” होता है…

 

Morning Shayari

 

दुआओं का कोई रंग नहीं होता लेकिन …

जब ये रंग लाती है तो ज़िंदगी रंगों से भर जाती है…

 

“ठोकर” इसलिए ही नहीं लगती कि इंसान “गिर” जाए…

“ठोकर” इसलिए भी लगती है कि इंसान “संभल” जाए…

 

 

“कामयाब” लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते हैं और…

“नाकामयाब” लोग दुनिया के डर से ही फैसले बदल लेते हैं…

 

जो उड़ते हैं अहंकार के आसमानों में “जमीन” पर आने में…

“समय” नहीं लगता हर तरह का “वक्त” आता है जिंदगी में…

वक्त के “गुजरने और बदलने” में वक्त नहीं लगता…

 

 

“चलने की कोशिश” तो करो दिशायें बहुत हैं “रास्तों” पर…

बिखरे काँटों से न डरो तुम्हारे साथ “माँ की दुआएँ” भी हैं…

 

इसे भी पढ़ें Nature Shayari Hindi

 

अगर “बुरे वक्त” में कोई आकर यह कह दे कि…

चिंता मत करो “मैं तुम्हारे साथ हूँ” …

तो बस ये शब्द ही व्यक्ति के लिए “औषधि: बन जाते हैं…

 

 

दुनिया की सारी “उलझनें” खत्म हो सकती हैं…

अगर बेईमान “खामोश” रहे और ईमानदार बयान करें…

 

“ज्ञान” के बाद यदि “अहंकार” का जन्म होता है तो वह…

ज्ञान “जहर” है किंतु ज्ञान के बाद यदि…

“नम्रता” का जन्म होता है तो यही ज्ञान “अमृत” होता है…

 

 

“झूठ” इसलिए “बिक” जाता है क्योंकि…

बाजार में “सच” को “खरीदने” की सबकी “औकात” नहीं…

 

इस दुनिया के लोग भी कितने “अजीब” है ना…

सारे “खिलौने” छोड़कर दूसरों के “दुख दर्द से खेलते” हैं…

 

Good Morning Anmol Vachan

 

“लक्ष्य” सही होना चाहिए साहब…

काम तो “दीमक” भी “दिन रात” करती है पर…

वो “निर्माण” नहीं “विनाश” करती है…

 

“टूटी कलम” और “दूसरों से जलन” रखना…

कभी खुद का भाग्य लिखने नहीं देती…

 

 

जिनकी “हंसी खूबसूरत” होती है लेकिन…

ये भी समझ लें कि उनके “जख्म” काफी “गहरे” होते हैं…

 

जिन्दगी गुजर जाती है ये ढूँढने में कि “ढूंढना” क्या है…

अंत में “तलाश” सिमट जाती है इस सुकून में कि…

जो मिला वो भी “कहाँ साथ लेकर” जाना है…

 

 

जो कल था… उसे “भूल कर” तो देखो…

जो आज है… उसे “जी कर” तो देखो…

आने वाला पल… खुद ही “सँवर” जायेगा…

 

“समय, सत्ता, संपत्ति और शरीर” चाहे साथ दे ना दे लेकिन…

“स्वभाव, समझदारी और सच्चे संबंध” हमेशा साथ देते हैं…

 

 

जो सुख में साथ दे वे रिश्ते होते हैं…

जो दुख में साथ दे “फरिश्ते” होते हैं…

 

इसे भी पढ़ें Anmol Vachan in Hindi

 

पत्थर में भगवान है समझाने में धर्म सफल रहा पर…

इंसान में इंसान है समझाने में धर्म आज भी असफल है…

 

Good Morning Images Shayari

 

किसी ने सालों-साल लगा दिये “सफलता” हासिल करने में …

और लोगों को दो मिनट लगे कहने में कि “इसकी किस्मत अच्छी” थी…

 

पाप हमारी सोच से होता है शरीर से नहीं और…

तीर्थों का जल हमारे शरीर को साफ करता है…

ना कि हमारी सोच को साफ करता है…

 

Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये सुविचार और बहुत सारे Shayari और Status Videos आपके लिए उपलब्ध कराया जाता है।

यहाँ Click करें → Telegram Channel

Telegram

Good Morning Shayari गुड मॉर्निंग शायरी

के इस अच्छे Collection में से अगर आप Shayari के किसी Photo को Download करना चाहते हैं तो बस आपको उस Photo पर Click करना है और तुरंत HD Photo Download हो जायेगा फिर आप उसे आप अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं।

Thank You … Friends

Sneha Shukla

I am an admin at shayarikidiary. I like to share information and knowledge. I love expressing my thoughts through my articles. Writing is my passion. I love to write about travel, tech, health, fashion, food, education, etc. In my free time, I like to read and research. My readings and research help me to share the information through my thoughts.

View all posts by Sneha Shukla →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *