September 11, 2024
God Shayari in Hindi

God Shayari in Hindi

150 BEST GOD SHAYARI IN HINDI भगवान शायरी ईश्वर भक्ति शायरी

150 Best God Shayari in Hindi, God Shayari Photo Download, God Shayari, God Quotes, Bhagwan Shayari, भगवान शायरी हिंदी, ईश्वर भक्ति शायरी के इस Best Shayari के Collection में आपका स्वागत है दोस्तों …

Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये सुविचार और बहुत सारे Shayari और Status Videos आपके लिए उपलब्ध कराया जाता है।

यहाँ Click करें → Telegram Channel

Telegram

 

हारने ना देना मेरे प्रभु कठिन इम्तेहान है…

जीत में ही प्रभु हम दोनों का मान है…

क्योंकि आपके भरोसे हूँ मैं यही मेरी पहचान है…

जय माँ जगदम्बा

 

God Shayari in Hindi

 

राधा नाम के रस में तन मन भीग जाता है​…

​सुनकर राधा नाम तो साँवरिया भी रीझ जाता है​…

​चाहे भक्ति का मार्ग हो या दुखों का चक्रव्युह…

राधा नाम लेने वाला​ हर परिस्थिती में जीत जाता है…

प्रेम से बोलो राधे राधे

 

जब भटक भटक कर हार गया…

और कदम कदम पर ठुकराया गया तब…

आपका ही द्वार नजर आया मुझको मेरे श्याम…

तेरे ही चरणों में सुख पाया…

जय श्री कृष्णा

 

God Shayari in Hindi

 

तुम हो तो मैं हूँ साँवरे दिल में मेरे तुम बसते हो…

अब और कहीं नहीं जाना तुम्हें छोड़कर…

इस जिंदगी की हर साँस में तुम हो साँवरे…

जय श्री श्याम

 

भगवान वह नहीं जो मन की मनोकामनाओं को…

पूरा करता हो बल्कि भगवान वह है जो…

मन से मनोकामनाओं का नाश करता हो…

जय श्री राम जी

 

God Shayari in Hindi

 

कट जाते हैं कर्मफल मिटते कष्ट अपार…

जिस पर कृपा श्याम की उसका बेड़ा पार…

जय श्री राधे रमन

 

ईश्वर शायरी

मेरे श्याम तुझे देखकर यह निगाह रुक जायेगी…

खामोशी अब हर बात कह जायेगी…

पढ़ लो अब इन आँखों में अपनी मोहब्बत…

कसम से सारी कायनात इसे सुनने को थम जायेगी…

जय श्री राधे किसन

 

God Shayari in Hindi

 

ढूंढ लूँगा तुम्हें आँखें बन्द करके भी मेरे कन्हैया जी…

रूहानियत वाले मोहब्बत को नजरों की जरूरत नहीं होती…

जय श्री राधे कृष्णा

 

इसे भी पढ़ें Nature Shayari

 

हे मेरे भोले नाथ अगर मैं खामोश हूँ तो क्या…

आप ही कभी आवाज दे दीजिए…

मुझे भी तो अहसास हो जाए कि आप भी बेचैन हैं मेरे लिए…

हर हर महादेव

 

God Shayari in Hindi

 

भर आयी आँखें जब मेरे कन्हैया जी का नाम आया…

कन्हैया कभी मिलने नहीं आये पर बहुत काम आया…

हमने कन्हैया की मोहब्बत में गुजारी ऐसी भी रातें कि…

जब तक आँसू ना छलके तब तक ना दिल को आराम आया…

जय श्री कृष्णा

 

छोटी सी उंगली से पूरा गोवर्धन पर्वत उठाने वाले श्री कृष्ण…

पर वो बाँसुरी को दोनों हाथों से पकड़ते हैं…

बस दोनों में इतना ही अंतर है पराक्रम और प्रेम का…

आपसी संबंधों में पराक्रम नहीं प्रेम दिखाइये…

जय श्री राधेश्याम जी

 

God Shayari

 

मेरे जिस्म जान में बस नाम तुम्हारा है मेरे श्याम…

आज अगर मैं खुश हूँ तो यह अहसास भी तुम्हारा है…

जय श्री राधे श्याम

 

भगवान शायरी

 

मिटाने से मिटते नहीं ये भाग्य के लेख…

आप कर्म अच्छा करते चलें फिर ईश्वर की महिमा देखें…

जय श्री राम जी

 

God Shayari in Hindi

मैं जबसे तुम्हारी शरण में हूँ आया…

जो कुछ भी माँगा प्रभु तुमसे है पाया…

ये तेरी कृपा का है असर साँवरे…

शुक्र साँवरे तेरा शुक्र साँवरे…

जय श्री श्याम

 

इसे भी पढ़ें Suvichar in Hindi

 

BHAGWAN SHAYARI

फंसा हूँ जब भी किसी मुसीबत में…

आपने बाहर निकाला है मेरे श्याम…

कैसे भुल जाऊँ आपके एहसान साँवरिया…

आपने अपने बच्चे की तरह मुझे पाला है मेरे श्याम…

जय श्री राधे श्याम

 

God Shayari in Hindi

अपने महाकाल के फैसले पर भला शक कैसे करूँ…

अगर वो सजा दे रहा है कुछ तो गुनाह रहा होगा मेरा…

समस्या आने पर न्याय नहीं समाधान होना चाहिए…

क्योंकि न्याय में एक के घर दीप जलते हैं…

तो दूसरे के घर अँधेरा होता है मगर…

समाधान में दोनों के घर दीप जलते हैं…

हर हर महादेव

 

भगवान शायरी

है जिनके पास ज्यादा दौलत वो खुद को खुदा समझते हैं…

तू मांग अपने खुदा से जहाँ मांगने वो भी जाते हैं…

जय श्री राधे श्याम

 

God Shayari in Hindi

GOD SHAYARI IN HINDI

अभ्यास हमें बलवान बनाता है दुःख हमें इंसान बनाता है…

हार हमें विनम्रता सिखाती है…

जीत हमारे व्यक्तित्व को निखारती है लेकिन…

सिर्फ विश्वास ही है जो हमें आगे बढने की प्रेरणा देता है…

इसलिए हमेशा अपने लोगों पर अपने आप पर और…

अपने ईश्वर पर विश्वास रखना चाहिए…

जय श्री कृष्णा

 

ईश्वर भक्ति शायरी

यहाँ Click करें → Telegram Channel

 

अच्छे लोगों की भगवान परीक्षा बहुत लेता है…

परन्तु साथ नहीं छोड़ता और बुरे लोगों को…

भगवान बहुत कुछ देता है परन्तु साथ नहीं देता…

जय श्री राम

 

God Shayari in Hindi

रब भी न जाने कैसे रिश्ते बना देता है…

अंजानों को दिल में बसा देता है…

जिनको हम जानते भी न थे…

उन्हें जान से भी ज्यादा प्यारा बना देता है…

जय श्री राधे श्याम

 

ईश्वर भक्ति शायरी

 

कुछ रिश्ते दरवाजे खोल जाते हैं या तो…

दिल के या तो आँखों के…

कद्र तो लोग ईश्वर की भी ना करें…

अगर हालातों से मजबूर ना हो…

जय श्री राधे श्याम

 

God Shayari in Hindi

ईश्वर ने हर किसी को हीरा बनाया है पर चमकता वही है…

जो खुद ही तराशने की हद से गुजरता है…

जय श्री श्याम

 

क्यों हथेली की लकीरों से आगे होती है हमारी उंगलियाँ…

भगवान ने भी किस्मत से आगे हमारी मेहनत को ही रखा है…

हर हर महादेव

 

God Shayari in Hindi

इंसान की सबसे बड़ी खता यह है कि…

वह रब से पहले इंसान के सामने रोता है…

जय श्री राधे

 

मेरे साँवरे

नैनों की खिड़की से तुमको पल पल मैं निहारुँ…

मन में बिठा लूँ तेरी आरती उतारूँ…

डाले रहूँ तेरे चरणों मे डेरा यूँ बीत जाए जीवन मेरा…

जय श्री राधे श्याम

 

God Shayari in Hindi

GOD SHAYARI

कौन हिसाब रखे किसको कितना दिया…

और किसने कितना बचाया इसलिए…

ईश्वर ने आसान गणित लगाया…

सबको खाली हाथ भेज दिया खाली हाथ ही बुलाया…

राधे राधे जी

 

सारा जहाँ है जिसकी शरण में…

नमन है उस शिव के चरण में…

बने उस शिव के चरणों की धूल…

आओ मिलकर चढ़ायें हम श्रद्धा के फूल…

हर हर महादेव

 

God Shayari in Hindi

मित्रता और प्रेम का अद्भुत पाठ पढ़ाने वाले श्री कृष्ण…

नाम के विलक्षण एवं बहुरंगी व्यक्तित्व को सलाम…

हर हर महादेव

 

इसे भी पढ़ें Nature Shayari Hindi

 

ना घुमने के लिए कार चाहिए ना गले के लिए हार चाहिए…

भगवद् गीता में श्री कृष्णा ने बहुत अच्छी बात कही है कि…

जीवन के उद्धार के लिए केवल मित्र, प्रेम और परिवार चाहिए…

जय श्री कृष्णा

 

Bhagwan Shayari

 

आईना कोई ऐसा बना दे ऐ मेरे खुदा जो…

इंसान का चेहरा नहीं बल्कि उसका छुपा किरदार दिखा दे…

जय श्री कृष्णा

 

यहाँ Click करें → Telegram Channel

 

क्या बात करें इस दुनिया की जो सामने है…

उसे बुरा कहते हैं और…

जिसे कभी देखा नहीं उसे खुदा कहते हैं…

हर हर महादेव

 

God Shayari in Hindi

अतिसुन्दर प्रार्थना…

सुकून उतना ही देना प्रभु जितने से जिंदगी चल जाए…

औकात बस इतनी देना कि औरों का भला हो जाए…

रिश्तों में गहराई इतनी हो कि प्यार से निभ जाए…

आँखों में शर्म इतनी देना कि बुजुर्गों का मान रख पायें…

सांसें पिंजर में इतनी हो कि बस नेक काम कर जाएँ…

बाकी उम्र ले लेना कि औरों पर बोझ न बन जाएँ…

हर हर महादेव

 

आपकी नियत से ईश्वर प्रसन्न होते हैं और…

दिखावे से इंसान अब यह आप पर निर्भर करता है…

कि आप किसे प्रसन्न करना चाहते हैं…

जय शिव शम्भु

 

God Shayari in Hindi

BHAGWAN SHAYARI

सोते, जागते, उठते, बैठते तुझको श्याम पुकारे…

कभी तो हम भी चमकेंगे तेरे नाम के सहारे…

जय श्री कृष्णा

 

मेरे कान्हा… काश ऐसा हो किसी दिन कि…

हम दुआ में आपको मांगे और…

आप गले लगाकर कहो और कुछ…

जय श्री राधे किसन

 

God Shayari in Hindi

जब ठोकरें खाकर भी ना गिरो तो समझ लेना…

कि उस राधे श्याम ने आपका थाम रखा है…

जय श्री राधे श्याम

 

मन की बात बस कान्हा से किया करो…

दुख को सुख में बदलने की शक्ति बस उन्ही के पास है…

जय श्री कृष्णा

 

God Shayari in Hindi

मैं इस उम्मीद पे डूबा कि मेरा रब मुझे बचा लेगा…

अब इसके बाद मेरा इम्तिहान क्या लेगा…

 

BHAGWAN SHAYARI

इसे भी पढ़ें Good Night Shayari Hindi

 

प्रार्थना शब्दों से नहीं दिल से होनी चाहिए क्योंकि…

भगवान उनकी भी सुनते हैं जो बोल नहीं पाते…

जय श्री राम जी

 

God Shayari in Hindi

भगवान शायरी

नम्रता से बोलना हर एक का आदर करना…

शुक्रिया अदा करना और माफी माँगना…

ये चार गुण जिस व्यक्ति के पास है…

वो सबके करीब और सबके लिए खास है…

जय श्री गणेशाय नमः

 

फुर्सत नहीं है इंसान को इंसान से मिलने की…

ख्वाहिशें रखता है दूर बैठे भगवान से मिलने की…

जय श्री राम

 

God Shayari in Hindi

राम नाम का ले सहारा जिसने बाजी लगाई है…

मात जीवन में वो कभी ना खाता…

जिसने भी श्री राम से अर्जी लगाई है…

जय श्री राम जी

 

इसे भी पढ़ें WhatsApp Sad Love Status

 

ईश्वर भक्ति शायरी

इतना उदास न हो ऐ इंसान खोते वही हैं जो…

ईश्वर को छोड़कर बाकी सब कुछ पाने की तमन्ना रखते हैं…

 

God Shayari in Hindi

हे ईश्वर… प्रेम से भरी हुई आँखें देना…

श्रद्धा से झुका हुआ सिर देना…

सहयोग करते हुए हाथ देना सन्मार्ग पर चलते हुए…

पांव देना और सुमिरन करता हुआ मन देना…

सत्य से जुड़ी हुई जिव्हा देना… हे ईश्वर…

अपने इस भक्त को अपनी कृपादृष्टि से निहाल कर देना…

जय श्री राधेश्याम

 

GOD SHAYARI PHOTO DOWNLOAD

 

उस राह पर मुझको जाना है…

जिस राह पर मुझको श्याम मिले…

कुछ मिले या ना मिले बस…

उनकी सेवा का मुझे काम मिले…

जय श्री श्याम

 

God Shayari in Hindi

हे हरि…

आये प्रभु तेरी शरण में अहसान इतना कर दो…

मेरी जिंदगी में अपनी भक्ति का रंग भर दो…

मुझे अपनी शरण में ले लो मेरे प्रभु…

जय श्री राम जी

 

BEST GOD SHAYARI IN HINDI

 

इसे भी पढ़ें Good Morning Shayari Hindi

 

एक माटी का दीया सारी रात अंधेरे से लड़ता है…

फिर तूम तो ईश्वर का दिया हुआ है…

फिर किस बात से डरता है…

जय श्री राम जी

 

God Shayari in Hindi

भगवान शायरी

हे परमात्मा… अगर आप का कुछ तोड़ने का मन करे तो…

मेरा गुरूर तोड़ देना अगर आप का कुछ जलाने का मन करे…

तो मेरा क्रोध जला देना…

अगर आप का कुछ बुझाने का मन करे…

तो मेरी घृणा बुझा देना…

अगर आप का मारने का मन करे…

तो मेरी इच्छाओं को मार देना…

अगर आप का प्यार करने का मन करे…

तो मेरी ओर देख लेना…

मैं शब्द, तुम अर्थ, तुम बिन मैं व्यर्थ हूँ…

जय श्री राम

 

मत करना जलील किसी गरीब को अपनी चौखट पर…

कटोरा बदलने में ईश्वर बड़ा माहिर होता है…

हर हर महादेव

 

God Shayari in Hindi

मेरा क्या है… सब तेरा है… तेरा तुझको करूँ क्या अर्पण…

तुमने तन मानव का दिया है भावों में नित तेरा वंदन…

जय श्री हरि

 

Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये सुविचार और बहुत सारे Shayari और Status Videos आपके लिए उपलब्ध कराया जाता है।

यहाँ Click करें → Telegram Channel

Telegram

 

GOD SHAYARI IN HINDI AND BHAGWAN SHAYARI

के इस अच्छे Collection में से अगर आप Shayari के किसी Photo को Download करना चाहते हैं तो बस आपको उस Photo पर Click करना है और तुरंत HD Photo Download हो जायेगा फिर आप उसे आप अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं।

Thank You … Friends

Sneha Shukla

I am an admin at shayarikidiary. I like to share information and knowledge. I love expressing my thoughts through my articles. Writing is my passion. I love to write about travel, tech, health, fashion, food, education, etc. In my free time, I like to read and research. My readings and research help me to share the information through my thoughts.

View all posts by Sneha Shukla →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *