April 24, 2024
Best Shayari in Hindi

Best Shayari in Hindi

150 Best Shayari in Hindi दुनिया की सबसे बेस्ट शायरी

Best Shayari in Hindi सबसे बेस्ट शायरी, Best Shayari, स्पेशल शायरी, दुनिया की सबसे बेस्ट शायरी, Top Shayari, Best Hindi Shayari के इस Best Shayari के Collection में आपका स्वागत है दोस्तों …

Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये सुविचार और बहुत सारे Shayari और Status Videos आपके लिए उपलब्ध कराया जाता है।

यहाँ Click करें → Telegram Channel

Telegram

 

दोस्तों मत लगाना बोली हमारे अल्फाजों की…

हमने लिखना शुरू किया तो तुम नीलाम हो जाओगे…

 

Best Shayari in Hindi

 

यह कैसी लगन तुमने मुझको लगा दी…

सोचा था प्यास बुझेगी तुमने और बढ़ा दी…

 

करो कुछ ऐसा दोस्ती में कि Thanks and Sorry…

ऐसे Words बेईमान लगे, निभाओ दोस्ती ऐसे कि…

यार को छोड़ना मुश्किल और दुनिया छोड़ना आसान लगे…

 

Best Shayari in Hindi

 

जरा सी बात है लेकिन हवा को कौन समझाये…

कि दीए से मेरी माँ मेरे लिए काजल बनाती है…

 

कागज भी पास है और कलम भी है मेरे पास…

मगर लिखूँ भी तो क्या लिखूँ जब दिल है तेरे पास…

 

Best Shayari in Hindi

 

सारी दुनिया छोड़ के मैंने तुझको अपना बनाया था…

करोगे याद सदियों तक किसी ने दिल लगाया था…

 

एक खयाल आया तो मेरे होश उड़ गए…

तुम्हें तो मेरे घर को आना था…

तुम तो गैरों के शहर को मुड़ गए…

 

Best Shayari in Hindi

 

बस ये ही बात मुझे उसकी अच्छी लगती है…

हमें उदास करके कहते हैं कि नाराज तो नहीं हो ना…

 

इसे भी पढ़ें Friendship Shayari in Hindi

 

सूनो गुलाल मत लेना तुम इस होली पर…

तुम्हारे होठ गुलाबी हैं वही लगा देना मेरे गालों पर…

 

Best Shayari in Hindi

 

हमसे जलने वालों तुम भी क्या खूब करते हो…

महफिल तुम्हारी, दोस्त तुम्हारे और बातें हमारी करते हो…

 

इसे भी पढ़ें Whatsapp Love Status

 

मोहब्बत की तारीफ में बस इतना ही कहेंगे जनाब…

बेमिसाल सजा है किसी बेगुनाह के लिए…

 

Best Shayari in Hindi

 

बेताब सा रहते हैं तेरी याद में अकसर…

रात भर नहीं सोते हैं तेरी याद में अकसर…

जिस्म में दर्द का बहाना बनाकर…

हम टूट कर रोते हैं तेरी याद में अकसर…

 

इश्क में बढ़ रही है बेचैनियाँ थोड़ी शरारत करने दो न…

छुपा के रख लो न अपने दिल में या फिर मोहब्बत करने दो न…

 

Best Shayari in Hindi

 

Best Shayari in Hindi

 

मुद्दतों पहले टूट गया होता तुम्हारा ये दिल…

कोई महबूबा तुम्हें नसीब नहीं थी शायद…

 

आज दोनों चाँद शबाब पर होंगे…

पर मेरा चाँद लाजवाब होगा…

 

 

उसकी ख्वाहिशों कि रेल बहुत बड़ी थी…

मैं छोटा सा स्टेशन था वो रुकी ही नहीं…

 

ना कर जिद ऐ दिल अपनी हद में रहना सीख…

वह बड़े लोग हैं अपनी मर्जी से याद करते हैं…

 

 

तू खुश है मेरे बगैर इसमे गलत कुछ नहीं है…

मैं खुश हूँ तेरे बेगैर इसमे सच कुछ नहीं है…

 

इश्क अगर अधुरा रह जाए तो खुद पर नाज करना…

कहते हैं सच्ची मोहब्बत पूरी नहीं होती…

 

 

कुछ ठोकरों के बाद नजाकत आ ही गई मुझमें…

मैं अब दिल के मशवरों पे भरोसा नहीं करता…

 

तुम जब भी मिलो तो नजरे उठाकर मिला करो…

मुझे पसंद है तुम्हारी आँखों में अपना चेहरा देखना…

 

 

पहले हंसता हूँ फिर अचानक रोने लग जाता हूँ…

ये उसकी याद मुझे पागल बना कर छोड़ेगी…

 

वक्त, ऐतबार और इज्जत ये ऐसे परिंदे हैं…

जो एक बार उड़ जाए तो वापस नहीं आते…

 

 

सुनो… ना जिन्दगी का सोचा है ना जमाने का सोचा है…

हमने तो सनम आपको अपना बनाने का सोचा है…

 

इसे भी पढ़ें Romantic Shayari in Hindi

 

दीवाने लोग मेरी कलम चूम रहे हैं…

तुम मेरी शायरी में वो असर छोड़ गई हो…

 

 

हम भी अकसर फूलों कि तरह तन्हा रहते हैं…

कभी खुद टूट जाते हैं तो कभी लोग हमें तोड़ जाते हैं…

 

कोई फेर गया अचानक जैसे मेरे माथे पर अपना हाथ…

शायद मेज पर रखी मेरी तस्वीर से माँ ने धूल हटाई होगी…

 

 

ताजा हवा में फूलों की महक हो…

पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो…

जब भी आप अपनी पलकें खोलो…

उन पलकों में खुशियों की झलक हो…

 

सुनो इतना जरुर है कि आँखों ने तुमको चाहा है…

लेकिन दिल को सजा मत देना ये तो बेकसूर है…

 

Best Shayari

 

चाँद तक जाती तो थी वो गली मगर…

एक सितारे की आँखों में ठहरना अच्छा लगा मुझे…

 

यारों उनको तो शायरी से मोहब्बत थी…

शायर से होती तो मैं यूँ शायरी ना लिखता…

 

 

बस थोड़ा सा खरोच था यारों पर…

अपनों ने पूछ पूछ कर घाव बना दिया…

 

इंसान की सबसे बड़ी गलती यह है कि…

वह रब से पहले इंसान के सामने रोता है…

 

दुनिया की सबसे बेस्ट शायरी

 

दोस्ती यूँ तो एक कच्चा धागा है पर…

शायद इस धागे से मजबूत कोई जंजीर नहीं है…

 

इसे भी पढ़ें Friendship Shayari in Hindi

 

स्याही की तासीर का अंदाज देखिए…

खुद बिखरती है… तो दाग बनाती है…

कोई और बिखेरता है… तो अल्फाज बनाती है…

 

 

जिनकी हंसी खूबसूरत होती है…

उनके जख्म काफी गहरे होते हैं…

 

कोई मरहम नहीं चाहिए जख्म मिटाने के लिए…

तेरी एक झलक ही काफी है मेरे ठीक हो जाने के लिए…

 

सबसे बेस्ट शायरी

 

पांव हौले से रखे कश्ती से उतरने वाले…

जिंदगी अकसर किनारों से ही खिसका करती है…

 

दिल को हमसे चुराया आपने…

दूर होकर भी अपना बनाया आपने…

कभी भूल नहीं पायेंगे हम आपको…

क्योंकि याद रखना भी तो सिखाया आपने…

 

 

राहगीरों की तरह राह दिखाया है आपने…

अंधेरी रातों में रोशनी जलाया है आपने…

आप जैसे दोस्तों की मेहरबानी है जो…

मेरे हर बुरे वक्त में साथ दिया है आपने…

 

धूप से जल कर मरा है वो कमबख्त…

सुना है चाँद पर कविताएँ लिखता था…

 

 

कुछ रिश्तों की चमक नहीं जाती…

कुछ यादों की यादें नहीं जाती…

कुछ दोस्तों से होता है ऐसा रिश्ता कि…

दूर रहकर भी उनकी महक नहीं जाती…

 

अगर इज्जत का डर हो तो मोहब्बत करना छोड़ दें…

इश्क की गलियों में आओगे तो चर्चे जरूर होंगे…

 

 

नाराज क्यों होते हो चले जायेंगे तुम्हारी महफिल से…

लेकिन पहले मुझे मेरे दिल के टुकड़े तो उठा लेने दो…

 

आईना आज फिर रिशवत लेता पकड़ा गया…

दिल में दर्द था और चेहरा हंसता हुआ पकड़ा गया…

 

 

ऐसे माहौल में दवा क्या है दुआ क्या है…

जहाँ कातिल ही खुद पूछे कि हुआ क्या है…

 

ना जाने इतनी मोहब्बत कहाँ से आई है उसके लिए…

कि मेरा दिल भी उसकी खातिर मुझसे रूठ जाता है…

 

 

मैंने अपनी खामोशियों को बेचकर…

कई बार सुकून खरीदा है…

 

कभी जिंदगी के धागे टूट जाए तो दोस्तों के पास जाना…

दोस्त हौसलों के दर्जी होते हैं मुफ्त में रफू कर देते हैं…

 

 

आँखों को एक इशारे की जहमत तो दीजिए…

कदमों में बिछा दूँ दिल…

जरा इजहार-ऐ-मोहब्बत का मौका तो दीजिए…

 

किस्सों में ढूंढा गया मुझे पर मैं तो कहानी में था…

आप तो किनारे से लौट आये मैं वहीं पानी में था…

 

बेस्ट शायरी

 

बहुत ही आसान है जमीन पर मकान बना लेना…

दिल में जगह बनाने में जिन्दगी गुजर जाती है…

 

रूपयों की गरीबी बेहतर है दिल की गरीबी से…

यारों तन्हाई ही बेहतर है मतलब की करीबी से…

 

 

मोहब्बत भी उधार कि तरह होती है जनाब…

लोग ले तो लेते है मगर देना भूल जाते हैं…

 

ऐ रूह तु जरा धीरे-धीरे निकल…

कहीं उस बेखबर को खबर ना हो जाए…

मेरी जिन्दगी की दुआ मांगती है वो सदा…

कहीं उसकी दुआ का असर ना हो जाए…

 

 

कभी साथ बैठो तो कहूँ कि दर्द क्या है…

अब यूँ दूर से पूछोगे तो खैरियत ही कहेंगे…

 

हर एक इंसान की दो कहानियाँ होती हैं…

एक वो… जो सबको सुनाता है…

एक वो… जो सबसे छुपाता है…

 

 

मैं काबिल ऐ नफरत हूँ तो छोड़ दो मुझको…

मगर यूँ मुझसे दिखावे की मोहब्बत ना किया करो…

 

इसे भी पढ़ें Dard Bhari Shayari

 

मोहब्बत और मौत की पसंद तो देखिए जनाब..

एक को दिल चाहिए और दूसरे को धड़कन…

 

 

उसने मुझसे पूछा कि तुम्हारी सबसे बड़ी गलतफहमी क्या थी…

मैंने कहा कि शायद तुमसे वफा की उम्मीद करना…

 

हमें देखकर जब उसने मुँह मोड़ लिया…

कम से कम एक तसल्ली हो गई कि चलो पहचानते तो हैं…

 

 

ये दिल न जाने क्या कर बैठा…

मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा…

इस जमीन पर टूटा सितारा भी नहीं गिरता…

और ये पागल चाँद से मोहब्बत कर बैठा…

 

Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये सुविचार और बहुत सारे Shayari और Status Videos आपके लिए उपलब्ध कराया जाता है।

यहाँ Click करें → Telegram Channel

Telegram

Best Shayari in Hindi

के इस अच्छे Collection में से अगर आप Shayari के किसी Photo को Download करना चाहते हैं तो बस आपको उस Photo पर Click करना है और तुरंत HD Photo Download हो जायेगा फिर आप उसे आप अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं।

Thank You … Friends

Sneha Shukla

I am an admin at shayarikidiary. I like to share information and knowledge. I love expressing my thoughts through my articles. Writing is my passion. I love to write about travel, tech, health, fashion, food, education, etc. In my free time, I like to read and research. My readings and research help me to share the information through my thoughts.

View all posts by Sneha Shukla →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *