December 12, 2024
Anmol Vachan in Hindi

Anmol Vachan in Hindi

150 Best Anmol Vachan in Hindi अनमोल वचन Satya Vachan in Hindi

Anmol Vachan in Hindi अनमोल वचन, Anmol Vachan, Best Status Anmol Vachan, Satya Vachan in Hindi, Anmol Vachan in Hindi Status, Anmol Vachan Status, Anmol Vachan in Hindi for Life, Anmol Achhe Vichar के इस Best Anmol Vachan के Collection में आपका स्वागत है दोस्तों …

Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये सुविचार और बहुत सारे Shayari और Status Videos आपके लिए उपलब्ध कराया जाता है।

यहाँ Click करें → Telegram Channel

Telegram

 

प्रेम और आस्था दोनों पर ही किसी का जोर नहीं…

ये मन जहाँ लग जाए वहीं पर रब नजर आता है…

 

Anmol Vachan in Hindi

 

अक्सर लोग महान बनने के चक्कर में…

शायद इन्सान बनना भुल ही जाते हैं…

 

उजालों में तो कोई ना कोई मिल ही जायेगा…

तलाश उनकी करो जो अंधेरों में भी साथ दे…

 

Anmol Vachan in Hindi

 

जो रिश्ता आपको रुला दे उससे गहरा कोई और…

रिश्ता नहीं जो रिश्ता हमको रोते हुए छोड़ दे…

उससे कमजोर कोई और रिश्ता नहीं है…

 

इंसान साधन से नहीं मेहनत से श्रेष्ठ बनता है…

इंसान भवनों से नहीं भावना से श्रेष्ठ बनता है…

इंसान उच्चारण से नहीं उच्च-आचरण से श्रेष्ठ बनता है…

 

Anmol Vachan in Hindi

 

सब्र एक ऐसी सवारी है जो…

अपने सवार को कभी गिरने नहीं देती…

न किसी के कदमों में और न किसी के नजरों में…

 

परोपकार बहुत विश्वसनीय कार्य है…

जिसका ईश्वर के अतिरिक्त कोई साक्षी नहीं है…

 

Anmol Vachan in Hindi

 

स्मरण के पन्नो से भरा है जीवन…

सुख और दुःख की पहेली है जीवन…

कभी अकेले बैठकर चिंतन करके तो देखो…

आपसी संबंधों के बगैर अपूर्ण है जीवन…

 

स्त्री को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है…

और…

स्त्री से प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान है…

 

Anmol Vachan in Hindi

 

अच्छे व्यवहार का भले ही कोई आर्थिक मूल्य न हो…

लेकिन आपका अच्छा व्यवहार…

लाखों दिलों को खरीदने की शक्ति रखता है…

 

इसे भी पढ़ें Good Morning Shayari Hindi

 

जरुरत से ज्यादा मिले उसको कहते हैं… नसीब

सब कुछ है फिर भी रोता है उसको कहते हैं… बदनसीब

और जिंदगी में थोड़ा कम पाकर भी हमेशा…

खुश रहता है उसको कहते हैं… खुशनसीब …

 

Anmol Vachan in Hindi

 

प्रभु यह नहीं चाहते हैं कि…

तुम धूप और अगरबत्ती जलाओ वह तो चाहते हैं कि…

तुम अपने क्रोध, अहंकार और कठोरता को जला डालो…

 

” कष्ट और विपत्ति ”

मनुष्य को शिक्षा देने वाले सर्वश्रेष्ठ गुण हैं…

जो व्यक्ति साहस के साथ उनका सामना करते हैं…

उन्हें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है…

 

Anmol Vachan in Hindi

 

बारिश की बूंदे भले हो छोटी हो लेकिन उनका लगातार…

बरसना बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है वैसे ही हमारा…

छोटा सा प्रयास भी जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते है…

 

Anmol Vachan अनमोल वचन

 

दो तथ्य आपके व्यक्तित्व को परिभाषित करते हैं :

पहला… आपका धैर्य…

जब आपके पास कुछ न हो…

दुसरा… आपका व्यवहार…

जब आपके पास सब कुछ हो…

 

Anmol Vachan in Hindi

 

ख्वाहिश ये ना रखें कि तारीफ हर कोई करे…

कोशिश यही करें कि बस कोई बुरा ना कहे…

 

इसे भी पढ़ें God Shayari in Hindi

 

जो व्यक्ति स्पष्ट, साफ, सीधी बात करते हैं…

उनकी वाणी तीव्र एवं कठोर होती है लेकिन…

ऐसा व्यक्ति कभी किसी को धोखा नहीं देता…

 

Anmol Vachan in Hindi

 

किसी का दिल दुखाना समुद्र में फेंके गए पत्थर के समान है…

वो पत्थर कितना गहरा जाएगा अंदाजा लगाना मुश्किल है…

 

किसी अच्छे इंसान के साथ हद से ज्यादा…

बुरा सुलूक मत कीजिये क्योंकि…

सुन्दर काँच जब टूटता है तो…

धारदार हथियार बन जाता है…

 

Anmol Vachan in Hindi

 

जो मिल गया उसे तकदीर का लिखा समझें और…

जो खो गया उसे किस्मत का फैसला समझें…

 

सवेरा तो रोज ही होता है परन्तु “शुभ प्रभात” क्या होता है…

बुद्ध ने बहुत ही सुन्दर जबाब दिया…

जीवन में जिस दिन आप अपने अंदर के बुराईयों को…

समाप्त कर उच्च विचार तथा अपनी आत्मा को शुद्ध करके…

दिन की शुरुआत करते हैं वही “शुभ प्रभात” होता है…

 

 

दयालुता की बात हो तो फूल जैसे और…

सिद्धातों के मामले में बिजली से कड़क रहना चाहिए…

मिलनसार और विनम्र रहना चाहिए मगर…

कोई हमें अपनी उँगलियों पर नचा सके…

ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए…

 

इसे भी पढ़ें Good Night Shayari Hindi

 

विजेता वो नहीं बनते है जो कभी असफल नहीं हुए हैं…

बल्कि विजेता वो बनते हैं जो कभी भी हार नहीं मानते…

 

 

हम से मैं पर आते ही अभिमान शुरू और…

मैं से हम पर आते ही प्रगति और परिणाम शुरू…

 

Status Anmol Vachan

 

सब्र की जड़े चाहें जैसी भी हो…

इसके फल सदैव “मीठे” होते हैं…

 

इसे भी पढ़ें Romantic Shayari in Hindi

इसे भी पढ़ें Love Shayari in Hindi

इसे भी पढ़ें Sad Love Status Hindi

 

यदि सफलता एक सुन्दर फूल है तो…

विनम्रता उसकी सुगन्ध…

जिंदगी में जो चाहो हासिल कर लो…

बस इतना ख्याल रखना कि…

आपकी मंजिल का रास्ता लोगों के…

दिलों को तोड़ता हुआ न गुजरे…

 

बीज की यात्रा वृक्ष तक है…

नदी की यात्रा सागर तक है और…

मनुष्य की यात्रा परमात्मा तक है अर्थात…

संसार में जो कुछ भी हो रहा है वह सब ईश्वर का देन है…

हम और आप तो केवल निमित्त मात्र हैं…

इसीलिये कभी भी ये भ्रम न पालें…

कि मैं न होता तो क्या होता…

 

 

जिंदगी को गमले के पौधे की तरह मत बनाओ जो…

जो थोड़ी सी धूप लगने पर मुरझा जाये…

जिंदगी को जंगल के पेड़ की तरह बनाओ…

जो हर परिस्थिती में मस्ती से झूमता रहे…

 

नजर और नसीब का कुछ ऐसा इत्तेफाक है कि…

नजर को अक्सर वही चीज पसन्द आती है…

जो नसीब में नहीं होती है और…

नसीब में लिखी चीज अक्सर नजर नहीं आती…

 

 

जिम्मेदारी निभानी है तो खुद को खुश रखिए…

यह भी एक बड़ी जिम्मेदारी है…

 

सवाल करने वाले तो बहुत मिलते हैं…

लेकिन बिना सवाल किए…

ख्याल रखने वाले नसीब से मिलते हैं…

 

 

मनुष्य की चाल धन और धर्म से भी बदलती है…

जब धन से संपन्न होता है तब अकड़ कर चलता है और…

जब धर्म से संपन्न होता है तो विनम्र होकर चलता है…

 

सच और सूरज ज्यादा देर तक छुप नहीं सकता वैसे ही…

परिस्थिति कुछ भी हो डटकर खड़े रहना चाहिए…

वक्त आने पर खट्टे आम भी पक कर…

मीठा आम बन जाता है…

 

अनमोल वचन

 

व्यक्ति क्या है ये महत्वपूर्ण नहीं है परन्तु…

व्यक्ति में कितने गुण है ये बहुत महत्वपूर्ण है…

 

जो अच्छा लगता है उसे गौर से मत देखो…

ऐसा न हो कोई बुराई निकल आए…

जो बुरा लगता है उसे गौर से देखो…

मुमकिन है उसमें कहीं कोई अच्छाई नजर आ जाए…

 

इसे भी पढ़ें Romantic Shayari in Hindi

इसे भी पढ़ें Love Shayari in Hindi

इसे भी पढ़ें Sad Love Status Hindi

 

माँ की ममता और पिता की क्षमता…

जब बेटा समझ जाये तब…

आपका घर ही स्वर्ग बन जाता है…

 

इसे भी पढ़ें Nature Shayari Hindi

 

खुशियाँ तकदीर में होनी चाहिए…

तस्वीर में तो हर कोई मुस्कुराता है…

 

 

झूठ की रफ्तार बहुत तेज होती है…

मगर मंजिल पर सच ही पहुंचता है…

 

संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती और…

ईमानदारी से बड़ी कोई विरासत नहीं होती…

 

 

जो रिश्ते सच में गहरे होते हैं…

वो कभी अपनेपन का शोर नहीं मचाते…

सच्चे रिश्ते शब्दों से नहीं दिल…

और आँखों से बात करते हैं…

 

क्षमा उन फूलों के समान हैं जो…

कुचले जाने के बाद भी खुशबू देना बंद नहीं करते…

 

Satya Vachan in Hindi

 

तालाब सदा कुएँ से सैंकड़ों गुना बड़ा होता है…

फिर भी लोग कुएँ का ही पानी पीते हैं…

क्योंकि कुएँ में गहराई और शुद्धता होती है…

मनुष्य का बड़ा होना अच्छी बात है…

लेकिन उसके व्यक्तित्व में गहराई और विचारों में…

शुद्धता भी होनी चाहिए तभी वह महान बनता है…

 

कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते हैं और…

नाकामयाब लोग दुनिया के डर से ही फैसले बदल लेते हैं…

 

 

एक खुबसूरत दिल हजार खुबसूरत…

चहेरों से ज्यादा बेहतर होता है इसलिए…

जिन्दगी में हमेशा ऐसे लोग चुनो…

जिनका दिल चहेरे से ज्यादा खुबसूरत हो…

 

चलने की कोशिश तो करो दिशायें बहुत हैं रास्तो पर…

बिखरे काँटों से न डरो तुम्हारे साथ माँ की दुआएँ भी हैं…

 

 

मिलो किसी से ऐसे कि…

जिन्दगी भर की पहचान बन जाये…

पड़े कदम जमीन पर ऐसे कि…

लोगों के दिल पर निशान बन जाये…

जीने को तो जिन्दगी यहाँ हर कोई जी लेता है…

लेकिन जीयो जिन्दगी ऐसे कि…

दूसरों के चेहरे की मुस्कान बन जाये…

 

दरवाजा कहता है… हमें अतिथि का स्वागत करना चाहिए…

घड़ी कहती है… काल के समय को पहचान…

खिड़कियाँ कहती है… दूर दृष्टि रख और दुनिया का मान रख…

मंदिर कहता है… मन में पवित्रता रख और नाम स्मरण कर…

छत कहता है… उच्च विचार रख और ऊँची आकांक्षा रख…

परंतु जमीन कहती है… पैर सिर्फ मुझ पर ही रहने दे…

 

 

ऐहसास सच्चे हो वही काफी है…

यकीन तो लोग सच पर भी नहीं करते…

 

अच्छा वक़्त सिर्फ उसी का होता है…

जो कभी किसी का बुरा नहीं सोचते सुख दुख तो…

अतिथि हैं बारी बारी से आयेंगे और चले जायेंगे…

यदि वो नहीं आयेंगे तो हम​ अनुभव कहाँ से लायेंगे…

जिन्दगी को खुश रहकर जीना सीखो…

क्योंकि रोज शाम सिर्फ सूरज ही नहीं ढलता…

आपकी अनमोल जिन्दगी भी ढलती है…

 

Satya Vachan in Hindi

 

हो सके तो सुबह उठते ही अपनों को याद कर लिया करो…

क्या पता आपका एक लम्हा उन्हें पूरे दिन की खुशी दे जाए…

 

भाव बिना बाजार में वस्तु मिले ना मोल…

तो भाव बिना “रब” कैसे मिले जो हैं अनमोल…

इस संसार में भूलों को माफ करने की क्षमता…

सिर्फ तीन में है…

“माँ… महात्मा… और परमात्मा”

 

 

याद आना और याद करना… दोनों अलग अलग बातें हैं…

याद हम उन्हें करते हैं जो हमारे अपने होते हैं…

और याद उन्हें आते हैं जो हमें अपना समझते हैं…

 

जब आप ऊँचाईयों की सीढ़ियां चढ़ रहे हों तो…

पीछे छूटे लोगों से बहुत अच्छा व्यवहार करें…

क्योंकि उतरते समय ये सभी रास्ते में फिर मिलेंगे…

 

 

चढ़ता है नजरों में शख्स तो बस अपने किरदार से…

मुफ्त में यहाँ किसी इंसान की इज्जत नहीं होती…

 

नसीब का प्यार और गरीब की दोस्ती…

ये कभी धोखा नहीं देते हैं…

 

Anmol Vachan in Hindi Status

 

ताकत की जरूरत तब होती है जब कुछ बुरा करना हो…

वरना दुनिया में सब कुछ पाने के लिए प्यार ही काफी है…

 

अच्छे और सच्चे रिश्ते न तो खरीदे जा सकते हैं…

न ही उधार लिए जा सकते हैं इसलिए…

उन लोगों को जरूर महत्व दें जो आपको महत्व देते हैं…

 

इसे भी पढ़ें Romantic Shayari in Hindi

इसे भी पढ़ें Love Shayari in Hindi

इसे भी पढ़ें Sad Love Status Hindi

 

कभी हंसते हुए छोड़ देती है ये जिंदगी…

कभी रोते हुए छोड़ देती है ये जिंदगी…

न पूर्ण विराम सुख में… न पूर्ण विराम दुःख में…

बस जहाँ देखो…

वहाँ अल्पविराम छोड़ देती है ये जिंदगी…

प्यार की डोर सजाये रखो…

दिल को दिल से मिलाये रखो…

क्या लेकर जाना है साथ मे इस दुनिया से…

मीठे बोल और अच्छे व्यवहार से…

रिश्तों को बनाए रखो…

 

इसे भी पढ़ें God Shayari in Hindi

 

ये घमंड, ये हुकूमत, ये नशा, ये दौलतें सब किरायेदार हैं…

घर बदलते रहते हैं अगर रखना ही है तो…

मुस्कुराहट, अपनापन और स्वभाव को रखें…

ये सब अपने हैं इनसे ही हम दूसरों के दिलों में रह पाते हैं…

 

 

दुआओं का कोई रंग नहीं होता लेकिन…

जब ये रंग लाती है तो ज़िंदगी रंगों से भर जाती है…

 

Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये सुविचार और बहुत सारे Shayari और Status Videos आपके लिए उपलब्ध कराया जाता है।

यहाँ Click करें → Telegram Channel

Telegram

Anmol Vachan in Hindi अनमोल वचन

के इस अच्छे Collection में से अगर आप Anmol Vachan के किसी Photo को Download करना चाहते हैं तो बस आपको उस Photo पर Click करना है और तुरंत HD Photo Download हो जायेगा फिर आप उसे आप अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं।

Thank You … Friends

Sneha Shukla

I am an admin at shayarikidiary. I like to share information and knowledge. I love expressing my thoughts through my articles. Writing is my passion. I love to write about travel, tech, health, fashion, food, education, etc. In my free time, I like to read and research. My readings and research help me to share the information through my thoughts.

View all posts by Sneha Shukla →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *