100 Best हिंदी शायरी Hindi Shayari
हिंदी शायरी Hindi Shayari, बेस्ट शायरी, बेस्ट हिंदी शायरी, टॉप हिंदी शायरी, नया हिंदी शायरी, New हिंदी शायरी 2022 के इस Best Shayari के Collection में आपका स्वागत है दोस्तों …
Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये सुविचार और बहुत सारे Shayari और Status Videos आपके लिए उपलब्ध कराया जाता है।
यहाँ Click करें → Telegram Channel
कितनी मोहब्बत है तुमसे जरा पास आके तो देखो…
क्या आग है धड़कनों में गले से लगा कर तो देखो…
बात वो कहिए कि जिस बात के सौ पहलू हों…
कोई पहलू तो रहे बात बदलने के लिए…
दिल तो लेते हो मगर ये भी रहे याद तुम्हें…
जो हमारा न हुआ कब वो तुम्हारा होगा…
आइना देख कर वो ये समझे…
मिल गया हुस्न-ऐ-बेमिसाल हमें…
मुस्कुराने से भी होता है दर्द-ए-दिल बयां…
किसी को रोने की आदत हो ये जरूरी तो नहीं…
कोशिश तो की थी दिल को दायरे में रखने की…
मगर ये तो इश्क है जनाब हदें कहाँ जानता है…
बस अगले मोड़ पर सुकून होगा…
चल जिंदगी थोड़ा सा और चलते हैं…
गजब है उनका इश्क भी…
मोहब्बत करना चाहते हैं…
वो भी दोस्ती की आढ़ में…
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो…
रिश्ते मुकद्दर से मिलते हैं निभाना सीखो…
हिंदी शायरी
एक नफरत है जो लोग पल में समझ जाते हैं और…
एक मौहब्बत है जिसको समझने में बर्षों गुजर जातें हैं…
क्या इतने दूर निकल आये हैं हम…
कि तेरे ख्यालों में भी नहीं आते हैं…
जुदा है उसकी अदा सबसे वो आब ओ महताब है…
दिल है उसी के कफस में मगर वो अब भी ख्वाब है…
उसकी चांदनी के लम्स से ही धड़कता है ये दिल…
फासलों में रहने की आदत ही उसमे सबसे खराब है…
हर ख़्वाब हर ख़्याल में हो तुम…
मेरी रूह के हर एहसास में हो तुम…
कौन कहता है मुझसे दूर हो तुम…
मैं ज़िस्म हूँ तो मेरी रूह हो तुम…
दिल का क्या है जो कह दो सुन लेता है…
आँखों को अक्सर समझाना पड़ता है…
इसे भी पढ़ें God Shayari in Hindi
ना जाने क्या कमी रह गयी मेरे इजहार मे…
उम्रभर की नमी रह गयी फिर उसकी खामोशी के उपहार से…
कैसै मिलायें वो अपने अफसाने से मेरा अफसाना…
क्योंकि बसा चुका है अब वो…
मेरे दिल के घर से दुर अपना आशियाना…
समझ जाता है यहां हर शख्स अल्फाज मेंरे…
खैर… लोगों की बात छोड़ो…
तुम बताओ तुम किस दौर के जाहिल हो….
कोशिश तो की थी दिल को दायरे में रखने की…
मगर ये तो इश्क है जनाब हदें कहाँ जानता है…
Hindi Shayari
समझ नहीं आया कुछ भी उसने पढ़ना छोड दिया
समझ नहीं आ रहा कि…
क्या मै भी अब उसकी चाहत में लिखना छोड़ दूं…
ना पा सकूं ना भुला सकूं तु मेरी मजबूरी सा है…
तेरे बिना जी रहे हैं और जी भी लेंगे फिर भी तु जरूरी सा है…
दोस्त जिंदगी में मिलते रहतें हैं जनाब…
बस कुछ ही ऐसें होते है जिन से “जिंदगी” मिलती है…
अंदर मत आओ धुआँ बहुत है…
ख्वाहिशें जला रहा हूँ मैं अपनी…
मैंने पूछा उनसे तूने मुझे भुलाया कैसे…
तो वो चुटकियाँ बजा के बोले ऐसे ऐसे ऐसे…
रिश्तों का एतबार वफाओं का इंतजार…
हम भी चराग ले के हवाओं में आए हैं…
तुम्हें पसंद थी न शायरी मेरी…
लौट आओ कुछ लिखा है तुम्हारे लिये…
Best Hindi Shayari
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो…
रिश्ते मुकद्दर से मिलते हैं निभाना सीखो…
ख्वाहिश सबकी है कि रिश्ते सुधारें पर…
चाहत सबकी ये है कि शुरुआत उधर से हो…
इसे भी पढ़ें Breakup Shayari in Hindi
क्यों करते हो मुझसे इतनी ख़ामोश मोहब्बत…
लोग समझते हैं इस बदनसीब का कोई नहीं…
एहसान वो किसी का रखते नहीं मेरा भी चुका दिया…
खाया था जो नमक मेरा वो मेरे जख्मों पर लगा दिया…
तू सामने है तो फिर क्यों नहीं आते…
ये बार बार जो आँखों को मल के देखते हैं…
ऐ जिन्दगी तू कुछ पल तो रुक जा…
लोगों ने भले मेरी न सुनी तू तो सुन जा…
इधर उधर से न यूँ रोज़ तोड़िये हमको…
अगर खराब बहुत हैं तो छोड़िए हमको…
अंधेरे से कह दो, बचपन बीत चुका है…
अब तुझसे डर नहीं सुकून मिलता है…
मुझे परखना हो तो मेरे पास चले आना…
ये यहां वहाँ की खबरें तुम्हें बदगुमाॅं करेगी…
उम्र में, ओहदे में कौन कितना बड़ा है फर्क नही पड़ता…
सजदे में, लहजे में…
कौन कितना झुकता है बहुत फर्क पड़ता है…
बेस्ट शायरी
मैं उन्हें कैसे पसन्द करूँ जिनकी ज़रूरत मैं हूँ…
मुझे तो वो चाहिए जिसकी ख्वाहिश सिर्फ मैं हूँ…
अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो…
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम होने दो…
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना…
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम मेरा नाम तो होने दो…
कौन कहता है के तन्हाईयाँ अच्छी नहीं होती…
बड़ा हसीन मौका देती है ये खुद से मिलने का…
अब तो खुद से मिलने की इच्छा होती है…
लोगो से सुना है बड़े दिलचस्प हैं हम…
लफ्ज मैं कितने भी खुबसूरत क्यों न लिख दूं…
निखार तो तब आता है जब तुम कमेंट करते हो…
एक मुकाम जिंदगी में ऐसा भी आता है…
क्या भूलना है बस यही याद रह जाता है…
तन्हाइयां तुम्हारा पता पूछती रहीं…
शब-भर तुम्हारी याद ने सोने नहीं दिया…
ख़्वाहिशों ने दिल को तस्वीर-ए-तमन्ना कर दिया…
इक नजर ने आइने में अक्स गहरा कर दिया…
जब से वो मशहूर हो गये हैं, हमसे कुछ दूर हो गये हैं…
चाह कर भी उनका हाल नहीं पूछ सकते…
डर है कहीं कह ना दे कि ये हक तुम्हे किसने दिया…
हजार बार कहा है कलाई मत पकड़ा करो…
बात चूड़ियों की नहीं जज्बात मचल जाते है…
आधे से कुछ ज्यादा हैं पूरे से कुछ कम…
कुछ जिन्दगी कुछ गम कुछ इश्क और कुछ हम…
हम तराश देंगे तुमको….इस कदर लफ़्ज़ों के दरमियाँ…
कि हमारी शायरी में सिर्फ….तुम्हारा ही किस्सा होगा…
ठहर जाऊँ लब पर जो दुआ बनकर
तुम करना मुझे कबूल खुदा बनकर…
मैं खामोश पड़ा कोई दरवाजा हूँ…
और तू वो उँगली है जो कभी दस्तक नहीं देती…
जो दिल के करीब थे वो जबसे दुश्मन हो गए…
जमाने में हुए चर्चे हम मशहूर हो गए…
मिजाज जुदा था हमारा बेहद लाजवाब थे हम…
मेरा सनम ही अनपढ़ निकला वरना खुली किताब थे हम…
तेरा शुकराना जो हर दर्द से नवाज़ा मुझको…
पर जाने क्यों अब तेरे तोहफे समझ नहीं आते…
सफर ए इश्क में अब राहत नही मिलती…
इंसान तो मिलते है मगर उनमें इंसानियत नही मिलती…
बेस्ट हिंदी शायरी
खोना मत किसी के बहकावे में आकर…
बहुत मुश्किल से मिलते हैं ये सीने से लगाने वाले…
अपने वही हैं जो खामोशी पढ़ लेते हैं…
वरना अंदाजे तो बेगाने भी लगा लेते हैं…
मेरी कसमोकश का केसे लब्जो मे इजहार हो…
मेरी बेकरारी को वही समझ पाऐगे जो खुद भी बेकरार हो…
इसे भी पढ़ें Love Quotes in Hindi
काश प्यार मे भी कुछ कायदे ऐसे भी होते…
जब भी मे चाहू ओर तुम मेरे करीब होते…
दर बदर भटक रहा हूं एक दर के लिए…
घर से ही दूर हो गया एक घर के लिए…
रफ्तार दोगुनी हो जाती है…
जब जिन्दगी दाव पर लगती हैं…
चंद मुस्कराहटें कुछ नज़ाकतें…
और क्या बाकी़ है दिले बरबाद के लिए…
कसूर मेरा था तो कसूर उनका भी था…
नज़र हमने जो उठाई थी तो वो झुका भी सकते थे…
दिल खोलकर तू चाहत का इजहार करके देख…
नशा शराब से ज़्यादा है कभी तू प्यार करके देख…
धीरे धीरे सब छोड़कर चले जाते हैं…
दिसम्बर तो बस एक महीना है…
दे रहा हूँ आपको अपना पता मैं इसलिए..
याद कर लेना कभी मेरी कमी महसूस हो…
दो तरह के लोग होते हैं…
एक जो साथ रहने के लिए वजह ढूंढते हैं…
दुसरा जो रिश्ता तोड़ने के लिए बहाना ढूंढते हैं…
चाहत, फिक्र, एहतराम, सादगी और वफा…
मेरी इन्हीं आदतों ने मेरा तमाशा बना दिया…
मोहब्बत के बाद मोहब्बत मुमकिन है…
मगर किसी को टूट के चाहना सिर्फ एक बार होता है…
इक शख्स पास रह कर भी समझा नहीं मुझे…
इस बात का अफसोस है शिकवा नहीं मुझे…
यूं तो ढलती रही साल दर साल उम्र अपनी…
इक इश्क ही है जिसने अब तक जवान रखा है…
जोर जबरदस्ती से चलता नहीं ताल्लुक किसी से…
परिंदे को कभी पिंजरे से मोहब्बत नहीं होती…
बेस्ट हिंदी शायरी
जो मेरे लिए खुदा से रोज मांगती मन्नत है…
वो कोई और नही मेरी माँ के रूप में एक जन्नत है…
वो वक्त पर हिसाब मांग लेती अगर…
आज इतने गमों का मैं मालिक नहीं होता…
रिश्ते निभाने के लिए अगर नीयत साफ…
और भावना सच्ची हो तो…
मुट्ठी भर शिकायतों से उनमें दरारें नहीं पड़ सकती…
तवायफ से वजह पूछी क्यों जिस्म फरोशी करती हो…
बोली मोहब्बत पे यकीन करके घर से भागी थी…
अगर मिलती चिरागों से रोशनी…
तो चांद की चाहत किसे होती…
काट सकते अकेले जिंदगी..
तो दोस्ती नाम की चीज ही ना होती…
एक और ईंट गिर गई दीवारे हयात से और…
नादान कह रहा है नया साल मुबारक…
Top 100 Hindi Shayari
दिल की नाजुक धड़कनों को…
मेरे दोस्त तुमने धड़कना सीखा दिया….
जब से मिली हैं तेरी दोस्ती…
दिल को गम में भी मुस्कुराना सीखा दिया…
लौ की नीयत बहक न जाए कहीं…
तुम चिराग होंठों से ना बुझाया करों…
इसे भी पढ़ें Pyar Bhari Shayari
जिंदगी भी आजकल जुदा जुदा सी लगती है…
साँस भी लूँ तो कमबख्त जख्मों को हवा लगती है…
तलाश कर मेरी कमी को अपने दिल में ऐ दोस्त…
दर्द हो तो समझ लेना की मोहब्बत अभी बाकी है…
कह दो उन्हें कि सारा वक़्त दे दो मुझे…
अब मेरा दिल नहीं लगता जरा जरा सी मुलाकातों से…
बिना रिश्ते के जो अजनबी अपने हो जाते हैं…
कभी-कभी खून के रिश्तों से बड़े हो जाते हैं…
हिंदी शायरी
यादें ही काफी हैं एक दूसरे में जिंदा रहने के लिए…
जरूरी तो नहीं कि हर प्यार करने वाली साथ ही रहे…
थोड़ा सा और निखर जाऊं यही मैंने ठानी है…
ऐ जिंदगी थोड़ा रुक अभी मैंने हार कहाँ मानी है…
100 Best हिंदी शायरी Hindi Shayari
के इस अच्छे Collection में से अगर आप Shayari के किसी Photo को Download करना चाहते हैं तो बस आपको उस Photo पर Click करना है और तुरंत HD Photo Download हो जायेगा फिर आप उसे आप अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं।
Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये सुविचार और बहुत सारे Shayari और Status Videos आपके लिए उपलब्ध कराया जाता है।
यहाँ Click करें → Telegram Channel